मुंबई : मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने गृह मंत्री अनिल देशमुख का इस्तीफा स्वीकार कर दिलीप वलसे पाटिल को नए गृह मंत्री का जिम्मा दिया है. वर्तमान में पाटिल महाराष्ट्र सरकार में आबकारी और श्रम विभाग का जिम्मा संभाल रहे थे. आबकारी और श्रम विभाग की जिम्मेदारी अजित पवार को दी गई है.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से ये जानकारी दी गई है.
बता दें कि इससे पहले महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को भेज दिया था.
इससे पहले बंबई उच्च न्यायालय ने मुंबई के पूर्व पुलिस प्रमुख परमबीर सिंह द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार और कदाचार के आरोपों पर सीबीआई को 15 दिनों के अंदर एक आरंभिक जांच पूरी करने का निर्देश दिया था.
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के वरिष्ठ मंत्री नवाब मलिक ने संवाददाताओं को बताया, 'देशमुख ने राकांपा प्रमुख शरद पवार को बताया है कि पद पर बने रहना ठीक नहीं होगा क्योंकि सीबीआई उनके खिलाफ आरोपों की जांच कर रही है.'
पाटिल का राजनीतिक सफर
दिलीप वलसे पाटिल पूर्व कांग्रेस विधायक और शरद पवार के दोस्त दत्तात्रय वालसे पाटिल के बेटे हैं. दिलीप पाटिल ने अपने करियर की शुरुआत शरद पवार के निजी सहायक के रूप में की थी.
दिलीप पाटिल महाराष्ट्र विधानसभा के छह बार के सदस्य रह चुके हैं. पाटिल उद्धव ठाकरे मंत्रिमंडल में आबकारी और श्रम विभाग के मंत्री का जिम्मा संभाल रहे थे.
1990 में उन्होंने अंबेगांव विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर पहला चुनाव लड़ा था, जिसमें जीत दर्ज की. 1999 में दिलीप वलसे पाटिल एनसीपी में शरद पवार के साथ आ गए. विलासराव देशमुख के मंत्रिमंडल में मंत्री बने.
उन्हें पॉवर और चिकित्सा शिक्षा का प्रभार दिया गया. उन्होंने वित्त और योजना मंत्रालय संभाला.
पढ़ें- देशमुख का इस्तीफा, दिलीप पाटिल होंगे महाराष्ट्र के नए गृह मंत्री!
2009 और 2014 के बीच महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर के रूप में भी जिम्मेदारी निभाई. इससे पहले पाटिल ने 1999 से 2009 तक कैबिनेट मंत्री के रूप में वित्त और योजना मंत्रालय, ऊर्जा मंत्रालय, उच्च और तकनीकी शिक्षा मंत्रालय और चिकित्सा शिक्षा मंत्रालय संभाला.