रायपुर: छत्तीसगढ़ में धान खरीदी का इंतजार किसानों को बेसब्री से रहता है (Dhan Tihar 2022). इस साल धान खरीदी की शुरुआत एक नवंबर से है. प्रदेश के सभी जिलों में धान खरीदी की तैयारी पूरी हो गई है (purchased in cg). धान खरीदी केंद्रों के निरीक्षण के लिए सभी जिलों में नोडल अधिकारी तैनात किए गए हैं. सीएम भूपेश बघेल ने पहले ही निर्देश दिया है कि धान खरीदी को में किसानों को लेकर कोई समस्या नहीं होनी चाहिए.(paddy procurement 2022 )
धान खरीदी के लिए खास इंतजाम: इस बार धान खरीदी के लिए समर्थन मूल्य में जो व्यवस्था की गई है. उसके मुताबिक मोटे धान का रेट 2040 रुपये प्रति क्विंटल रखा गया है. जबकि सरना धान की कीमत 2060 प्रति क्विंटल तय किया गया है. धान खरीदी के लिए प्रति एकड़ 15 क्विंटल की मात्रा निर्धारित की गई है. सभी नोडल अधिकारी किसानों से निर्धारित रकबे के अनुसार ही धान की खरीदी करेंगे. किसी भी स्थिति में कोचियों एवं अवैध धान की खरीदी न हो. इसी प्रकार धान खरीदी केन्द्रों में अनाधिकृत एवं गैर जरूरी व्यक्तियों की उपस्थिति की रोकथाम हेतु धान उपार्जन केन्द्रों में कार्यरत कर्मचारियों एवं हमालों के लिए परिचय पत्र जारी किया गया है. ताकि धान खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था न हो. ढाई एकड़ तक के रकबा वाले किसानों को एक ही टोकन जारी किए जाएंगे. पांच एकड़ तक के किसान दो बार और पांच एकड़ से अधिक के रकबे वाले किसान को तीसरा टोकन जारी करने से पूर्व नोडल अधिकारी जांच करेंगे.(Dhan Tihar 2022 in Chhattisgarh)
110 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य: वर्ष 2022-23 के लिए छत्तीसगढ़ में 110 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य रखा गया है. साल 2022-23 के लिए एक लाख 29 हजार नए किसानों ने पंजीयन कराया है. जो कि नए रकबे का पंजीयन है. बीते साल और इस साल को मिलाकर कुल 25 लाख से ज्यादा किसानों ने 29.42 लाख हेक्टेयर रकबे का पंजीयन करा लिया है. धान खरीदी के वर्तमान में तीन लाख 92 हजार नए गठान का प्रबंधन किया गया है. पुराने बारदाने की भी व्यवस्था की गई है. नए बारदाने की प्राप्ति का कार्य चल रहा है. इस साल 95 हजार नए किसानों ने खरीफ सीजन में धान की फसल बेचने के लिए पंजीयन करवाया है.प्रदेश में कुल 2497 केंद्रों में 2800 क्विंटल धान के लिए टोकन काटा जा चुका है. छत्तीसगढ़ के कई जिलों में धान खरीदी का ट्रायल रन भी किया गया है.(cg paddy procurement 2022 )
धान खरीदी के लिए कितने बारदाने की आवश्यक्ता: धान खरीदी के लिए छत्तीसगढ़ में कुल साढ़े पांच लाख बारदाने की जरूरत है. भारत सरकार के नए बारदाना नीति के मुताबिक 50 एवं 50 के अनुपात में नए और पुराने बारदाने की खरीदी होगी. इसके अतिरिक्त चावल के लिए मिले दो लाख 97 हजार गठान में से 2 लाख 37 हजार गठान बारदाने की स्वीकृति भारत सरकार की तरफ से की गई है. अभी यह प्रक्रिया में है. छत्तीसगढ़ को केंद्र से कुल एक लाख 45 हजार गठान बारदाना मिल चुका है. बाकी 48 हजार गठान नए जूट के बारदाने पिछले साल के स्टॉक में है. राज्य के मिलर्स से करीब 2 लाख 53 हजार गठान पुराने बारदाने मिले है.
ये भी पढ़ें: CG में 1 नवंबर को बड़ा तिहार: राज्योत्सव, आदिवासी नृत्य महोत्सव के साथ धान खरीदी
धान खरीदी के टोकन के लिए एप हो चुका है लॉन्च: धान खरीदी में टोकन जारी करने के लिए एंड्रायड एप टोकन तुंहर हाथ एप लॉन्च किया गया है. प्रदेश में ऑफलाइन और ऑनलाइन माध्यम से धान खरीदी का टोकन जारी किया जा रहा है. इस सुविधा से मोबाइल इस्तेमाल करने वाले किसान काफी खुश हैं. क्योंकि एप के माध्यम से उन्हें टोकन मिल जाएगा. छत्तीसगढ़ में अभी तक 24 लाख 5 हजार 288 हजार किसानों का पंजीयन कैरी फारवर्ड हुआ है. इतना इतने किसानों का डेटा सेंटर को मिल चुका है. इसमें इस वर्ष की बात करें तो 95 हजार नए किसानों ने धान खरीदी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है.
धान तिहार 2022-23 की बड़ी बातें
- एक नवंबर से धान खरीदी की शुरुआत
- इस वर्ष 110 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य
- एक नवंबर 2022 से 31 जनवरी 2023 तक धान खरीदी
- टोकन जारी करने की ऑनलाइन और ऑफलाइन व्यवस्था
- किसानों के टोकन के लिए एंड्रायड एप टोकन तुंहर हाथ
- 25 लाख से ज्यादा किसानों का पंजीयन
- एक लाख 29 हजार नए किसानों का पंजीयन
- कुल साढ़े पांच लाख बारदाने की जरूरत
- करीब तीन लाख से ज्यादा बारदाना उपलब्ध