हरिद्वार: आज गंगा दशहरा का महास्नान पर्व है. इस मौके पर हरिद्वार में गंगा स्नान करने के लिए बड़ी भीड़ उमड़ी हुई है. बड़ी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार में हरकी पैड़ी पर स्नान कर रहे हैं. शाम 6 बजे तक 24 लाख 90 हजार श्रद्धालु गंगा में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. माना जाता है कि गंगा आज के दिन ही धरती पर अवतरित हुई थीं. गंगा ने भागीरथ के पुरखों का उद्धार किया था. इसलिए हरकी पैड़ी पर आज के दिन ब्रह्मकुंड में स्नान का बड़ा महत्व माना जाता है.
गंगा दशहरा के मौके पर आज हरिद्वार में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की बड़ी भीड़ उमड़ी हुई है. आधी रात के बाद से ही यहां पर स्नान करने के लिए लोग पहुंच गए थे. लोग अनवरत हरकी पैड़ी पर ब्रह्मकुंड में आस्था की डुबकियां लगा रहे हैं. लोगों को लगता है कि गंगा में लगाई उनकी एक डुबकी सारे पापों को निवारण कर सकती है. आज के दिन गंगा स्नान से उनको पुण्य मिलने के साथ मोक्ष की प्राप्ति होगी. इसी कामना के साथ लोग हरिद्वार पहुंच रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Ganga Dussehra 2022: गंगा दशहरा आज, जानें स्नान-दान का शुभ मुहूर्त
मान्यता है कि राजा सगर के पुत्रों का उद्धार करने के लिए राजा भगीरथ हजारों साल तपस्या करके गंगा को स्वर्ग लोक से धरती पर लाये थे. आज के दिन ही भगीरथ के प्रयास से गंगा शिव की जटाओं से होती हुई जब धरती पर आई तो आज के दिन ही वह ब्रह्मकुंड पर पहुंची थीं और भगीरथ के पुरखों का उद्धार किया था. इसीलिए माना जाता है कि गंगा जब धरती पर अवतरित हुईं तब 10 तरह के ग्रह योग मौजूद थे. इसीलिए गंगा दशहरा को दस तरह के पापों को दूर करने वाला भी माना जाता है. गंगा दशहरा पर बड़ी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने भी पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं. श्रद्धालुओं की भीड़ अभी भी लगतार बढ़ती ही जा रही है. देर शाम तक श्रद्धालुओं के गंगा स्नान करने का सिलसिला इसी तरह से जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें: आतंकी धमकी के बीच आधी रात को हरिद्वार का रियलिटी चेक, ऐसी मिली सुरक्षा व्यवस्था
दो दिन पहले से होटल-धर्मशाला पैक: गंगा दशहरा स्नान को लेकर धर्मनगरी के होटलों में बुकिंग लगभग फुल हो गई है. मंगलवार तक ही 90 फीसदी होटल और धर्मशालाएं फुल हो चुकी थीं. इस बार गंगा दशहरा में 20 से 25 लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है. इसी हिसाब से प्रशासन ने अपनी तैयारियां शुरू की हैं. आज नौ जून को गंगा दशहरा का स्नान चल रहा है. 11 जून को निर्जला एकादशी का स्नान होना है. चारधाम यात्रा भी जोर-शोर से चल रही है.