ETV Bharat / bharat

कांग्रेस के कार्यक्रम में 'डर्टी डांस', विधायक रामलाल की बढ़ी मुश्किलें - Rajasthan Hindi News

एक ओर प्रदेश कांग्रेस हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की (Dirty dance in Congress program) तैयारी में जुटी है, ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में उन्हें इसका लाभ मिल सके. लेकिन एक वायरल वीडियो ने प्रदेश कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा दी है. जिसमें कांग्रेस के कार्यक्रम में युवतियां अश्लील डांस करते नजर आ रही है.

Dirty dance in Congress program, Congress Haath Se Haath Jodo Abhiyan
कांग्रेस के कार्यक्रम में डर्टी डांस.
author img

By

Published : Jan 22, 2023, 4:08 PM IST

कांग्रेस के कार्यक्रम में डर्टी डांस.

प्रतापगढ़. प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में कांग्रेस 'हाथ से हाथ जोड़ो' अभियान के जरिए जनता के बीच पार्टी की पकड़ को मजबूत बनाए रखने को लगातार तैयारियों में जुटी है, ताकि भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर एक बार फिर से जनता के बीच जाकर पार्टी के पक्ष में माहौल बनाया जा सके. इसी कड़ी में शनिवार को प्रतापगढ़ में विधानसभा के कार्यकर्ताओं के लिए एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें भारी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए.

यह कार्यक्रम प्रतापगढ़ के विधायक रामलाल मीणा के मनावला स्थित आवास पर आयोजित किया गया था, जिसे राज्य के कृषि विपणन मंत्री मुरारीलाल मीणा ने संबोधित किया. इस दौरान मंत्री ने कार्यकर्ताओं से संगठन को मजबूत बनाने की अपील की. वहीं, कार्यशाला के समापन के बाद देर शाम विधायक निवास पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इसे भी पढ़ें- Congress Crisis : बारां के इन विधायकों का भरत सिंह पर हमला, बताया 'जयचंद'

इस वीडियो को भाजपा की ओर से सोशल मीडिया पर डाला गया, जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर युवतियां अश्लील डांस करती नजर आईं. इस वाकया के बाद कांग्रेस विधायक रामलाल मीणा को भाजपा और अन्य लोगों की ओर से लगातार ट्रोल किया जा रहा है. साथ ही इस वायरल वीडियो ने विधायक मीणा को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है. भाजपा नगर अध्यक्ष रितेश सोमानी, सभापति व पूर्व पार्षद प्रह्लाद गुर्जर, पार्षद मनीष गुर्जर, जिला परिषद के नेता प्रतिपक्ष हेमंत मीणा, पंचायत समिति सदस्य व जिला मंत्री शांतिलाल मीणा सहित कई भाजपा पदाधिकारियों ने इस वायरल वीडियो को केंद्र कर विधायक पर जमकर निशाना साधा.

साथ ही कहा गया कि कांग्रेस जनता की आंखों में धूल झोंकने का काम कर रही है, लेकिन अब एक-एक कर कांग्रेस के नेताओं की हकीकत सामने आ रही है. कांग्रेस के बूथ लेवल कार्यकर्ता सम्मेलन से जिस तरह से अश्लील डांस के वीडियो सामने आए हैं, वो आगे पार्टी के लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है, क्योंकि विपक्षी पार्टियों किसी भी सूरत में इस मौकों को हाथ से जाने नहीं देना चाहती है. यही वजह है कि लगातार भाजपा की ओर से इस वीडियो को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है.

कांग्रेस के कार्यक्रम में डर्टी डांस.

प्रतापगढ़. प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में कांग्रेस 'हाथ से हाथ जोड़ो' अभियान के जरिए जनता के बीच पार्टी की पकड़ को मजबूत बनाए रखने को लगातार तैयारियों में जुटी है, ताकि भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर एक बार फिर से जनता के बीच जाकर पार्टी के पक्ष में माहौल बनाया जा सके. इसी कड़ी में शनिवार को प्रतापगढ़ में विधानसभा के कार्यकर्ताओं के लिए एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें भारी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए.

यह कार्यक्रम प्रतापगढ़ के विधायक रामलाल मीणा के मनावला स्थित आवास पर आयोजित किया गया था, जिसे राज्य के कृषि विपणन मंत्री मुरारीलाल मीणा ने संबोधित किया. इस दौरान मंत्री ने कार्यकर्ताओं से संगठन को मजबूत बनाने की अपील की. वहीं, कार्यशाला के समापन के बाद देर शाम विधायक निवास पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इसे भी पढ़ें- Congress Crisis : बारां के इन विधायकों का भरत सिंह पर हमला, बताया 'जयचंद'

इस वीडियो को भाजपा की ओर से सोशल मीडिया पर डाला गया, जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर युवतियां अश्लील डांस करती नजर आईं. इस वाकया के बाद कांग्रेस विधायक रामलाल मीणा को भाजपा और अन्य लोगों की ओर से लगातार ट्रोल किया जा रहा है. साथ ही इस वायरल वीडियो ने विधायक मीणा को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है. भाजपा नगर अध्यक्ष रितेश सोमानी, सभापति व पूर्व पार्षद प्रह्लाद गुर्जर, पार्षद मनीष गुर्जर, जिला परिषद के नेता प्रतिपक्ष हेमंत मीणा, पंचायत समिति सदस्य व जिला मंत्री शांतिलाल मीणा सहित कई भाजपा पदाधिकारियों ने इस वायरल वीडियो को केंद्र कर विधायक पर जमकर निशाना साधा.

साथ ही कहा गया कि कांग्रेस जनता की आंखों में धूल झोंकने का काम कर रही है, लेकिन अब एक-एक कर कांग्रेस के नेताओं की हकीकत सामने आ रही है. कांग्रेस के बूथ लेवल कार्यकर्ता सम्मेलन से जिस तरह से अश्लील डांस के वीडियो सामने आए हैं, वो आगे पार्टी के लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है, क्योंकि विपक्षी पार्टियों किसी भी सूरत में इस मौकों को हाथ से जाने नहीं देना चाहती है. यही वजह है कि लगातार भाजपा की ओर से इस वीडियो को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.