ETV Bharat / bharat

विदेशों में भी दीपावली को मनाने की है परंपरा, कुछ देशों में खास और कई देशों में अलग

ईटीवी भारत के जरिए आज हम आपको बताने की कोशिश कर रहे हैं कि किन देशों में दीपावली (Diwali Celebration in Different Countries) को खास तरीके से मनाया जाता है.

Diwali Celebration in Foreign Countries  by NRIs
विदेशों में दीपावली
author img

By

Published : Oct 17, 2022, 5:18 PM IST

हमारे देश में मनाया जाने वाले प्रकाश पर्व दीपावली मनाने की परंपरा धीरे धीरे विदेशों तक पहुंच चुका है. दीप पर्व अब केवल हिंदू या हिंदुस्तान तक ही सीमित नहीं है, बल्कि धीरे धीरे दुनिया के कई हिस्सों में हर्षोउल्ला के साथ मनाया जाने लगा है. दुनिया में कई ऐसे देश हैं, जहां इस रोशनी के त्योहार में शामिल होते हैं.

ईटीवी भारत के जरिए आज हम आपको बताने की कोशिश कर रहे हैं कि किन देशों में दीपावली को खास तरीके से मनाया जाता है. आमतौर पर देखा जाता है कि भारते के कई पड़ोसी देश श्रीलंका, म्यामांर, थाईलैंड, मलेशिया, सिंगापुर, इंडोनेशिया, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, फिजी, मॉरीशस, केन्या, तंजानिया, दक्षिण अफ्रीका, गुयाना, सूरीनाम, त्रिनिदाद और टोबैगो, नीदरलैंड्स, कनाडा, ब्रिटेन और अमेरिका में दीपावली धूमधाम से मनाई जाती है. इसके अलावा कई देशों में दिवाली की तरह ही एक खास तरीके का फायर फेस्टिवल मनाया जाता है, जिसमें लोग आतिशबाजी करते हैं और अपने तरीके से जश्न मनाते हैं. इन देशों में अलग-अलग नामों से मशहूर इन त्योहारों को मनाने के पीछे भी अलग तरह की मान्यताएं हैं. कई जगह कुछ खास रस्में भी निभायी जाती हैं...

Diwali Celebration in Foreign Countries  by NRIs
दीपावली पर आतिशबाजी

ग्रेट ब्रिटेन में दीपावली (Diwali in Great Britain)
अगर देखा जाय तो जिस तरह भारत में पूरे जोश और उत्‍साह के साथ दीवाली मनाई जाती है, ठीक उसी तरह लंदन में भी दीवाली पर भव्य तरीके से आयोजन किए जाते हैं. इस त्‍योहार अंग्रेज भी काफी पसंद करते हैं. कहा जाता है कि भारत के बाद इंग्‍लैंड में ही इसे सबसे ज्‍यादा धूमधाम से मनाया जाता है. दीपावली पर लंदन वालों का उत्साह देखने को मिलता है. इस दिन लंदन को दुल्‍हन की तरह सजाया जाता है.

इसके अलावा ब्रिटेन के जंगलों से घिरे खूबसूरत शहर लेस्टर में भी रहने वाले हिंदू , जैन और सिख समुदाय तो दीपावली को काफी धूमधाम से मनाते हैं. उनको देखकर यहां रहने वाले दूसरे धर्म के लोग भी इसमें शामिल होकर सेलिब्रेट करते हैं और इसका आनंद उठाते हैं. हमारे देश की ही तरह दीपावली के दिन लोग पार्कों में और बड़े रास्तों पर समूह में एकत्रित होकर जमकर पटाखे फोड़ते हैं. इसके अलावा वहां भी लोग अपने परिचितों व पड़ोसियों को मिठाइयां व उपहार बांटते हैं.

