अमरावती : आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में एक महिला से उसके पति के शव का पोस्टमार्टम करने के लिए रिश्वत की मांग की गई. महिला के मजदूर पति ने आत्महत्या कर ली थी. शव को नेल्लोर के उदयगिरि सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया. इस दौरान सरकारी डॉक्टर ने पति को खोने के गम में डूबी महिला से पैसे की मांग की और कहा कि बिना पैसे के शव का पोस्टमार्टम नहीं होगा. इससे आहत महिला ने मीडिया के सामने इसका खुलासा किया.
मिली जानकारी के अनुसार, एक व्यक्ति गांव से काम की तलाश में शहर आया था. उसे एक जगह काम मिल गया. वह मालिक के यहां कुछ दिनों से काम रहा था, लेकिन मालिक मजदूरी का भुगतान नहीं कर रहा था. व्यक्ति के लिए परिवार का भरण-पोषण करना मुश्किल हो गया था. पैसे नहीं मिलने से वह अत्यधिक दबाव में था. उसने मालिक से मजदूरी के पैसे पाने के लिए हरसंभव कोशिश की, लेकिन मालिक ने पैसे नहीं दिए. इससे उदास व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली.
पति को खोने के गम में डूबी महिला को तब और बड़ा झटका लगा, जब उदयगिरि सरकारी अस्पताल के डॉक्टर ने शव के पोस्टमार्टम के लिए रिश्वत मांगी. इस दौरान महिला ने डॉक्टर के सामने हाथ जोड़ कर कहा कि उसके पास एक पैसा भी नहीं है. उसने डॉक्टर से अपने पति के शव का पोस्टमार्टम कराने की गुहार लगाई, लेकिन डॉक्टर को महिला पर कोई तरस नहीं आया और उसने पोस्टमार्टम के लिए 16 हजार रुपये की मांग की. फोन के जरिए भुगतान करने की बात कहकर उसने महिला को नंबर दे दिया. इसके बाद भी पीड़ित महिला रिश्वतखोर डॉक्टर के सामने गिड़गिड़ाती रही. बाद में हताश महिला ने आखिरकार डॉक्टर के बारे में वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत की. फिलहाल वरिष्ठ अधिकारी पूरे मामले की जांच कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- इंस्टाग्राम पर दोस्त बनकर घर से उड़ाए लाखों के गहने-नकदी