ETV Bharat / bharat

Man commits self Immolation In Rajouri : राजौरी में बुजुर्ग ने किया आत्मदाह, पड़ोसी गिरफ्तार - जम्मू कश्मीर न्यूज

राजौरी के रहने वाले एक 70 वर्षीय व्यक्ति की गंभीर रूप से जलने के बाद मौत हो गई. परिवार और पड़ोसियों ने हत्या का आरोप लगाया है (Man commits self Immolation In Rajouri).

Man commits self Immolation In Rajouri
राजौरी में बुजुर्ग ने किया आत्मदाह
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 28, 2023, 9:48 PM IST

जम्मू : जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में एक व्यक्ति ने पड़ोसी के साथ लंबे समय से चल रहे जमीनी विवाद से परेशान होकर कथित तौर पर आत्मदाह कर लिया. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी.

एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना रविवार को पठानमोड़ा दस्सल गांव में हुई जहां सैन दास (70) नाम के एक व्यक्ति ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह कर लिया. आग में झुलसे व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

अधिकारी ने बताया कि राजौरी पुलिस थाने में आत्महत्या के लिए कथित तौर पर उकसाने का मामला दर्ज कर आरोपी पवन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सैन दास और उसके पड़ोसी पवन कुमार के बीच लंबे समय से जमीनी विवाद चल रहा था. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और भूमि से जुड़े कानून के अनुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है.

पुलिस ने बताया कि मृतक सैन दास किसी भी मंदिर का पुजारी नहीं था जैसा कि बताया जा रहा है. उन्होंने लोगों से आधारहीन बयानों पर ध्यान नहीं देने के लिए कहा.

वहीं, परिजनों का आरोप है कि सैन दास को जिंदा जला दिया गया. उन्होंने कहा कि मृतक का अपने पड़ोसियों से जमीन विवाद था और सुनियोजित साजिश के तहत उसकी हत्या की गई है.पुलिस ने बताया कि मौत का कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें

सीएम आवास के सामने आत्मदाह करने वाले युवक की मौत, बीजेपी विधायक पर लगाए थे गंभीर आरोप

(एक्स्ट्रा इनपुट एजेंसी)

जम्मू : जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में एक व्यक्ति ने पड़ोसी के साथ लंबे समय से चल रहे जमीनी विवाद से परेशान होकर कथित तौर पर आत्मदाह कर लिया. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी.

एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना रविवार को पठानमोड़ा दस्सल गांव में हुई जहां सैन दास (70) नाम के एक व्यक्ति ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह कर लिया. आग में झुलसे व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

अधिकारी ने बताया कि राजौरी पुलिस थाने में आत्महत्या के लिए कथित तौर पर उकसाने का मामला दर्ज कर आरोपी पवन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सैन दास और उसके पड़ोसी पवन कुमार के बीच लंबे समय से जमीनी विवाद चल रहा था. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और भूमि से जुड़े कानून के अनुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है.

पुलिस ने बताया कि मृतक सैन दास किसी भी मंदिर का पुजारी नहीं था जैसा कि बताया जा रहा है. उन्होंने लोगों से आधारहीन बयानों पर ध्यान नहीं देने के लिए कहा.

वहीं, परिजनों का आरोप है कि सैन दास को जिंदा जला दिया गया. उन्होंने कहा कि मृतक का अपने पड़ोसियों से जमीन विवाद था और सुनियोजित साजिश के तहत उसकी हत्या की गई है.पुलिस ने बताया कि मौत का कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें

सीएम आवास के सामने आत्मदाह करने वाले युवक की मौत, बीजेपी विधायक पर लगाए थे गंभीर आरोप

(एक्स्ट्रा इनपुट एजेंसी)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.