ETV Bharat / bharat

जेल जाने से पहले राम रहीम ने कराई विधवा-तलाकशुदा महिलाओं की शादी, 25 हजार चेक भी दिए

बागपत में डेरा प्रमुख राम रहीम ने विधवा और तलाकशुदा महिलाओं की शादी कराई. इसके साथ ही उन्होंने जोड़ों को 25 हजार की चेक दी.

गुरमीत राम रहीम
गुरमीत राम रहीम
author img

By

Published : Mar 1, 2023, 6:44 PM IST

राम रहीम ने महिलाओं की कराई शादी.

बागपतः जेल से 40 दिन की पैरोल पर बाहर आए गुरमीत राम रहीम का अब विधवा और तलाकशुदा बेटियों की शादी करवाने का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में राम रहीम जोड़ों को 25 हजार रुपए की चेक भी देते नजर आ रहा है. वीडियो में बाबा ने इसे नई किरण मुहिम बताया है. कहा कि विधवा और तलाकशुदा बहू को बेटी बनाकर पहली बार शादी हो रही है वह भी बिना किसी दहेज के.

गुरमीत राम रहीम ने जेल जाने से पहले अपने बागपत स्थित बरनावा डेरा आश्रम में एमएसजी महारहमोकरम दिवस मनाया. इसका नाम उन्होंने नई किरण मुहिम दी. इस मुहिम में बाबा राम रहीम ने उन महिलाओं की ऑनलाइन शादियां करवायी है जो महिलाएं विधवा हैं या जिनका किन्ही कारणवश अपने पति से तलाक हो चुका है. वीडियो में राम रहीम कहते नजर आ रहे हैं कि तलाकशुदा और विधवा महिलाओं को बेटी बनाकर पहली बार इस तरह शादियां कराईं गई हैं. उन्होंने शादी करने वाले जोड़ों को अपनी ओर से 25-25 हजार के चेक भी दिए.वीडियो में शादी करने वाले भगत योद्धाओं ने उन महिलाओं के साथ-साथ उनके बच्चो को भी स्वीकार किया है. इस दौरान राम रहीम इन जोड़ों को आशीर्वाद देते नजर आ रहा है.

राम रहीम ने ये वीडियो अपने यूट्यूब एकाउंट संतएमएसजी पर पोस्ट किया है. दरअसल राम रहीम 21 जनवरी को 40 दिनों की पैरोल मिलने के बाद हरियाणा की सुनारिया जेल से बरनावा स्थित अपने डेरा आश्रम में ठहरा हुआ है. यही बाबा के आश्रम में लगातार उनके अनुयायियों की भीड़ पहुंच रही है. इसी बरनावा डेरा आश्रम से राम रहीम अपने भक्तों को सन्देश भी देता है और उनकी ऑनलाइन शादियां भी करवाता है. यही से अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर नए-नए वीडियो पोस्ट करता रहता है. फिलहाल आश्रम में गुरमीत राम रहीम के साथ उनकी मुंहबोली बेटी हनीप्रीत इंन्सा भी यही ठहरी हुई है.

ये भी पढ़ेंः सीएम योगी ने विपक्ष पर कसा तंज, बोले-हर समस्या के दो समाधान, भाग लो या भाग लो

राम रहीम ने महिलाओं की कराई शादी.

बागपतः जेल से 40 दिन की पैरोल पर बाहर आए गुरमीत राम रहीम का अब विधवा और तलाकशुदा बेटियों की शादी करवाने का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में राम रहीम जोड़ों को 25 हजार रुपए की चेक भी देते नजर आ रहा है. वीडियो में बाबा ने इसे नई किरण मुहिम बताया है. कहा कि विधवा और तलाकशुदा बहू को बेटी बनाकर पहली बार शादी हो रही है वह भी बिना किसी दहेज के.

गुरमीत राम रहीम ने जेल जाने से पहले अपने बागपत स्थित बरनावा डेरा आश्रम में एमएसजी महारहमोकरम दिवस मनाया. इसका नाम उन्होंने नई किरण मुहिम दी. इस मुहिम में बाबा राम रहीम ने उन महिलाओं की ऑनलाइन शादियां करवायी है जो महिलाएं विधवा हैं या जिनका किन्ही कारणवश अपने पति से तलाक हो चुका है. वीडियो में राम रहीम कहते नजर आ रहे हैं कि तलाकशुदा और विधवा महिलाओं को बेटी बनाकर पहली बार इस तरह शादियां कराईं गई हैं. उन्होंने शादी करने वाले जोड़ों को अपनी ओर से 25-25 हजार के चेक भी दिए.वीडियो में शादी करने वाले भगत योद्धाओं ने उन महिलाओं के साथ-साथ उनके बच्चो को भी स्वीकार किया है. इस दौरान राम रहीम इन जोड़ों को आशीर्वाद देते नजर आ रहा है.

राम रहीम ने ये वीडियो अपने यूट्यूब एकाउंट संतएमएसजी पर पोस्ट किया है. दरअसल राम रहीम 21 जनवरी को 40 दिनों की पैरोल मिलने के बाद हरियाणा की सुनारिया जेल से बरनावा स्थित अपने डेरा आश्रम में ठहरा हुआ है. यही बाबा के आश्रम में लगातार उनके अनुयायियों की भीड़ पहुंच रही है. इसी बरनावा डेरा आश्रम से राम रहीम अपने भक्तों को सन्देश भी देता है और उनकी ऑनलाइन शादियां भी करवाता है. यही से अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर नए-नए वीडियो पोस्ट करता रहता है. फिलहाल आश्रम में गुरमीत राम रहीम के साथ उनकी मुंहबोली बेटी हनीप्रीत इंन्सा भी यही ठहरी हुई है.

ये भी पढ़ेंः सीएम योगी ने विपक्ष पर कसा तंज, बोले-हर समस्या के दो समाधान, भाग लो या भाग लो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.