ETV Bharat / bharat

मुरादाबाद में सिरफिरे पड़ोसी ने कुत्ते को पीट-पीटकर मार डाला, रिपोर्ट दर्ज

मुरादाबाद में सिरफिरे पड़ोसी ने कुत्ते को पीट-पीटकर मार डाला. पड़ोसी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 26, 2023, 3:08 PM IST

Updated : Apr 26, 2023, 4:08 PM IST

मुरादाबादः जिले में एक सिरफिरे युवक ने कुत्ते को कमरे में बंदकर बेहरमी से पीटा. इस पिटाई से कुत्ते की मौत हो गई. पड़ोसी वकील ने कुत्ते के साथ की गई बेहरमी की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामला नागफनी थाना क्षेत्र के शिवधाम कॉलोनी का है.

पड़ोसी अधिवक्ता ने यह आरोप लगाया.

मुरादाबाद के नागफनी थाना क्षेत्र के शिवधाम कॉलोनी में सिरफिरे युवक पिंटू सैनी की क्रूरता सामने आई है. पड़ोसी अधिवक्ता आरआर उपाध्याय का आरोप है कि इस सिरफिरे युवक ने कुत्ते को इतनी बुरी तरह से कमरे में बंद कर मारा कि उसकी मौत हो गई. उन्होंने जब कुत्ते की चीख सुनी तो उन्होंने पुलिस बुला ली. पुलिस के आने तक कुत्ता दम तोड़ चुका था. पुलिस ने पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11 और 429 के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

आरआर उपाध्याय के मुताबिक बीती 23 अप्रैल को रात करीब 10: 30 बजे पर अपने ऑफिस में बैठकर काम कर रहे थे. तभी कुत्ते के चीखने की आवाज आई. ऑफिस से बाहर निकलकर देखा तो पिंटू सैनी अपने मकान में कुत्ते को बंद करके डंडे से बुरी तरह से पीट रहा था. कुत्ते की चीख पुकार सुनकर आस पड़ोस के लोग भी एकत्र हो गए. लोगो ने जब उसको बाहर निकलने के लिए कहा तो आरोपी युवक दरवाजा खोलकर मौके से भाग गया. जब मकान के अंदर जाकर देखा तो नजर आया कि कुत्ते को रस्सी में बांधकर बुरी तरह से मारा गया था. कुत्ते का पैर टूट गया था और उसके सिर पर गहरी चोट आई थी. इस वजह से उसकी मौत हो गई.

इस बारे में एसपी क्राइम सुभाष चंद्र गंगवार का कहना है कि नागफनी थाना क्षेत्र में एक युवक द्वारा कुत्ते को मारने का मामला सामने आया है. उसके विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्यवाही कर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. आगे की वैधानिक कार्यवाही की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः Atiq Ashraf Murder Case : अशरफ और आतंकी कनेक्शन वाले जीशान के संबंधों की हो सकती है जांच

मुरादाबादः जिले में एक सिरफिरे युवक ने कुत्ते को कमरे में बंदकर बेहरमी से पीटा. इस पिटाई से कुत्ते की मौत हो गई. पड़ोसी वकील ने कुत्ते के साथ की गई बेहरमी की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामला नागफनी थाना क्षेत्र के शिवधाम कॉलोनी का है.

पड़ोसी अधिवक्ता ने यह आरोप लगाया.

मुरादाबाद के नागफनी थाना क्षेत्र के शिवधाम कॉलोनी में सिरफिरे युवक पिंटू सैनी की क्रूरता सामने आई है. पड़ोसी अधिवक्ता आरआर उपाध्याय का आरोप है कि इस सिरफिरे युवक ने कुत्ते को इतनी बुरी तरह से कमरे में बंद कर मारा कि उसकी मौत हो गई. उन्होंने जब कुत्ते की चीख सुनी तो उन्होंने पुलिस बुला ली. पुलिस के आने तक कुत्ता दम तोड़ चुका था. पुलिस ने पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11 और 429 के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

आरआर उपाध्याय के मुताबिक बीती 23 अप्रैल को रात करीब 10: 30 बजे पर अपने ऑफिस में बैठकर काम कर रहे थे. तभी कुत्ते के चीखने की आवाज आई. ऑफिस से बाहर निकलकर देखा तो पिंटू सैनी अपने मकान में कुत्ते को बंद करके डंडे से बुरी तरह से पीट रहा था. कुत्ते की चीख पुकार सुनकर आस पड़ोस के लोग भी एकत्र हो गए. लोगो ने जब उसको बाहर निकलने के लिए कहा तो आरोपी युवक दरवाजा खोलकर मौके से भाग गया. जब मकान के अंदर जाकर देखा तो नजर आया कि कुत्ते को रस्सी में बांधकर बुरी तरह से मारा गया था. कुत्ते का पैर टूट गया था और उसके सिर पर गहरी चोट आई थी. इस वजह से उसकी मौत हो गई.

इस बारे में एसपी क्राइम सुभाष चंद्र गंगवार का कहना है कि नागफनी थाना क्षेत्र में एक युवक द्वारा कुत्ते को मारने का मामला सामने आया है. उसके विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्यवाही कर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. आगे की वैधानिक कार्यवाही की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः Atiq Ashraf Murder Case : अशरफ और आतंकी कनेक्शन वाले जीशान के संबंधों की हो सकती है जांच

Last Updated : Apr 26, 2023, 4:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.