Diwali Celebration in Foreign Countries  by NRIs
दीपावली पर आतिशबाजी

जापान में दीपावली (Diwali in Japan)
दीपावली की ही तरह जापान में भी ओनियो फेयर फेस्टिवल खूब धूम-धाम से मनाया जाता है. यह त्योहार हर साल लगभग जनवरी के महीने में मनाया जाता है. ओनियो फेस्टिवल जापान का सबसे पुराने त्योहारों में से एक है. यहां पर फुकुओका में दीपावली जैसा प्रकाशमयी त्योहार धूमधाम से मनाने की भी परंपरा है. इस दौरान 6 मशालें जलाई जाती हैं, जो कि आपदा को खत्म करने के प्रतीक के रूप में होती हैं. इसमें आग की बत्ती को मंदिर से निकाल कर दूसरे जगह तक ले जाने की परंपरा है. जापानी लोग खास तरह के सफेद कपड़े पहनते हैं और टॉर्च को घुमाते हैं. इसके अलावा वह आग से कई तरह के हैरतअंगेज करतब भी दिखाते हैं. इसे जापान का बड़ा व शुभ फेस्टिवल माना जाता है.

फ्लोरिडा में दीपावली (Diwali in Florida)
फ्लोरिडा के अल्टूना शहर में हर साल 31 अक्टूबर से 1 नवंबर मनने वाला ‘सैमहेन’ फेस्टिवल बहुत शानदार तरीके से आयोजित किया जाता है. इसके देखने के लिए लोग दूर दूर से आते हैं. भूतों के सम्मान में आयोजित इस त्योहार के दौरान एक खास किस्म की बोन फायर जलाई जाती है. मनोरंजन और अलग-अलग थीम्स पर आयोजित होने वाले इस त्योहार को देखने के लिए दूसरे देशों से लोग आते हैं. इस दौरान ये लोग कई तरह के हैरतअंगेज कारनामे भी लोगों को दिखाते हैं, जिसका स्थानीय लोगों के साथ साथ बाहरी लोग जमकर लुत्फ उठाते हैं.

इसे भी पढ़ें : देश के अलग अलग राज्यों में भी मनायी जाती है दीपावली, जानिए कितनी अलग व कितनी खास

थाइलैंड में दीपावली (Diwali in Thailland)
थाइलैंड में दीपावली को लाम क्रियोंघ के नाम से मनाने की परंपरा है. इन दिन यहां के लोग केले की पत्तियों से बने दीपक और धूप को रात में जलाकर अपनी धार्मिक मान्यता के हिसाब से पूजा पाठ करते हैं. इस दौरान वह पैसे भी वहां पर रखते हैं. फिर वह जलते हुए इस दीप को नदी के पानी में बहा दिया करते हैं.

नेपाल में दीपावली (Diwali in Nepal)
दीपावली पर नेपाल में तिहार फेस्टिवल मनाया जाता है, जिसमें जिसमें कुत्तों की पूजा की जाती है. हिंदू समुदाय के लोग पांच दिन के इस फेस्टिवल में एक दिन जानवरों की पूजा करते हैं. यहां पर खास तौर पर कुत्ते की पूजा होती है. बहुत से लोग इस मौके पर कौवे और गाय की भी पूजा किया करते हैं. नेपाली हिंदुओं का यह फेस्टिवल धरती पर रह रहे सभी प्राणियों के परस्पर संबंधों को याद करने का एक तरीका माना गया है. सभ्यता के प्रारंभ से इंसान और जानवरों के बीच की दोस्ती को बरकरार रखने और दोनों के संबंधों व उपयोगिता को कायम रखने के लिए कई देशों में खास तौर से त्यौहार मनाए जाते हैं.

इसे भी पढ़ें : क्यों मनाते हैं दीपावली, यह हैं हमारे पौराणिक व धार्मिक प्रसंग व प्रमुख कारण

Diwali Celebration in Foreign Countries  by NRIs
दीपावली पर सजाते हैं रंगोली और जलाते हैं दीप

सिंगापुर में दीपावली (Diwali in Singapore)
सिंगापुर में कई सारे देश के लोग मिलकर दीपावली फेस्टिवल मनाते हैं. इसके लिए स्पेशल बसों पर रंगोली के ट्रेडिशनल डिजाइन बनाए जाते हैं, जो देखने में बहुत खूबसूरत होते हैं. सिंगापुर की दिवाली की तस्वीरें देख ऐसा लगता है, जैसे वह भारत के जैसा है. यहां भी लोग मिठाइयों के आदान प्रदान व आतिशबाजी का लुत्फ उठाते हैं.

