ETV Bharat / bharat

दीपावली के दौरान भक्तों ने साईं बाबा को अठारह करोड़ रुपये दान में दिए

दीपावली और छुट्टियों में शिरडी में साईं दर्शन के लिए आए भक्तों ने इस दौरान करीब 18 करोड़ रुपये का दान दिया. इसमें रुपये के अलावा सोना, चांदी और विदेशी मुद्रा भी शामिल है.

Devotees donated eighteen crore rupees to Sai Baba
भक्तों ने साईं बाबा को अठारह करोड़ रुपये दान में दिए
author img

By

Published : Nov 10, 2022, 5:53 PM IST

शिरडी (महाराष्ट्र) : साईं दर्शन के लिए हमेशा ही काफी संख्या में यहां पर श्रद्धालुओं आते हैं, लेकिन दीपावली और छुट्टियों में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में काफी इजाफा हो जाता है. इस साल भी 20 अक्टूबर से 5 नवंबर तक भक्तों की भारी उमड़ी. इस दौरान श्रद्धालुओं ने साईं बाबा को 17 करोड़ 77 लाख 53 हजार रुपये का दान किया.

इस संबंध में संस्थान की मुख्य कार्यकारी अधिकारी भाग्यश्री बनायत ने बताया कि पंद्रह दिनों में भक्तों ने करीब 18 करोड़ का दान किया. इसमें दक्षिणा पेटी में 3 करोड़ 11 लाख 79 हजार, दान काउंटर 7 करोड़ 54 लाख 45 हजार, ऑनलाइन दान 1 करोड़ 45 लाख 42 हजार, चेक, डीडी दान 3 करोड़ 3 लाख 55 हजार, मनीआर्डर के माध्यम से 7 लाख 28 हजार, डेबिट क्रेडिट कार्ड दान 1 करोड़ 84 लाख 22 हजार किया गया. इसके अलावा 39 लाख 53 हजार का सोना, 13345 रुपये की चांदी सहित 29 देशों की 24 लाख 80 हजार विदेशी मुद्रा दान में मिली.

शिरडी (महाराष्ट्र) : साईं दर्शन के लिए हमेशा ही काफी संख्या में यहां पर श्रद्धालुओं आते हैं, लेकिन दीपावली और छुट्टियों में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में काफी इजाफा हो जाता है. इस साल भी 20 अक्टूबर से 5 नवंबर तक भक्तों की भारी उमड़ी. इस दौरान श्रद्धालुओं ने साईं बाबा को 17 करोड़ 77 लाख 53 हजार रुपये का दान किया.

इस संबंध में संस्थान की मुख्य कार्यकारी अधिकारी भाग्यश्री बनायत ने बताया कि पंद्रह दिनों में भक्तों ने करीब 18 करोड़ का दान किया. इसमें दक्षिणा पेटी में 3 करोड़ 11 लाख 79 हजार, दान काउंटर 7 करोड़ 54 लाख 45 हजार, ऑनलाइन दान 1 करोड़ 45 लाख 42 हजार, चेक, डीडी दान 3 करोड़ 3 लाख 55 हजार, मनीआर्डर के माध्यम से 7 लाख 28 हजार, डेबिट क्रेडिट कार्ड दान 1 करोड़ 84 लाख 22 हजार किया गया. इसके अलावा 39 लाख 53 हजार का सोना, 13345 रुपये की चांदी सहित 29 देशों की 24 लाख 80 हजार विदेशी मुद्रा दान में मिली.

ये भी पढ़ें - साईं बाबा के प्रति ऐसी भक्ति, दान देने के लिए मंगलसूत्र बेच दी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.