ETV Bharat / bharat

ओडिशा: राउरकेला में डायरिया से पांच लोगों की मौत, 120 मरीज अस्पताल में भर्ती - ओडिशा में डायरिया

ओडिशा में डायरिया से पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 120 का इलाज चल रहा है. अस्पताल की प्रभारी निदेशक सुधारानी प्रधान ने बताया कि राउरकेला राजकीय अस्पताल में हर दिन 25-30 से अधिक डायरिया के मरीज आ रहे हैं. diarrhoea in Rourkela city, Five people died 120 hospitalised.

Diarrhoea claims 5 lives in Rourkela
राउरकेला में डायरिया
author img

By PTI

Published : Dec 17, 2023, 4:53 PM IST

राउरकेला : ओडिशा के राउरकेला शहर में डायरिया फैलने से पांच लोगों की मौत हो गई और 120 से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती हैं. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.

सुंदरगढ़ के मुख्य जिला चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य अधिकारी (सीडीएम एवं पीएचओ) धरणी रंजन सत्पति ने बताया कि पिछले तीन दिनों में राउरकेला शहर में फैले डायरिया से रविवार सुबह तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है और 120 से अधिक लोगों को राउरकेला राजकीय अस्पताल (आरजीएच) में भर्ती कराया गया है.

120 मरीजों का इलाज चल रहा है
डायरिया पीड़ित 120 मरीजों का इलाज चल रहा है

उन्होंने बताया कि डायरिया से 15 दिसंबर को दो लोगों की मौत हुई थी जबकि 16 दिसंबर को भी दो लोगों की जान चली गई थी. वहीं रविवार को एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया.

अस्पताल की प्रभारी निदेशक सुधारानी प्रधान ने बताया कि राउरकेला राजकीय अस्पताल में हर दिन 25-30 से अधिक डायरिया के मरीज आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि मरीज बहुत खराब हालत में आए और सदमे में थे. उनपर इलाज का प्रभावी असर नहीं हुआ. प्रधान ने कहा, 'हमें डायरिया फैलने का कोई सामान्य स्रोत नहीं मिला है. हमारे चिकित्सा विशेषज्ञ का मानना है कि यह वायरस से हो सकता है.'

यह बीमारी ज्यादातर झुग्गी-झोपड़ी वाले इलाकों और छेंड, तारकेरा, पानपोष, नाला रोड, प्लांट साइट, लेबर टेनेमेंट तथा बिरजापल्ली सहित राउरकेला के आसपास के इलाकों में फैली है.

राउरकेला में ओडिशा जल निगम के महाप्रबंधक प्रताप मोहंती ने कहा, 'हम सतर्क हैं और किसी भी शिकायत पर कार्रवाई करने के लिए दल बनाए गए हैं. हम जल आपूर्ति पाइपलाइन में किसी भी रिसाव का पता लगाने के लिए प्रत्येक स्थान पर जा रहे हैं.'

ये भी पढ़ें

राजस्थान के झालावाड़ में डायरिया का 'विस्फोट', 24 घंटे में करीब 35 बच्चे अस्पताल में भर्ती

राउरकेला : ओडिशा के राउरकेला शहर में डायरिया फैलने से पांच लोगों की मौत हो गई और 120 से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती हैं. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.

सुंदरगढ़ के मुख्य जिला चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य अधिकारी (सीडीएम एवं पीएचओ) धरणी रंजन सत्पति ने बताया कि पिछले तीन दिनों में राउरकेला शहर में फैले डायरिया से रविवार सुबह तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है और 120 से अधिक लोगों को राउरकेला राजकीय अस्पताल (आरजीएच) में भर्ती कराया गया है.

120 मरीजों का इलाज चल रहा है
डायरिया पीड़ित 120 मरीजों का इलाज चल रहा है

उन्होंने बताया कि डायरिया से 15 दिसंबर को दो लोगों की मौत हुई थी जबकि 16 दिसंबर को भी दो लोगों की जान चली गई थी. वहीं रविवार को एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया.

अस्पताल की प्रभारी निदेशक सुधारानी प्रधान ने बताया कि राउरकेला राजकीय अस्पताल में हर दिन 25-30 से अधिक डायरिया के मरीज आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि मरीज बहुत खराब हालत में आए और सदमे में थे. उनपर इलाज का प्रभावी असर नहीं हुआ. प्रधान ने कहा, 'हमें डायरिया फैलने का कोई सामान्य स्रोत नहीं मिला है. हमारे चिकित्सा विशेषज्ञ का मानना है कि यह वायरस से हो सकता है.'

यह बीमारी ज्यादातर झुग्गी-झोपड़ी वाले इलाकों और छेंड, तारकेरा, पानपोष, नाला रोड, प्लांट साइट, लेबर टेनेमेंट तथा बिरजापल्ली सहित राउरकेला के आसपास के इलाकों में फैली है.

राउरकेला में ओडिशा जल निगम के महाप्रबंधक प्रताप मोहंती ने कहा, 'हम सतर्क हैं और किसी भी शिकायत पर कार्रवाई करने के लिए दल बनाए गए हैं. हम जल आपूर्ति पाइपलाइन में किसी भी रिसाव का पता लगाने के लिए प्रत्येक स्थान पर जा रहे हैं.'

ये भी पढ़ें

राजस्थान के झालावाड़ में डायरिया का 'विस्फोट', 24 घंटे में करीब 35 बच्चे अस्पताल में भर्ती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.