ETV Bharat / bharat

यूपी : निषाद पार्टी के नेता ने कार्यकर्ताओं को फिदायीन बनने की दे डाली नसीहत - डॉ. संजय कुमार निषाद मऊ में

यूपी के मऊ में निषाद पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय कुमार निषाद ने विवादित बयान दे डाला. उन्होंने कहा कि जैसे लोग फिदायीन बनकर समाज के लिए काम करते हैं. उसी तरह से कार्यकर्ताओं फिदायीन बनकर पार्टी के लिए काम करना है.

mau
mau
author img

By

Published : Jan 5, 2021, 1:01 PM IST

मऊ : निषाद पार्टी के जनाधार को बढ़ाने के लिए मऊ में मंगलवार को कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस दौरान अपनी जाति समाज और समुदाय के लोगों को समझाने के लिए निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद संजय कुमार निषाद ने विवादित बयान दे डाला. उन्होंने कहा कि अपने समाज को बचाने लिए मुस्लिम समुदाय के लोग जैसे फिदायीन बनकर काम करते हैं. उसी तरह से फिदायीन बनकर यहां सम्मेलन में आये हुए लोगों को पार्टी के लिए काम करना है.

कार्यकर्ताओं से मांगा चंदा
उन्होंने कहा कि अपनी पार्टी को मजबूत करने के लिए सभी लोग चंदा दें. प्रदेश में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बीजेपी के अपने सिंबल से चुनाव लड़ने की घोषणा करते ही प्रदेश की राजनीति में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है. प्रदेश की सभी छोटी-बड़ी पार्टियां चुनावी मैदान में ताल ठोकने की तैयारी करने में जुट गई हैं. निषाद पार्टी 13 जनवरी को गोरखपुर में संकल्प रैली का आयोजन कर रही है. जिसके लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय कुमार निषाद ने मऊ में आयोजित पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे थे.

संजय कुमार निषाद

यह भी पढ़ें-विधान परिषद चुनाव: स्वतंत्रदेव और योगी ने किया उम्मीदवारों के नामों पर मंथन

अखिलेश यादव पर भी दिया बयान
उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को जागरूक करने के दौरान विवादित बयान दे दिया, जिसे लेकर राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मचने की आशंका है. कार्यकर्ता सम्मेलन में जब डॉ. संजय कुमार निषाद से मीडिया ने उनके विवादित बयान पर सवाल किया, तो इस पर उन्होंने कहा कि यह तो जागरूकता लाने का काम किया है. वहीं, पूर्व सीएम अखिलेश यादव का बयान 'कोरोना वैक्सीन बीजेपी की वैक्सीन है' पर उन्होंने कहा कि यह तो उनका लड़कपन है.

मऊ : निषाद पार्टी के जनाधार को बढ़ाने के लिए मऊ में मंगलवार को कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस दौरान अपनी जाति समाज और समुदाय के लोगों को समझाने के लिए निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद संजय कुमार निषाद ने विवादित बयान दे डाला. उन्होंने कहा कि अपने समाज को बचाने लिए मुस्लिम समुदाय के लोग जैसे फिदायीन बनकर काम करते हैं. उसी तरह से फिदायीन बनकर यहां सम्मेलन में आये हुए लोगों को पार्टी के लिए काम करना है.

कार्यकर्ताओं से मांगा चंदा
उन्होंने कहा कि अपनी पार्टी को मजबूत करने के लिए सभी लोग चंदा दें. प्रदेश में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बीजेपी के अपने सिंबल से चुनाव लड़ने की घोषणा करते ही प्रदेश की राजनीति में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है. प्रदेश की सभी छोटी-बड़ी पार्टियां चुनावी मैदान में ताल ठोकने की तैयारी करने में जुट गई हैं. निषाद पार्टी 13 जनवरी को गोरखपुर में संकल्प रैली का आयोजन कर रही है. जिसके लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय कुमार निषाद ने मऊ में आयोजित पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे थे.

संजय कुमार निषाद

यह भी पढ़ें-विधान परिषद चुनाव: स्वतंत्रदेव और योगी ने किया उम्मीदवारों के नामों पर मंथन

अखिलेश यादव पर भी दिया बयान
उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को जागरूक करने के दौरान विवादित बयान दे दिया, जिसे लेकर राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मचने की आशंका है. कार्यकर्ता सम्मेलन में जब डॉ. संजय कुमार निषाद से मीडिया ने उनके विवादित बयान पर सवाल किया, तो इस पर उन्होंने कहा कि यह तो जागरूकता लाने का काम किया है. वहीं, पूर्व सीएम अखिलेश यादव का बयान 'कोरोना वैक्सीन बीजेपी की वैक्सीन है' पर उन्होंने कहा कि यह तो उनका लड़कपन है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.