ETV Bharat / bharat

G 20 Sherpa Meeting: राजस्थानी साफे में दिखे 29 देशों के शेरपा...बैठक में वैश्विक मुद्दों पर मंथन - etv bharat Rajasthan news

राजस्थान के उदयपुर में आयोजित जी 20 शेरपा मीटिंग (G 20 Sherpa Meeting) में आज सभी शेरपा राजस्थानी रंग में रंगे नजर आए. इस दौरान 29 देशों के शेरपा राजस्थानी साफे में दिखे. दरबार हॉल में चली जी 20 बैठक में वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की गई.

राजस्थानी साफे में दिखे 29 देशों के शेरपा
राजस्थानी साफे में दिखे 29 देशों के शेरपा
author img

By

Published : Dec 5, 2022, 8:52 PM IST

उदयपुर. झीलों की नगरी उदयपुर में भारत की अध्यक्षता में हो रही जी-20 की शेरपा बैठक (G 20 Sherpa Meeting in Udaipur) के पहले दिन आज कई विषयों पर गहन मंथन और चिंतन किया गया. सोमवार सुबह से शाम तक ताज फतेह प्रकाश पैलेस के दरबार हॉल में जी-20 शेरपा बैठक का दौर चला. प्रातः 8.30 बजे बैठक की शुरुआत करते हुए भारत के शेरपा अमिताभ कांत ने भारत की जी-20 अध्यक्षता को लेकर विचार व्यक्त किए.

इसके पश्चात वित्त मंत्रालय के आर्थिक विभाग सचिव अजय सेठ की ओर से फायनेंस ट्रैक पर ओवरव्यू प्रस्तुत किया गया. प्रातः 9 बजे से टेक्निकल ट्रांसफॉर्मेशन पर चर्चा हुई जिसमें डिजिटल इकोनोमी, स्वास्थ्य एवं शिक्षा पर चर्चा की गई. इसके पश्चात ग्रीन डेवलेपमेंट एंड लाइफस्टाइल फॉर इन्वायरमेंट (लाइफ) पर सेशन हुआ जिसमें विभिन्न देशों के शेरपा ने अपने विचार रखे.

उदयपुर में जी 20 शेरपा मीटिंग

पढ़ें. G 20 Sherpa Meeting: जी-20 में राजनायिकों का जमावड़ा...भारत के शेरपा अमिताभ कांत ने कही ये बड़ी बात

दोपहर 1.30 बजे से 3 बजे तक लंच के बाद पुनः चर्चा का दौर शुरू हुआ. अंत में ‘ग्लोबल एंड रिजनल इकोनोमिक प्रोस्पेक्ट एंड चेलेंजेस’ विषय पर चर्चा हुई जिसमें आईएमएफ से लुइस ब्रेवर एवं क्रिस्टीन कॉस्टल ने प्रस्तुतीकरण (Dicussion on global issues in Sherpa meeting) दिया.

राजस्थानी साफे पहन अभिभूत हुए शेरपा...
बैठक खत्म होने के बाद के बाद सिटी पैलेस के माणक चौक में ‘एक्सपीरियंस राजस्थान ऐट माणक चौक’ का आयोजन हुआ जिसमें विभिन्न देशों से आए शेरपा एवं एचओडी को साफा बंधा गया. साफा बांधने के बाद शेरपा भी बेहद उत्साहित दिखे एवं सेल्फी लेते नजर आए. रंग-बिरंगे साफों को बांध कर उत्साहित विदेशी अतिथियों ने राजस्थान के इस अनोखे ताज को धारण कर खुद को गौरवांवित महसूस किया. उनके प्रफुल्लित चेहरों से खुशी और गौरव का इजहार हो रहा था. इस दौरान कई शेरपा मीडिया से रूबरू भी हुए और भारत में अपने अनुभव साझा किए. भारतीय शेरपा अमिताभ कांत ने कहा कि जी-20 (G 20 Sherpa Meeting) के माध्यम से वैश्विक समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जाएगा.

G 20 Sherpa Meeting
राजस्थानी साफे पहन खुश नजर आए पावड़े

पढ़ें. G20 Sherpa Summit: जल पर तैरते कृष्ण देख चौंक गए पावणे!

