नई दिल्ली: डॉक्टर्स न सिर्फ मरीजों का इलाज करते हैं, बल्कि समय-समय पर हर किसी को स्वस्थ रहने की भी सलाह देते हैं. ऐसे में इस साल कोरोना काल में डॉक्टर्स ने अहम भूमिका निभाई. जहां वह घर से दूर सिर्फ अस्पतालों में ही मिले.
वहीं, यह दीपावली उन लोगों के लिए ज्यादा खास होने वाली है, क्योंकि कई डॉक्टर्स ऐसे हैं जो काफी लंबे समय के बाद अपने परिवार से मिलने वाले हैं. लेकिन दिल्ली के सफरजंग अस्पताल में डॉक्टर इस बार दीपावली नहीं मनाएंगे. क्योंकि कुछ डॉक्टर कोरोना की चपेट में आ गए हैं, तो वहीं कुछ ऐसे हैं जिनकी ड्यूटी कोरोना पेशेंट्स के लिए लगाई गई है.
पढ़ें-कोविड वैक्सीन से पहले आ सकती है हर्ड इम्युनिटी : एम्स के निदेशक
इस बारे में सफरजंग अस्पताल के डॉक्टर आशु ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि आम लोगों की सेवा करना उनकी पहली ड्यूटी है. जिसकी वजह से वे इस साल दीपावली नहीं मनाएंगे. उन्होंने कहा कि वे अगले साल दीपावली धूमधाम से मनाएंगे.