ETV Bharat / bharat

देश के तीन हवाईअड्डों पर शुरू हुई 'डिजियात्रा' प्रणाली, सिंधिया ने की शुरुआत - digiyatra system started at three airports

केंद्र सरकार द्वारा हवाई यात्रियों की सुविधा के लिए 'डिजियात्रा' प्रणाली की शुरुआत की है. इसके बारे में बताते हुए नगर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि यह प्रणाली यात्री के चेहरे की पहचान करेगी.

'Digiyatra' system started at three airports
तीन हवाईअड्डों पर शुरू हुई 'डिजियात्रा' प्रणाली
author img

By

Published : Dec 1, 2022, 8:47 PM IST

नई दिल्ली: हवाई यात्रियों को कागज-रहित प्रवेश की सुविधा देने वाली प्रणाली 'डिजियात्रा' गुरुवार को दिल्ली, बेंगलुरु तथा वाराणसी के हवाईअड्डों पर शुरू हो गई. इस प्रणाली में यात्रियों का चेहरा ही उनकी पहचान के तौर पर काम करेगा. नगर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसकी शुरुआत करते हुए कहा कि डिजिटल ढंग से चेहरे की पहचान कर हवाईअड्डे पर प्रवेश की सुविधा देने वाली 'डिजियात्रा' में यात्रियों से संबंधित आंकड़ों को विकेंद्रित ढंग से सुरक्षित रखा जाएगा.

अगले वर्ष मार्च तक हैदराबाद, पुणे, विजयवाड़ा और कोलकाता के हवाईअड्डों पर भी 'डिजियात्रा' का उपयोग शुरू किया जाएगा. यह सुविधा घरेलू उड़ानों से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए है और दिल्ली हवाईअड्डे के टर्मिनल-3 पर उपलब्ध है. सिंधिया ने यहां संवाददाताओं कहा कि 'डिजियात्रा' प्रणाली में आंकड़ों को कूटबद्ध रूप में विकेंद्रित तरीके से सुरक्षित रखा जाएगा. उन्होंने यह टिप्पणी यात्रियों के आंकड़ों में सेंधमारी और निजता से जुड़ी आशंकाओं के संदर्भ में की है.

उन्होंने कहा, 'पहले हमने एक केंद्रीकृत प्रणाली पर विचार किया जिसमें सारे आंकड़े हों, लेकिन फिर निजता, डेटा चोरी के विषयों पर ध्यान गया. इसलिए हमने विकेंद्रित प्रणाली को चुना जिसमें यात्रियों का विवरण होगा, जो कि प्रत्येक यात्री के मोबाइल फोन पर ही होगा.' उन्होंने कहा, 'आपके आंकड़ों को कूटबद्ध रूप में विकेंद्रित तरीके से सुरक्षित रखा जाएगा. आंकड़े यात्री के फोन में सुरक्षित होंगे और हवाईअड्डे पर साझा किया जाने वाला आंकड़ा यात्रा के 24 घंटे बाद ही हटा दिया जाएगा.'

इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए यात्रियों को 'डिजियात्रा' ऐप पर पंजीयन करवाना होगा और अपना विवरण देना होगा. इसमें आधार के जरिए सत्यापन होगा और यात्री को अपनी तस्वीर भी लेनी होगी. 'डिजियात्रा' एंड्रॉयड और आईओएस मंचों पर उपलब्ध है. हवाईअड्डे के ई-गेट पर यात्री को पहले बार-कोड वाला बोर्डिंग पास स्कैन करना होगा और फिर वहां लगी 'चेहरा पहचान' प्रणाली यात्री की पहचान और यात्रा दस्तावेज को सत्यापित करेगी.

