भोपाल : लखीमपुर खीरी मामले को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए किसानों की हत्या की जांच सुप्रीम कोर्ट के जज से करवाने की मांग की है. भोपाल में पत्रकारों से चर्चा करते हुए सिंह ने कहा कि किसान आंदोलन 10 महीने से चल रहा है. लेकिन मोदी जी अपनी जिद पर अड़े हैं.
'फासीवादी संगठन कमजोर होते हैं, तो हिंसा करते हैं'
पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर RSS पर हमला बोला है. उन्होंने आरएसएस को फासीवादी संगठन करार दिया है. दिग्विजय सिंह ने किसान आंदोलन का हवाला देते हुए कहा कि सरकार ने अब रणनीति बदल दी है. उनके नेता भड़काऊ भाषण दे रहे हैं. दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि आरएसएस जैसे संगठन हिंसा पर उतर आए हैं.
भोपाल में पत्रकारों से चर्चा करते हुए सिंह ने कहा कि किसान आंदोलन 10 महीने से चल रहा है, लेकिन मोदी जी अपनी जिद पर अड़े हैं. हरियाणा के सीएम डंडे उठाने की बात कर रहे हैं, तो केंद्रीय राज्य मंत्री कह रहे हैं कि सुधर जाओ,नहीं तो सुधार देंगे. दिग्विजय सिंह ने आगे कहा कि आरएसएस फासीवादी संगठन है. फासीवादी ताकतों का इतिहास हिंसा कर रहा है.
'किसान विरोधी हैं पीएम नरेन्द्र मोदी'
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि छोटी सी बात पर पीएम मोदी ट्वीट कर देते हैं, लेकिन किसानों के लिए उनकी तरफ से एक भी शब्द नहीं आया है. और ना ही अब तक उन्होंने इसके लिए कोई ट्वीट किया है. यह उनकी किसान विरोधी मानसिकता को दर्शाता है.
'प्रियंका गांधी को तुरंत रिहा करें'
दिग्विजय सिंह ने कहा कि बिना कारण प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) को गिरफ्तार किया हुआ है . उन्हें अवैधानिक रूप से रोका गया है. मैं सरकार से मांग करता हूं कि उन्हें तत्काल रिहा किया जाए और केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त किया जाए. इसके साथ ही उन्होंने हरियाणा के सीएम पर मुकदमा दायर करने की मांग की.दिग्विजय सिंह ने कहा कि किसान विरोधी कानूनों के खिलाफ हम खड़े रहेंगे. उन्होंने लखीमपुर खीरी में किसानों की हत्या की जांच सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज से करवाने की मांग की.
पढ़ें - प्रियंका गांधी गिरफ्तार, शांति भंग करने समेत कई धाराओं में FIR दर्ज
'बीजेपी के पास उम्मीदवार ही नहीं'
दिग्विजय सिंह ने कहा कि जोबट में बीजेपी के पास कैंडिडेट ही नहीं है.सुलोचना रावत को लेकर बीजेपी ने फिर यही साबित किया है. जोबट में भी उन्होंने यही किया. कांग्रेस की सरकार गिराने में भी उन्होंने कांग्रेस के ही विधायकों को खरीदा था. सिंह ने कहा की खंडवा लोकसभा सीट (Khandwa By Election) से अरुण यादव योग्य उम्मीदवार हैं. अगर वे तैयार होते तो वे हमारे उम्मीदवार होते. अब जिसे भी टिकट मिलेगा उसे उनका पूरा समर्थन रहेगा.