कानपुर: वैसे तो अक्सर ही डीएम और एसपी सहित अन्य अफसरों के सामने जनसुनवाई के तमाम मामले आते हैं. हालांकि, कानपुर देहात की डीएम नेहा जैन अचानक तब भावुक हो गईं, जब भोगनीपुर तहसील व धौकलपुर गांव निवासी 77 वर्षीय कुसुम सिंह ने उन्हें अपना प्रार्थना पत्र सौंपा. पत्र की शुरुआत में लिखा था- मेरी प्रिय डीएम बिटिया को...मेरा बहुत-बहुत प्यार एवं आशीर्वाद व ढेरों शुभकामनाएं... इतना पढ़ते ही डीएम नेहा जैन ने अपने अधीनस्थ अफसरों को बुलाया और कुसुम सिंह को इत्मीनान से बैठाने के लिए कहा. फिर क्या था, डीएम ने अपने जिलाधिकारी वाला अंदाज साइड में रखते हुए एक बेटी की तरह ही अपनी मां की गुहार सुनी. कुसुम सिंह ने उन्हें बताया कि उनकी जमीन की कुछ समस्या है, जिसका वह समाधान चाहती हैं. डीएम ने कुसुम सिंह को अपने सरकारी वाहन से एसडीएम के पास भेजा और तत्काल समस्या के निस्तारण के आदेश दिए. इस मामले की चर्चा सोशल मीडिया पर जमकर हो रही है. डीएम को कुसुम सिंह की ओर से जो प्रार्थना पत्र सौंपा गया, उसकी प्रति भी खूब वायरल है.
सोचा राहे देर हो जाई, तो कुछ रोटियां रख ली थीं
डीएम नेहा जैन ने जब कुसुम सिंह से पूछा कि क्या आप कुछ खाएंगी तो कुसुम सिंह ने डीएम को अपना झोला दिखा दिया. उसमें एक टिफिन में कुछ रोटियां रखीं थीं और पानी की बोतल भी थी. डीएम नेहा जैन से कुसुम सिंह ने कहा कि वह रोटियां इसलिए ले आई थीं, ताकि अगर जनसुनवाई के दौरान देर हो जाए तो वह कुछ खा लें. वहीं, जब डीएम ने किसी अन्य तरह की मदद के लिए बात की तो कुसुम सिंह ने कहा कि वह केवल अपनी जमीन की समस्या का हल चाहतीं हैं.
यह भी पढ़ें: 83 साल की महिला के चेहरे की हड्डी में था ट्यूमर, डाॅक्टरों ने ऑपरेशन कर दिया नया जीवनदान