Diwali Celebration in Foreign Countries  by NRIs
दीपावली पर दीपों की शानदार सज्जा

अमेरिका में दीपावली (Diwali in USA)
अमेरिका के कई शहरों में भी अप्रवासी भारतीयों के द्वारा यह त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है. पिछले कई सालों से वहां के राष्ट्रपति भी इसमें दिलचस्पी लेते हैं. अबकी बार भी राष्ट्रपति जो बाइडन 24 अक्टूबर को व्हाइट हाउस में दीपावली मनाने का एलान कर चुके हैं. वहीं पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने फ्लोरिडा स्थित मार-ए-लागो रिज़ॉर्ट में 21 अक्टूबर को यह त्योहार मनाने की योजना बना रखी है. बाइडन की भारतीय अमेरिकी समुदाय के प्रतिष्ठित सदस्यों और उनके प्रशासन के सदस्यों के साथ दीपावली मनाने की योजना है तो वहीं प्रथम महिला जिल बाइडन भी 24 अक्टूबर को व्हाइट हाउस में होने वाले इस उत्सव में शामिल होने का ऐलान कर चुकी हैं.

इसे भी पढ़ें : ऐसे मनाया जाएगा दीपावली 2022 का महापर्व, जानिए धनतेरस से लेकर भाई दूज तक की अपडेट्स

कनाडा में दीपावली (Diwali in Canada)
कनाडा के न्यूफाउंड लैंड में 5 नवंबर को दीपावली की तरह एक जश्न मनाते हैं. यहां आतिशबाजी की खुशी के पीछे एक खास कारण बताया जाता है. कहा जाता है कि अंग्रेज एवं आयरिश लोग अच्छी जिंदगी की तलाश में इधर आए थे. इसी के कारण यह कनाडा बना और बसा है. इस दौरान बोनफायर का आयोजन करके मौजमस्ती करते हैं. यहां पर मस्ती का आलम यह है कि इसके पहले कई लोग अपने मकान और खिड़कियां भी उसी तरह रंग देते हैं, जैसे हमारे देश में दीपावली पर रंगते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

हमारे देश में मनाया जाने वाले प्रकाश पर्व दीपावली मनाने की परंपरा धीरे धीरे विदेशों तक पहुंच चुका है. दीप पर्व अब केवल हिंदू या हिंदुस्तान तक ही सीमित नहीं है, बल्कि धीरे धीरे दुनिया के कई हिस्सों में हर्षोउल्ला के साथ मनाया जाने लगा है. दुनिया में कई ऐसे देश हैं, जहां इस रोशनी के त्योहार में शामिल होते हैं.

ईटीवी भारत के जरिए आज हम आपको बताने की कोशिश कर रहे हैं कि किन देशों में दीपावली को खास तरीके से मनाया जाता है. आमतौर पर देखा जाता है कि भारते के कई पड़ोसी देश श्रीलंका, म्यामांर, थाईलैंड, मलेशिया, सिंगापुर, इंडोनेशिया, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, फिजी, मॉरीशस, केन्या, तंजानिया, दक्षिण अफ्रीका, गुयाना, सूरीनाम, त्रिनिदाद और टोबैगो, नीदरलैंड्स, कनाडा, ब्रिटेन और अमेरिका में दीपावली धूमधाम से मनाई जाती है. इसके अलावा कई देशों में दिवाली की तरह ही एक खास तरीके का फायर फेस्टिवल मनाया जाता है, जिसमें लोग आतिशबाजी करते हैं और अपने तरीके से जश्न मनाते हैं. इन देशों में अलग-अलग नामों से मशहूर इन त्योहारों को मनाने के पीछे भी अलग तरह की मान्यताएं हैं. कई जगह कुछ खास रस्में भी निभायी जाती हैं...

