ETV Bharat / bharat

पड़ोसी से उधार का पैसा मांगने गए वृद्ध से मारपीट, आरोपी के बेटे ने की गंदी हरकत - dirty act with old man in agra

आगरा में एक वृद्ध के अपने पैसे का तगादा करने पर आरोपी के बेटे ने उसे अपमानित किया. जब वह पुलिस से शिकायत करने जा रहा था, तभी रास्त में आरोपी के बेटे ने उसे पकड़कर उसके साथ गंदी हरकत की.

आगरा
आगरा
author img

By

Published : May 11, 2023, 7:22 AM IST

आगरा: जिले में एक वृद्ध को पड़ोसी से उधार का पैसा वापस मांगना भारी पड़ गया. पड़ोसी ने पहले वृद्ध से घर में घुसकर मारपीट की. इसके बाद पुलिस से शिकायत करने जाते समय आरोपी के बेटे ने वृद्ध के मुंह पर पेशाब कर अपमानित किया. पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

थाना सदर बाजार में दर्ज एफआईआर के अनुसार, नगला करन सिंह नैनाना ब्राह्मण के रहने वाले 76 वर्षीय बुजुर्ग छत्तर सिंह कुशवाह 30 अप्रैल 2023 सुबह अपने पड़ोसी मूलचंद से 10 महीने पहले उधार दिए 14 हजार रुपये का तगादा करने गए थे. लेकिन, मूलचंद ने पैसे लौटाने से मना कर दिया. बुजुर्ग को आपराधिक मामलों में फंसाने की धमकी दी. जब छत्तर सिंह कुशवाह ने मूलचंद को इस बात की शिकायत पुलिस से करने की बात कही तो मूलचंद और उसके बेटे मुरारी ने वृद्ध के घर में घुसकर छत्तर सिंह कुशवाह से मारपीट की. मारपीट से आहत छत्तर सिंह जब आरोपियों की शिकायत करने घर से थाने के लिए निकला तो रास्ते में मूलचंद के बेटे मुरारी ने मिलट्री फार्म हाउस के करीब खेतों में बुजुर्ग को जबरन पकड़ लिया और धक्का देकर नीचे गिरा दिया. इसके बाद उनके मुंह पर पेशाब कर दी. मुरारी अपने पिता मूलचंद से उधारी के पैसे का तगादा करने की बात से छत्तर सिंह कुशवाह से नाराज था.

इस घटना से अपमानित छत्तर सिंह कुशवाह कई दिन से पुलिस के चक्कर काट रहे थे. लेकिन, पुलिस ने उनकी एक न सुनी. इसके बाद छत्तर सिंह कुशवाह ने पुलिस कमिश्नर डॉ प्रीतिंदर सिंह को अपनी आपबीती सुनाई. पुलिस कमिश्नर ने आरोपियों के विरुद्ध तत्काल मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया. इसके बाद 10 मई को आरोपियों के खिलाफ थाना सदर बाजार पुलिस ने धारा 406, 452, 323, 341 और 500 में मुकदमा दर्ज किया. थाना प्रभारी सदर बाजार नीरज कुमार शर्मा का कहना है कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है. आरोपी फरार हो गए हैं. उनकी तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है. आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: कानपुर में लोहा व्यापारी को बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में मारी गोली और सात लाख रुपये लूट ले गए

आगरा: जिले में एक वृद्ध को पड़ोसी से उधार का पैसा वापस मांगना भारी पड़ गया. पड़ोसी ने पहले वृद्ध से घर में घुसकर मारपीट की. इसके बाद पुलिस से शिकायत करने जाते समय आरोपी के बेटे ने वृद्ध के मुंह पर पेशाब कर अपमानित किया. पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

थाना सदर बाजार में दर्ज एफआईआर के अनुसार, नगला करन सिंह नैनाना ब्राह्मण के रहने वाले 76 वर्षीय बुजुर्ग छत्तर सिंह कुशवाह 30 अप्रैल 2023 सुबह अपने पड़ोसी मूलचंद से 10 महीने पहले उधार दिए 14 हजार रुपये का तगादा करने गए थे. लेकिन, मूलचंद ने पैसे लौटाने से मना कर दिया. बुजुर्ग को आपराधिक मामलों में फंसाने की धमकी दी. जब छत्तर सिंह कुशवाह ने मूलचंद को इस बात की शिकायत पुलिस से करने की बात कही तो मूलचंद और उसके बेटे मुरारी ने वृद्ध के घर में घुसकर छत्तर सिंह कुशवाह से मारपीट की. मारपीट से आहत छत्तर सिंह जब आरोपियों की शिकायत करने घर से थाने के लिए निकला तो रास्ते में मूलचंद के बेटे मुरारी ने मिलट्री फार्म हाउस के करीब खेतों में बुजुर्ग को जबरन पकड़ लिया और धक्का देकर नीचे गिरा दिया. इसके बाद उनके मुंह पर पेशाब कर दी. मुरारी अपने पिता मूलचंद से उधारी के पैसे का तगादा करने की बात से छत्तर सिंह कुशवाह से नाराज था.

इस घटना से अपमानित छत्तर सिंह कुशवाह कई दिन से पुलिस के चक्कर काट रहे थे. लेकिन, पुलिस ने उनकी एक न सुनी. इसके बाद छत्तर सिंह कुशवाह ने पुलिस कमिश्नर डॉ प्रीतिंदर सिंह को अपनी आपबीती सुनाई. पुलिस कमिश्नर ने आरोपियों के विरुद्ध तत्काल मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया. इसके बाद 10 मई को आरोपियों के खिलाफ थाना सदर बाजार पुलिस ने धारा 406, 452, 323, 341 और 500 में मुकदमा दर्ज किया. थाना प्रभारी सदर बाजार नीरज कुमार शर्मा का कहना है कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है. आरोपी फरार हो गए हैं. उनकी तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है. आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: कानपुर में लोहा व्यापारी को बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में मारी गोली और सात लाख रुपये लूट ले गए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.