ETV Bharat / bharat

दोहा जाने वाले विमान में तकनीकी खराबी, यात्रा टली

चेन्नई से दोहा जा रहे एक निजी विमान में उड़ान भरने की तैयारी के दौरान तकनीकी खराबी का पता चला, जिसके बाद विमान रनवे से वापस लौट गया. विमान में 139 यात्री सवार थे.

Doha Bound Carrier Suffers Technical Snag
दोहा जाने वाले विमान में तकनीकी खराबी
author img

By

Published : Dec 2, 2022, 6:01 PM IST

चेन्नई : चेन्नई से 139 यात्रियों को लेकर दोहा जा रहे एक निजी विमान में शुक्रवार तड़के उड़ान भरने की तैयारी के दौरान तकनीकी खराबी का पता चला, जिसके बाद विमान रनवे से वापस लौट गया. हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने कहा कि कतर एयरवेज का विमान रनवे पर उड़ान भरने की तैयारी कर रहा था, तभी गड़बड़ी का पता चला और पायलटों ने वापस लौटने की अनुमति मांगी.

उन्होंने बताया कि 139 यात्रियों को विमान से उतारा गया और शहर के होटलों में उनके ठहरने की व्यवस्था की गई. उन्होंने बताया कि तकनीकी समस्या का समाधान होने के बाद यात्रियों के गंतव्य के लिए आगे बढ़ने की संभावना है. विमान में चालक दल के पांच सदस्य सवार थे.

चेन्नई : चेन्नई से 139 यात्रियों को लेकर दोहा जा रहे एक निजी विमान में शुक्रवार तड़के उड़ान भरने की तैयारी के दौरान तकनीकी खराबी का पता चला, जिसके बाद विमान रनवे से वापस लौट गया. हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने कहा कि कतर एयरवेज का विमान रनवे पर उड़ान भरने की तैयारी कर रहा था, तभी गड़बड़ी का पता चला और पायलटों ने वापस लौटने की अनुमति मांगी.

उन्होंने बताया कि 139 यात्रियों को विमान से उतारा गया और शहर के होटलों में उनके ठहरने की व्यवस्था की गई. उन्होंने बताया कि तकनीकी समस्या का समाधान होने के बाद यात्रियों के गंतव्य के लिए आगे बढ़ने की संभावना है. विमान में चालक दल के पांच सदस्य सवार थे.

ये भी पढ़ें - विमान में वाईफाई सुविधा के लिए एयर एशिया ने शुगर बॉक्स के साथ किया करार

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.