Diwali Celebration in Foreign Countries  by NRIs
दीपावली पर आतिशबाजी

ग्रेट ब्रिटेन में दीपावली (Diwali in Great Britain)
अगर देखा जाय तो जिस तरह भारत में पूरे जोश और उत्‍साह के साथ दीवाली मनाई जाती है, ठीक उसी तरह लंदन में भी दीवाली पर भव्य तरीके से आयोजन किए जाते हैं. इस त्‍योहार अंग्रेज भी काफी पसंद करते हैं. कहा जाता है कि भारत के बाद इंग्‍लैंड में ही इसे सबसे ज्‍यादा धूमधाम से मनाया जाता है. दीपावली पर लंदन वालों का उत्साह देखने को मिलता है. इस दिन लंदन को दुल्‍हन की तरह सजाया जाता है.

इसके अलावा ब्रिटेन के जंगलों से घिरे खूबसूरत शहर लेस्टर में भी रहने वाले हिंदू , जैन और सिख समुदाय तो दीपावली को काफी धूमधाम से मनाते हैं. उनको देखकर यहां रहने वाले दूसरे धर्म के लोग भी इसमें शामिल होकर सेलिब्रेट करते हैं और इसका आनंद उठाते हैं. हमारे देश की ही तरह दीपावली के दिन लोग पार्कों में और बड़े रास्तों पर समूह में एकत्रित होकर जमकर पटाखे फोड़ते हैं. इसके अलावा वहां भी लोग अपने परिचितों व पड़ोसियों को मिठाइयां व उपहार बांटते हैं.

Diwali Celebration in Foreign Countries  by NRIs
दीपावली पर आतिशबाजी

जापान में दीपावली (Diwali in Japan)
दीपावली की ही तरह जापान में भी ओनियो फेयर फेस्टिवल खूब धूम-धाम से मनाया जाता है. यह त्योहार हर साल लगभग जनवरी के महीने में मनाया जाता है. ओनियो फेस्टिवल जापान का सबसे पुराने त्योहारों में से एक है. यहां पर फुकुओका में दीपावली जैसा प्रकाशमयी त्योहार धूमधाम से मनाने की भी परंपरा है. इस दौरान 6 मशालें जलाई जाती हैं, जो कि आपदा को खत्म करने के प्रतीक के रूप में होती हैं. इसमें आग की बत्ती को मंदिर से निकाल कर दूसरे जगह तक ले जाने की परंपरा है. जापानी लोग खास तरह के सफेद कपड़े पहनते हैं और टॉर्च को घुमाते हैं. इसके अलावा वह आग से कई तरह के हैरतअंगेज करतब भी दिखाते हैं. इसे जापान का बड़ा व शुभ फेस्टिवल माना जाता है.

फ्लोरिडा में दीपावली (Diwali in Florida)
फ्लोरिडा के अल्टूना शहर में हर साल 31 अक्टूबर से 1 नवंबर मनने वाला ‘सैमहेन’ फेस्टिवल बहुत शानदार तरीके से आयोजित किया जाता है. इसके देखने के लिए लोग दूर दूर से आते हैं. भूतों के सम्मान में आयोजित इस त्योहार के दौरान एक खास किस्म की बोन फायर जलाई जाती है. मनोरंजन और अलग-अलग थीम्स पर आयोजित होने वाले इस त्योहार को देखने के लिए दूसरे देशों से लोग आते हैं. इस दौरान ये लोग कई तरह के हैरतअंगेज कारनामे भी लोगों को दिखाते हैं, जिसका स्थानीय लोगों के साथ साथ बाहरी लोग जमकर लुत्फ उठाते हैं.

इसे भी पढ़ें : देश के अलग अलग राज्यों में भी मनायी जाती है दीपावली, जानिए कितनी अलग व कितनी खास

थाइलैंड में दीपावली (Diwali in Thailland)
थाइलैंड में दीपावली को लाम क्रियोंघ के नाम से मनाने की परंपरा है. इन दिन यहां के लोग केले की पत्तियों से बने दीपक और धूप को रात में जलाकर अपनी धार्मिक मान्यता के हिसाब से पूजा पाठ करते हैं. इस दौरान वह पैसे भी वहां पर रखते हैं. फिर वह जलते हुए इस दीप को नदी के पानी में बहा दिया करते हैं.

