मुंबई: यूपी पर्यटन विभाग के उप निदेशक ने मंगलवार को मुंबई में आत्महत्या कर ली. मौके पर पहुंची तिलक नगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पुलिस ने एडीआर के तहत मामला दर्ज किया है. मुंबई पुलिस का कहना है कि अभी आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं है. वहीं, उनकी पत्नी का कहना है कि काम के कारण उनके पति तनाव में थे.
-
Vimlesh Audichya, Deputy Director of UP tourism department, died by suicide after he jumped from a building.Tilak Nagar police registered a case under ADR & have taken the dead body into custody & sent it for postmortem. The reason for the suicide is not yet clear: Mumbai Police
— ANI (@ANI) February 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Vimlesh Audichya, Deputy Director of UP tourism department, died by suicide after he jumped from a building.Tilak Nagar police registered a case under ADR & have taken the dead body into custody & sent it for postmortem. The reason for the suicide is not yet clear: Mumbai Police
— ANI (@ANI) February 21, 2023Vimlesh Audichya, Deputy Director of UP tourism department, died by suicide after he jumped from a building.Tilak Nagar police registered a case under ADR & have taken the dead body into custody & sent it for postmortem. The reason for the suicide is not yet clear: Mumbai Police
— ANI (@ANI) February 21, 2023
यूपी पर्यटन विभाग के उप निदेशक विमलेश ने मुंबई के तिलक नगर में अपनी घर की इमारत की दूसरी मंजिल से कूद कर आत्महत्या ली. तिलक नगर थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुनील काले ने 'ईटीवी भारत' से बात करते हुए बताया कि यह घटना तारा गगन हाउसिंग सोसाइटी में मंगलवार सुबह सवा आठ बजे की है. इसी सोसायटी की बिल्डिंग नंबर 95 की दूसरी मंजिल से विमलेश ने छलांग लगा दी. विमलेश को घायल अवस्था में राजावाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां, राजावाड़ी अस्पताल की डॉ श्रुतिका कांबले ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
इस बारे में जब उनकी पत्नी रमा से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनके पति ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है और उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन विभाग में कार्यरत थे. उनका कार्यालय वर्ल्ड ट्रेड सेंटर मुंबई में स्थित है. वह लखनऊ में प्रधान कार्यालय में उप निदेशक के रूप में भी कार्यरत थे. इसी कारण काम के दबाव और घर से दूर रहने की वजह से उन्होंने दो महीने पहले इस्तीफा दे दिया था. इस्तीफा देने के बाद उत्तर प्रदेश टूरिज्म ने उन्हें 31 मार्च तक काम करने को कहा था. काम का तनाव ज्यादा होने के कारण वह बिल्डिंग से कूद पड़े. हालांकि, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें:Suicide In Fatehpur : हाईस्कूल में पढ़ रहे किशोर ने की आत्महत्या