पढ़ें: मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सर्वर डाउन, यात्रियों की चेकिंग हुई प्रभावित

इस प्रक्रिया के बाद यात्री ई-गेट के जरिये हवाईअड्डे के भीतर जा सकेगा. सुरक्षा जांच और विमान में चढ़ने के लिए यात्री को सामान्य प्रक्रिया का ही पालन करना होगा. सिंधिया ने कहा कि दुबई, सिंगापुर, अटलांटा और जापान के नारिता समेत विभिन्न अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डों पर यह डिजिटल पहचान प्रणाली लगी है, जिससे यात्रियों का समय बचता है.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली: हवाई यात्रियों को कागज-रहित प्रवेश की सुविधा देने वाली प्रणाली 'डिजियात्रा' गुरुवार को दिल्ली, बेंगलुरु तथा वाराणसी के हवाईअड्डों पर शुरू हो गई. इस प्रणाली में यात्रियों का चेहरा ही उनकी पहचान के तौर पर काम करेगा. नगर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसकी शुरुआत करते हुए कहा कि डिजिटल ढंग से चेहरे की पहचान कर हवाईअड्डे पर प्रवेश की सुविधा देने वाली 'डिजियात्रा' में यात्रियों से संबंधित आंकड़ों को विकेंद्रित ढंग से सुरक्षित रखा जाएगा.

अगले वर्ष मार्च तक हैदराबाद, पुणे, विजयवाड़ा और कोलकाता के हवाईअड्डों पर भी 'डिजियात्रा' का उपयोग शुरू किया जाएगा. यह सुविधा घरेलू उड़ानों से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए है और दिल्ली हवाईअड्डे के टर्मिनल-3 पर उपलब्ध है. सिंधिया ने यहां संवाददाताओं कहा कि 'डिजियात्रा' प्रणाली में आंकड़ों को कूटबद्ध रूप में विकेंद्रित तरीके से सुरक्षित रखा जाएगा. उन्होंने यह टिप्पणी यात्रियों के आंकड़ों में सेंधमारी और निजता से जुड़ी आशंकाओं के संदर्भ में की है.

उन्होंने कहा, 'पहले हमने एक केंद्रीकृत प्रणाली पर विचार किया जिसमें सारे आंकड़े हों, लेकिन फिर निजता, डेटा चोरी के विषयों पर ध्यान गया. इसलिए हमने विकेंद्रित प्रणाली को चुना जिसमें यात्रियों का विवरण होगा, जो कि प्रत्येक यात्री के मोबाइल फोन पर ही होगा.' उन्होंने कहा, 'आपके आंकड़ों को कूटबद्ध रूप में विकेंद्रित तरीके से सुरक्षित रखा जाएगा. आंकड़े यात्री के फोन में सुरक्षित होंगे और हवाईअड्डे पर साझा किया जाने वाला आंकड़ा यात्रा के 24 घंटे बाद ही हटा दिया जाएगा.'

इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए यात्रियों को 'डिजियात्रा' ऐप पर पंजीयन करवाना होगा और अपना विवरण देना होगा. इसमें आधार के जरिए सत्यापन होगा और यात्री को अपनी तस्वीर भी लेनी होगी. 'डिजियात्रा' एंड्रॉयड और आईओएस मंचों पर उपलब्ध है. हवाईअड्डे के ई-गेट पर यात्री को पहले बार-कोड वाला बोर्डिंग पास स्कैन करना होगा और फिर वहां लगी 'चेहरा पहचान' प्रणाली यात्री की पहचान और यात्रा दस्तावेज को सत्यापित करेगी.

पढ़ें: मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सर्वर डाउन, यात्रियों की चेकिंग हुई प्रभावित

इस प्रक्रिया के बाद यात्री ई-गेट के जरिये हवाईअड्डे के भीतर जा सकेगा. सुरक्षा जांच और विमान में चढ़ने के लिए यात्री को सामान्य प्रक्रिया का ही पालन करना होगा. सिंधिया ने कहा कि दुबई, सिंगापुर, अटलांटा और जापान के नारिता समेत विभिन्न अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डों पर यह डिजिटल पहचान प्रणाली लगी है, जिससे यात्रियों का समय बचता है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.