नेपाल में दीपावली (Diwali in Nepal)
दीपावली पर नेपाल में तिहार फेस्टिवल मनाया जाता है, जिसमें जिसमें कुत्तों की पूजा की जाती है. हिंदू समुदाय के लोग पांच दिन के इस फेस्टिवल में एक दिन जानवरों की पूजा करते हैं. यहां पर खास तौर पर कुत्ते की पूजा होती है. बहुत से लोग इस मौके पर कौवे और गाय की भी पूजा किया करते हैं. नेपाली हिंदुओं का यह फेस्टिवल धरती पर रह रहे सभी प्राणियों के परस्पर संबंधों को याद करने का एक तरीका माना गया है. सभ्यता के प्रारंभ से इंसान और जानवरों के बीच की दोस्ती को बरकरार रखने और दोनों के संबंधों व उपयोगिता को कायम रखने के लिए कई देशों में खास तौर से त्यौहार मनाए जाते हैं.

इसे भी पढ़ें : क्यों मनाते हैं दीपावली, यह हैं हमारे पौराणिक व धार्मिक प्रसंग व प्रमुख कारण

Diwali Celebration in Foreign Countries  by NRIs
दीपावली पर सजाते हैं रंगोली और जलाते हैं दीप

सिंगापुर में दीपावली (Diwali in Singapore)
सिंगापुर में कई सारे देश के लोग मिलकर दीपावली फेस्टिवल मनाते हैं. इसके लिए स्पेशल बसों पर रंगोली के ट्रेडिशनल डिजाइन बनाए जाते हैं, जो देखने में बहुत खूबसूरत होते हैं. सिंगापुर की दिवाली की तस्वीरें देख ऐसा लगता है, जैसे वह भारत के जैसा है. यहां भी लोग मिठाइयों के आदान प्रदान व आतिशबाजी का लुत्फ उठाते हैं.

Diwali Celebration in Foreign Countries  by NRIs
दीपावली पर दीपों की शानदार सज्जा

अमेरिका में दीपावली (Diwali in USA)
अमेरिका के कई शहरों में भी अप्रवासी भारतीयों के द्वारा यह त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है. पिछले कई सालों से वहां के राष्ट्रपति भी इसमें दिलचस्पी लेते हैं. अबकी बार भी राष्ट्रपति जो बाइडन 24 अक्टूबर को व्हाइट हाउस में दीपावली मनाने का एलान कर चुके हैं. वहीं पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने फ्लोरिडा स्थित मार-ए-लागो रिज़ॉर्ट में 21 अक्टूबर को यह त्योहार मनाने की योजना बना रखी है. बाइडन की भारतीय अमेरिकी समुदाय के प्रतिष्ठित सदस्यों और उनके प्रशासन के सदस्यों के साथ दीपावली मनाने की योजना है तो वहीं प्रथम महिला जिल बाइडन भी 24 अक्टूबर को व्हाइट हाउस में होने वाले इस उत्सव में शामिल होने का ऐलान कर चुकी हैं.

इसे भी पढ़ें : ऐसे मनाया जाएगा दीपावली 2022 का महापर्व, जानिए धनतेरस से लेकर भाई दूज तक की अपडेट्स

कनाडा में दीपावली (Diwali in Canada)
कनाडा के न्यूफाउंड लैंड में 5 नवंबर को दीपावली की तरह एक जश्न मनाते हैं. यहां आतिशबाजी की खुशी के पीछे एक खास कारण बताया जाता है. कहा जाता है कि अंग्रेज एवं आयरिश लोग अच्छी जिंदगी की तलाश में इधर आए थे. इसी के कारण यह कनाडा बना और बसा है. इस दौरान बोनफायर का आयोजन करके मौजमस्ती करते हैं. यहां पर मस्ती का आलम यह है कि इसके पहले कई लोग अपने मकान और खिड़कियां भी उसी तरह रंग देते हैं, जैसे हमारे देश में दीपावली पर रंगते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.