लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी में कुत्ते को मलमूत्र कराए जाने पर मना किए जाने से नाराज मालिक ने पहले तो पड़ोसी की पिटाई की और जब इससे भी मन नहीं भरा तो अपने कुत्ते से कटवाया. पड़ोसियों ने किसी तरह पीड़ित को कुत्ते के चुंगल से बचाया. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
थाना गुडंबा थाना क्षेत्र के जानकीपुरम में रहने वाले डॉक्टर जेके शाह ने बताया कि गुरुवार को सुबह जब वह घर से बाहर निकले तो देखा कि उनके पड़ोसी राकेश सोनकर अपने कुत्ते को मलमूत्र करवा रहा है. इस पर उन्होंने आपत्ति जाहिर की. शाह के मुताबिक विरोध करने पर राकेश सोनकर गाली गलौज पर उतर आए. यही नहीं हाथ में लिए डंडे से पिटाई शुरू कर दी, जिससे सिर पर काफी चोटें आ गईं. पीड़ित ने बताया कि इस दौरान कुत्ते ने हमला कर दिया. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.
एसीपी गाजीपुर विजय राज सिंह (ACP Ghazipur Vijay Raj Singh) ने बताया कि पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिस कुत्ते व मालिक की तलाश कर रही है. घटना के बाद से आरोपी कुत्ते को लेकर फरार है.
यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश में ठंड बढ़ी, पारा गिरकर 7.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा