नई दिल्ली/गाजियाबाद: लंदन से पढ़ाई पूरी करके अपने घर गाजियाबाद लौटे युवक का शव घर में लटका हुआ मिला है. शुरुआती जांच में इसे सुसाइड का मामला माना जा रहा है. कविनगर की सोसाइटी में रहने वाले परिवार ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. अनिरुद्ध के भाई करणी सेना के जिलाध्यक्ष है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.
पढ़ें : करणी सेना ने हाथरस की घटना को बताया हॉरर किलिंग, राहुल-प्रियंका पर लगाए गंभीर आरोप
मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. लेकिन अनिरुद्ध से संबंधित सभी दस्तावेज देखे जा रहे हैं.