20 किलो का साफा रहा आकर्षण का केन्द्र...
माणक चौक में सभी विदेशी अतिथियों को राजस्थानी साफा बंधवाने के दौरान राजस्थानी साफे की अनूठी गौरवमयी परंपरा से पूरी दुनिया को रूबरू करवाने के उद्देश्य से बीकानेर के सिद्धहस्त साफा आर्टिस्ट पवन व्यास को बुलवाया गया था. व्यास ने विदेशी अतिथियों के सामने 478.5 मीटर और बीस किलो वजनी साफा बांधकर अपनी कला का प्रदर्शन किया तो सभी अतिथि इसे देखकर अभिभूत हो गए. कई विदेशी अतिथियों ने बीस किलो वजनी साफे और कलाकार के साथ फोटो भी खिंचवाएं.

पढ़ें. उदयपुर में G 20 शेरपा बैठक: नायडू ने कहा ये एक माइलस्टोन इवेंट, अन्य आयोजनों के लिए बनेगा मिसाल

अमिताभ कांत ने पुनः मुख्यमंत्री का जताया आभार...
पत्रकारों बातचीत करते हुए अमिताभ कांत ने बताया कि फॉर्मल के अलावा इनफ़ॉर्मल संवाद जैसे चाय और भोज पर चर्चा भी की जा रही है. उन्होंने कहा कि आज यहां सभी राजस्थानी रंग में रंगे नजर आ रहे हैं. कांत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मुख्य सचिव उषा शर्मा, सम्भागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट और कलेक्टर तारा चंद मीणा का उत्कृष्ट व्यवस्थाओं के लिए धन्यवाद भी दिया. कांत ने कहा कि उदयपुर में इस सम्मेलन से एक नया माहौल बना है और इसका फायदा जी-20 को भविष्य में मिलेगा.

G 20 Sherpa Meeting
शेरपा मीटिंग में मंथन

भारत के जी 20 प्रेसीडेंसी के पांच प्रमुख फोकस क्षेत्रों पर महत्वपूर्ण चर्चाओं की शुरुआत हुई. 'तकनीकी परिवर्तन' और 'पर्यावरण के लिए हरित विकास और जीवन शैली' पर पहले दो सत्रों के अलावा, 'वैश्विक और क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था: संभावनाएं और चुनौतियां' विषय पर एक संवाद और जी 20 सदस्य देशों के बीच एक अनौपचारिक 'चाय पर चर्चा' भी आयोजित की गई.

पहली शेरपा बैठक की वार्ता भारत के जी 20 शेरपा अमिताभ कांत ने शुरू की जिन्होंने 13 कार्यकारी समूहों में भारत की जी 20 प्राथमिकताओं को प्रस्तुत किया. शेरपा ने विकसित और विकासशील देशों के बीच सभी की जीत वाला सहयोग बनाने के लिए जी 20 अध्यक्ष के रूप में अपनी भूमिका का प्रयोग करते हुए ग्लोबल साउथ की वास्तविक आवाज के रूप में भारत के कर्तव्य पर प्रकाश डाला.

पढ़ें. G20 Sherpa Meeting : दरबार हॉल में होगी बैठक, जानिए इसका इतिहास

भारतीय शेरपा अमिताभ कांत मीडिया से मुखातिब...
भारतीय शेरपा अमिताभ कांत ने कहा कि जी-20 शेरपा बैठक के दौरान चर्चा में इन्फारमल सेंटिंग से समन्जस्य देखने को मिल रहा है और दुनिया में जो भी समस्याएं हैं वह दूर हो सकेंगी. उसी के लिए हम सब कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रेंसीडेंसी में पीस, हारमोनी और होप जैसे प्रधानमंत्री ने कहा है कि हम पॉजिटीविटी लाएं, कस्ट्रक्टिविटी एप्रोच लाएं यही कोशिश कर रहे हैं और इसीलिए हमने खाने पर संवाद में इन्फारमल सेटिंग से बहुत लंबी चर्चा की. सुबह आठ बजे से शाम तक अलग-अलग सत्रों में चर्चा ही चली है.

राजस्थानी रंग में शेरपा
राजस्थानी रंग में शेरपा

माणक चौक में राजस्थानी पारंपरिक वेशभूषा में शेरपा डेलीगेट्स के सजने-संवरने पर कांत ने कहा कि सभी को राजस्थानी रंग में रंग दिया और लक्ष्य भी यही था कि सभी को पूरे राजस्थानी रंग में रंग दें. इससे हम लोगों को बहुत सहायता मिली है. उदयपुर में सुंदर आयोजन, बेहतर सुविधाओं और व्यवस्थाओं के लिए सरकार की तरफ से बहुत मदद मिली है. इसीलिए यह पहला जी 20 इवेंट यहां उदयपुर में किया और बहुत ही बढ़िया रहा. सभी ने बड़ा इंज्वाय किया.

नजर आएगा एक न्यू इंडिया...
भारतीय शेरपा अमिताभ कांत ने एक सवाल के जवाब में कहा कि पूरे साल हम बैठकें करेंगें तो उसमें एक न्यू इंडिया नजर आएगा. उदयपुर से जी-20 को लेकर एक नया टेम्पू बन गया है जो कि सब जगह जाएगा.

उदयपुर. झीलों की नगरी उदयपुर में भारत की अध्यक्षता में हो रही जी-20 की शेरपा बैठक (G 20 Sherpa Meeting in Udaipur) के पहले दिन आज कई विषयों पर गहन मंथन और चिंतन किया गया. सोमवार सुबह से शाम तक ताज फतेह प्रकाश पैलेस के दरबार हॉल में जी-20 शेरपा बैठक का दौर चला. प्रातः 8.30 बजे बैठक की शुरुआत करते हुए भारत के शेरपा अमिताभ कांत ने भारत की जी-20 अध्यक्षता को लेकर विचार व्यक्त किए.

इसके पश्चात वित्त मंत्रालय के आर्थिक विभाग सचिव अजय सेठ की ओर से फायनेंस ट्रैक पर ओवरव्यू प्रस्तुत किया गया. प्रातः 9 बजे से टेक्निकल ट्रांसफॉर्मेशन पर चर्चा हुई जिसमें डिजिटल इकोनोमी, स्वास्थ्य एवं शिक्षा पर चर्चा की गई. इसके पश्चात ग्रीन डेवलेपमेंट एंड लाइफस्टाइल फॉर इन्वायरमेंट (लाइफ) पर सेशन हुआ जिसमें विभिन्न देशों के शेरपा ने अपने विचार रखे.

उदयपुर में जी 20 शेरपा मीटिंग

पढ़ें. G 20 Sherpa Meeting: जी-20 में राजनायिकों का जमावड़ा...भारत के शेरपा अमिताभ कांत ने कही ये बड़ी बात

दोपहर 1.30 बजे से 3 बजे तक लंच के बाद पुनः चर्चा का दौर शुरू हुआ. अंत में ‘ग्लोबल एंड रिजनल इकोनोमिक प्रोस्पेक्ट एंड चेलेंजेस’ विषय पर चर्चा हुई जिसमें आईएमएफ से लुइस ब्रेवर एवं क्रिस्टीन कॉस्टल ने प्रस्तुतीकरण (Dicussion on global issues in Sherpa meeting) दिया.

राजस्थानी साफे पहन अभिभूत हुए शेरपा...
बैठक खत्म होने के बाद के बाद सिटी पैलेस के माणक चौक में ‘एक्सपीरियंस राजस्थान ऐट माणक चौक’ का आयोजन हुआ जिसमें विभिन्न देशों से आए शेरपा एवं एचओडी को साफा बंधा गया. साफा बांधने के बाद शेरपा भी बेहद उत्साहित दिखे एवं सेल्फी लेते नजर आए. रंग-बिरंगे साफों को बांध कर उत्साहित विदेशी अतिथियों ने राजस्थान के इस अनोखे ताज को धारण कर खुद को गौरवांवित महसूस किया. उनके प्रफुल्लित चेहरों से खुशी और गौरव का इजहार हो रहा था. इस दौरान कई शेरपा मीडिया से रूबरू भी हुए और भारत में अपने अनुभव साझा किए. भारतीय शेरपा अमिताभ कांत ने कहा कि जी-20 (G 20 Sherpa Meeting) के माध्यम से वैश्विक समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जाएगा.

G 20 Sherpa Meeting
राजस्थानी साफे पहन खुश नजर आए पावड़े

पढ़ें. G20 Sherpa Summit: जल पर तैरते कृष्ण देख चौंक गए पावणे!

20 किलो का साफा रहा आकर्षण का केन्द्र...
माणक चौक में सभी विदेशी अतिथियों को राजस्थानी साफा बंधवाने के दौरान राजस्थानी साफे की अनूठी गौरवमयी परंपरा से पूरी दुनिया को रूबरू करवाने के उद्देश्य से बीकानेर के सिद्धहस्त साफा आर्टिस्ट पवन व्यास को बुलवाया गया था. व्यास ने विदेशी अतिथियों के सामने 478.5 मीटर और बीस किलो वजनी साफा बांधकर अपनी कला का प्रदर्शन किया तो सभी अतिथि इसे देखकर अभिभूत हो गए. कई विदेशी अतिथियों ने बीस किलो वजनी साफे और कलाकार के साथ फोटो भी खिंचवाएं.

पढ़ें. उदयपुर में G 20 शेरपा बैठक: नायडू ने कहा ये एक माइलस्टोन इवेंट, अन्य आयोजनों के लिए बनेगा मिसाल

अमिताभ कांत ने पुनः मुख्यमंत्री का जताया आभार...
पत्रकारों बातचीत करते हुए अमिताभ कांत ने बताया कि फॉर्मल के अलावा इनफ़ॉर्मल संवाद जैसे चाय और भोज पर चर्चा भी की जा रही है. उन्होंने कहा कि आज यहां सभी राजस्थानी रंग में रंगे नजर आ रहे हैं. कांत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मुख्य सचिव उषा शर्मा, सम्भागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट और कलेक्टर तारा चंद मीणा का उत्कृष्ट व्यवस्थाओं के लिए धन्यवाद भी दिया. कांत ने कहा कि उदयपुर में इस सम्मेलन से एक नया माहौल बना है और इसका फायदा जी-20 को भविष्य में मिलेगा.

G 20 Sherpa Meeting
शेरपा मीटिंग में मंथन

भारत के जी 20 प्रेसीडेंसी के पांच प्रमुख फोकस क्षेत्रों पर महत्वपूर्ण चर्चाओं की शुरुआत हुई. 'तकनीकी परिवर्तन' और 'पर्यावरण के लिए हरित विकास और जीवन शैली' पर पहले दो सत्रों के अलावा, 'वैश्विक और क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था: संभावनाएं और चुनौतियां' विषय पर एक संवाद और जी 20 सदस्य देशों के बीच एक अनौपचारिक 'चाय पर चर्चा' भी आयोजित की गई.

पहली शेरपा बैठक की वार्ता भारत के जी 20 शेरपा अमिताभ कांत ने शुरू की जिन्होंने 13 कार्यकारी समूहों में भारत की जी 20 प्राथमिकताओं को प्रस्तुत किया. शेरपा ने विकसित और विकासशील देशों के बीच सभी की जीत वाला सहयोग बनाने के लिए जी 20 अध्यक्ष के रूप में अपनी भूमिका का प्रयोग करते हुए ग्लोबल साउथ की वास्तविक आवाज के रूप में भारत के कर्तव्य पर प्रकाश डाला.

पढ़ें. G20 Sherpa Meeting : दरबार हॉल में होगी बैठक, जानिए इसका इतिहास

भारतीय शेरपा अमिताभ कांत मीडिया से मुखातिब...
भारतीय शेरपा अमिताभ कांत ने कहा कि जी-20 शेरपा बैठक के दौरान चर्चा में इन्फारमल सेंटिंग से समन्जस्य देखने को मिल रहा है और दुनिया में जो भी समस्याएं हैं वह दूर हो सकेंगी. उसी के लिए हम सब कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रेंसीडेंसी में पीस, हारमोनी और होप जैसे प्रधानमंत्री ने कहा है कि हम पॉजिटीविटी लाएं, कस्ट्रक्टिविटी एप्रोच लाएं यही कोशिश कर रहे हैं और इसीलिए हमने खाने पर संवाद में इन्फारमल सेटिंग से बहुत लंबी चर्चा की. सुबह आठ बजे से शाम तक अलग-अलग सत्रों में चर्चा ही चली है.

राजस्थानी रंग में शेरपा
राजस्थानी रंग में शेरपा

माणक चौक में राजस्थानी पारंपरिक वेशभूषा में शेरपा डेलीगेट्स के सजने-संवरने पर कांत ने कहा कि सभी को राजस्थानी रंग में रंग दिया और लक्ष्य भी यही था कि सभी को पूरे राजस्थानी रंग में रंग दें. इससे हम लोगों को बहुत सहायता मिली है. उदयपुर में सुंदर आयोजन, बेहतर सुविधाओं और व्यवस्थाओं के लिए सरकार की तरफ से बहुत मदद मिली है. इसीलिए यह पहला जी 20 इवेंट यहां उदयपुर में किया और बहुत ही बढ़िया रहा. सभी ने बड़ा इंज्वाय किया.

नजर आएगा एक न्यू इंडिया...
भारतीय शेरपा अमिताभ कांत ने एक सवाल के जवाब में कहा कि पूरे साल हम बैठकें करेंगें तो उसमें एक न्यू इंडिया नजर आएगा. उदयपुर से जी-20 को लेकर एक नया टेम्पू बन गया है जो कि सब जगह जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.