ETV Bharat / bharat

DIPAM ने LIC के IPO के लिए सिरिल अमरचंद मंगलदास को कानूनी सलाहकार चुना - Cyril Amarchand Mangaldas

सरकार ने देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC के आगामी IPO के लिए सिरिल अमरचंद मंगलदास को कानूनी सलाहकार के रूप में चुना है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. पढ़ें पूरी खबर...

LIC
LIC
author img

By

Published : Sep 26, 2021, 5:32 PM IST

नई दिल्ली : सरकार ने देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC के आगामी आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (Initial public offering - IPO) के लिए सिरिल अमरचंद मंगलदास (Cyril Amarchand Mangaldas) को कानूनी सलाहकार के रूप में है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

चार विधि कंपनियों (Four law firms) - क्रॉफोर्ड बायले, सिरिल अमरचंद मंगलदास, लिंक लीगल और शार्दुल अमरचंद मंगलदास एंड कंपनी (Crawford Bayley, Cyril Amarchand Mangaldas, Link Legal and Shardul Amarchand Mangaldas & Co) ने 24 सितंबर को निवेश एवं लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (Department of Investment and Public Asset Management - DIPAM) के समक्ष प्रस्तुतीकरण दिया था.

इस प्रस्तुतीकरण के बाद सिरिल अमरचंद मंगलदास का चयन LIC के IPO के लिए कानूनी सलाहकार के रूप में किया गया है. दीपम ने इससे पहले कानूनी सलाहकार की नियुक्ति के लिए 16 जुलाई को अनुरोध प्रस्ताव (Request for proposal - RFP) निकाला था. बोली देनी की अंतिम तारीख छह अगस्त थी. हालांकि, उस समय RFP के लिए पर्याप्त प्रतिक्रिया नहीं मिली थी.

उसके बाद दो सितंबर को नया आरएफपी निकाला गया और बोली की अंतिम तिथि 16 सितंबर तय की गई. बोली देने वाली कंपनियों ने 24 सितंबर को दीपम के समक्ष प्रस्तुतीकरण दिया. देश के इतिहास के इस सबसे बड़े IPO के प्रबंधन के लिए 10 मर्चेंट बैंकरों का चयन पहले ही किया जा चुका है.

पढ़ें : गोल्डमैन सैश, जेपी मॉर्गन सहित 10 मर्चेंट बैंकर करेंगे LIC के IPO का प्रबंधन

सरकार का इरादा LIC को जनवरी-मार्च, 2022 की तिमाही तक सूचीबद्ध कराने का है. सरकार विदेशी निवेशकों को भी LIC में हिस्सेदारी के अधिग्रहण की अनुमति देन पर विचार कर रही है.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : सरकार ने देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC के आगामी आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (Initial public offering - IPO) के लिए सिरिल अमरचंद मंगलदास (Cyril Amarchand Mangaldas) को कानूनी सलाहकार के रूप में है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

चार विधि कंपनियों (Four law firms) - क्रॉफोर्ड बायले, सिरिल अमरचंद मंगलदास, लिंक लीगल और शार्दुल अमरचंद मंगलदास एंड कंपनी (Crawford Bayley, Cyril Amarchand Mangaldas, Link Legal and Shardul Amarchand Mangaldas & Co) ने 24 सितंबर को निवेश एवं लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (Department of Investment and Public Asset Management - DIPAM) के समक्ष प्रस्तुतीकरण दिया था.

इस प्रस्तुतीकरण के बाद सिरिल अमरचंद मंगलदास का चयन LIC के IPO के लिए कानूनी सलाहकार के रूप में किया गया है. दीपम ने इससे पहले कानूनी सलाहकार की नियुक्ति के लिए 16 जुलाई को अनुरोध प्रस्ताव (Request for proposal - RFP) निकाला था. बोली देनी की अंतिम तारीख छह अगस्त थी. हालांकि, उस समय RFP के लिए पर्याप्त प्रतिक्रिया नहीं मिली थी.

उसके बाद दो सितंबर को नया आरएफपी निकाला गया और बोली की अंतिम तिथि 16 सितंबर तय की गई. बोली देने वाली कंपनियों ने 24 सितंबर को दीपम के समक्ष प्रस्तुतीकरण दिया. देश के इतिहास के इस सबसे बड़े IPO के प्रबंधन के लिए 10 मर्चेंट बैंकरों का चयन पहले ही किया जा चुका है.

पढ़ें : गोल्डमैन सैश, जेपी मॉर्गन सहित 10 मर्चेंट बैंकर करेंगे LIC के IPO का प्रबंधन

सरकार का इरादा LIC को जनवरी-मार्च, 2022 की तिमाही तक सूचीबद्ध कराने का है. सरकार विदेशी निवेशकों को भी LIC में हिस्सेदारी के अधिग्रहण की अनुमति देन पर विचार कर रही है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.