ETV Bharat / bharat

दिग्विजय सिंह बोले- भारत जोड़ो यात्रा का असर दिखने लगा, RSS Chief मस्जिद पहुंचे, अब PM मोदी भी टोपी पहनेंगे

author img

By

Published : Nov 15, 2022, 8:59 PM IST

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने मंगलवार को (Digvijay Singh said) कहा कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत (RSS chief Mohan Bhagwat) को मदरसे का दौरा करने के लिए मजबूर किया गया था. राहुल गांधी के नेतृत्व वाली 'भारत जोडो यात्रा' के प्रभाव के कारण संघ प्रमुख मस्जिद पहुंचे और जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टोपी पहनना शुरू कर देंगे. दिग्विजय सिंह ने दावा किया कि पीएम मोदी टोपी पहनते हैं. सऊदी अरब और अन्य देशों में मुसलमानों द्वारा पहनी जाने वाली टोपी का एक स्पष्ट संदर्भ का उल्लेख उन्होंने किया. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में दलितों व आदिवासियों पर अत्याचार की घटनाएं बढ़ी हैं.

effect of Bharat Jodo Yatra visible
भारत जोड़ो यात्रा का असर दिखने लगा

भोपाल। कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का असर दिखने लगा है. पीएम मोदी भी कुछ दिनों में टोपी पहनना शुरू कर देंगे. नरेंद्र मोदी ने सितंबर 2011 में अहमदाबाद में अपने सद्भावना उपवास के दौरान एक मुस्लिम मौलवी द्वारा दी गई टोपी को पहनने से इनकार कर दिया था, जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे. भागवत सितंबर में दिल्ली में एक मस्जिद और एक मदरसे (इस्लामी मदरसा) का दौरा किया और अखिल भारतीय इमाम संगठन के प्रमुख उमर अहमद इलियासी के साथ चर्चा की. उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दो महीने के भीतर संघ के एक वरिष्ठ नेता को कहना पड़ा कि देश के गरीब और गरीब होते जा रहे हैं और अमीर और अमीर होते जा रहे हैं. सिंह ने कहा, "आप देखेंगे कि जब यह यात्रा अपने अंतिम गंतव्य श्रीनगर तक पहुंचती है तो क्या होता है".

सिर्फ नौटंकी करती हैं बीजेपी : शाहडोल जिले में राज्य सरकार के 'जनजाति गौरव दिवस' कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के शामिल होने पर दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति समुदायों के लोगों के कल्याण के नाम पर केवल नौटंकी पर निर्भर है. हमें गर्व है कि द्रौपदी मुर्मू हमारे देश के राष्ट्रपति हैं. हमें उम्मीद है कि वह मध्य प्रदेश में आदिवासियों पर हो रहे अत्याचारों के बारे में बोलेंगी. राज्यसभा सांसद ने कहा कि अगर वह इस विषय पर नहीं बोलना चाहती हैं तो वह इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए हमारे प्रतिनिधिमंडल को कुछ समय दे सकती हैं.

दिग्विजय सिंह का बयान, बोले- ओवैसी और मोदी एक ही सिक्के के दो पहलू

कोविंद ने दलितों का क्या भला किया : दिग्विजय सिंह ने कहा कि इससे पहले अनुसूचित जाति के रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति बने थे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बताएं कि उनकी सरकार ने राष्ट्रपति कोविंद के कार्यकाल में देश के करोड़ों दलितों को क्या लाभ पहुंचाया. उन्होंने दोहराया कि केजरीवाल और ओवैसी जैसे लोग बीजेपी की बी टीम हैं. सिर्फ बीजेपी को फायदा पहुंचाने के लिए दूसरे दलों के वोट काटने के लिए ये दल चुनाव लड़ते हैं. (पीटीआई)

भोपाल। कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का असर दिखने लगा है. पीएम मोदी भी कुछ दिनों में टोपी पहनना शुरू कर देंगे. नरेंद्र मोदी ने सितंबर 2011 में अहमदाबाद में अपने सद्भावना उपवास के दौरान एक मुस्लिम मौलवी द्वारा दी गई टोपी को पहनने से इनकार कर दिया था, जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे. भागवत सितंबर में दिल्ली में एक मस्जिद और एक मदरसे (इस्लामी मदरसा) का दौरा किया और अखिल भारतीय इमाम संगठन के प्रमुख उमर अहमद इलियासी के साथ चर्चा की. उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दो महीने के भीतर संघ के एक वरिष्ठ नेता को कहना पड़ा कि देश के गरीब और गरीब होते जा रहे हैं और अमीर और अमीर होते जा रहे हैं. सिंह ने कहा, "आप देखेंगे कि जब यह यात्रा अपने अंतिम गंतव्य श्रीनगर तक पहुंचती है तो क्या होता है".

सिर्फ नौटंकी करती हैं बीजेपी : शाहडोल जिले में राज्य सरकार के 'जनजाति गौरव दिवस' कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के शामिल होने पर दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति समुदायों के लोगों के कल्याण के नाम पर केवल नौटंकी पर निर्भर है. हमें गर्व है कि द्रौपदी मुर्मू हमारे देश के राष्ट्रपति हैं. हमें उम्मीद है कि वह मध्य प्रदेश में आदिवासियों पर हो रहे अत्याचारों के बारे में बोलेंगी. राज्यसभा सांसद ने कहा कि अगर वह इस विषय पर नहीं बोलना चाहती हैं तो वह इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए हमारे प्रतिनिधिमंडल को कुछ समय दे सकती हैं.

दिग्विजय सिंह का बयान, बोले- ओवैसी और मोदी एक ही सिक्के के दो पहलू

कोविंद ने दलितों का क्या भला किया : दिग्विजय सिंह ने कहा कि इससे पहले अनुसूचित जाति के रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति बने थे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बताएं कि उनकी सरकार ने राष्ट्रपति कोविंद के कार्यकाल में देश के करोड़ों दलितों को क्या लाभ पहुंचाया. उन्होंने दोहराया कि केजरीवाल और ओवैसी जैसे लोग बीजेपी की बी टीम हैं. सिर्फ बीजेपी को फायदा पहुंचाने के लिए दूसरे दलों के वोट काटने के लिए ये दल चुनाव लड़ते हैं. (पीटीआई)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.