धुले (महाराष्ट्र) : धुले के भाऊसाहेब हायर गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डॉक्टरों ने चालीस वर्षीय मरीज की आंख से छह इंच का चाकू निकालकर उसकी जान बचाई है.बताया जाता है कि नंदुरबार जिले के तलौदा तालुका के 40 वर्षीय विलान सोमा भिलावे की आंख में चाकू घुस जाने पर उसे तुरंत नंदुरबार के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं स्थिति की गंभीरता को देखते हुए वहां मौजूद डॉक्टरों ने उसे धुले के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करने को कहा.
इस पर सोमा के परिजनों ने उसे देर रात मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. रात में अस्पताल के नेत्र रोग विभाग के सभी डॉक्टरों की बैठक हुई. इसमें मरीज की सर्जरी करने की योजना बनाई गई और सुबह ऑपरेशन किया गया. हालांकि मरीज की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी. वहीं उसके इलाज के क्रम में मुकर्रम खान ने जब रोगी की प्रारंभिक जांच की तो पता चला कि धातु की पट्टी आंख में गहराई तक चली गई है. इस वजह से मरीज को काफी तकलीफ हो रही थी.
वहीं डॉक्टरों को मानना था कि इस धातु की पट्टी से मरीज के कान, नाक और गले को भी नुकसान पहुंचा है. लेकिन सभी परिस्थितियों को देखते हुए डॉ. मुकर्रम खान ने कान, नाक और गले के डॉक्टर को भी बुलाया. रात के करीब ढाई बजे मरीज को अस्पताल में भर्ती कराया गया और रात में ही सारी प्लानिंग हो जाने के बाद सुबह इस जटिल और कठिन सर्जरी की शुरुआत हुई. इस दौरान डॉक्टर ने देखा कि यह धातु की पट्टी नहीं बल्कि 6 इंच का चाकू है. ऑपरेशन सफल होने पर मरीज के परिजनों के अलावा अस्पताल में मौजूद लोगों ने भी मरीज की जान बचाने वाले डॉक्टरों और सर्जिकल टीम की प्रशंसा की.
ये भी पढ़ें - सफल ऑपरेशन : किसान की किडनी से निकला करीब एक किलो का स्टोन