नई दिल्ली : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार के निधन पर बुधवार को शोक जताते हुए कहा कि वह भारत के हृदय में हमेशा रहेंगे. कुमार का लंबी बीमारी के बाद बुधवार को मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया. वह 98 वर्ष के थे.
कोविंद ने ट्वीट किया, 'दिलीप कुमार उभरते भारत का इतिहास खुद में समेटे थे अभिनेता के आकर्षण ने सभी सीमाओं को पार किया और पूरे उपमहाद्वीप में उन्हें प्यार मिला. उनके निधन से एक युग का अंत हो गया. दिलीप साहब भारत के दिल में हमेशा जिंदा रहेंगे. उनके परिवार और असंख्य प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं.
दिलीप कुमार सिनेमाई लीजेंड थे : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार के निधन पर शोक व्यक्त किया. मोदी ने कहा कि दिलीप कुमार को 'सिनेमा के दिग्गज' के रूप में याद किया जाएगा और उनका निधन सांस्कृतिक जगत के लिए एक क्षति है.
ये भी पढ़ें : PM समेत दिग्गजों ने किया 'ट्रेजेडी किंग' को आखिरी सलाम
दिलीप कुमार ने बुधवार सुबह उम्र संबंधी बीमारी के चलते निधन हो गया. वह 98 वर्ष के थे. उनका निधन हिंदुजा अस्पताल हुआ. जहां उन्हें सांस लेने में तकलीफ के बाद भर्ती कराया गया था.