ETV Bharat / bharat

Bihar Politics: '23 जून से पहले मेरे खिलाफ भी हो सकती है कार्रवाई', तमिलनाडु में ED की कार्रवाई पर तेजस्वी - ईटीवी भारत बिहार

तमिलनाडु में मनी लांड्रिंग को लेकर DMK के मंत्री के घर छापेमारी को लेकर तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि 23 जून से पहले मेरे पर भी सीबीआई और ED की कार्रवाई हो सकती है. अभी तक मेरा नाम चार्जशीट में नहीं है, लेकिन जोड़ा जा सकता है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 14, 2023, 3:39 PM IST

Updated : Jun 14, 2023, 6:18 PM IST

तेजस्वी यादव, डिप्टी सीएम, बिहार

पटनाः तमिलनाडु में ED की कार्रवाई (ED action in Tamil Nadu) का असर बिहार में भी देखने को मिला है. इसको लेकर जब बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह 23 जून को होने वाली बैठक का डर है. हो सकता है, उससे पहले मेरे यहां भी कार्रवाई हो जाए. अभी तक चार्जशीट (Land For Job Scame) में मेरा नाम नहीं है, लेकिन जिस तरह से देश में विपक्ष गोलबंद हो रहे हैं, इससे लगता है कि मेरा भी नाम जोड़ दिया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः तमिलनाडु: ED की छापेमारी के बाद DMK मंत्री सेंथिल बालाजी के सीने में दर्द, अस्पताल में भर्ती

"अब जैसे जैसे 23 जून की बैठक नजदीक आ रही है, वैसे वैसे माहौल बनाया जा रहा है. यह कोई बड़ी बात नहीं है. अभी तक मेरा चार्जशीट में नाम नहीं है, लेकिन जिस तरह से देश में विपक्ष एक हो रहे हैं, इससे ऐसा लग रहा है कि चार्जशीट लाकर मेरा भी नाम जोड़ दिया जाएगा. एजेंसियों को पता भी नहीं होगा कि हमारे घर में कितनी बार रेड पड़ी है. कितनी बार जांच शुरू कर के बंद कर दिया गया. इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. जितना ये लोग करेंगे, उतना हम मजबूत होंगे" -तेजस्वी यादव, डिप्टी सीएम, बिहार

कोई फर्क नहीं पड़ने वालाः तेजस्वी ने कहा कि मेरे यहां इतनी छापेमारी और जांच हुई है, इसके बारे में एजेंसियों को भी नहीं पता होगा. कितनी बार जांच शुरू करके जांच बंद भी कर दिया गया. फिर वही केस, वही चीजे, इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. जितना यह लोग करेंगे उतना हम मजबूत होंगे. बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर विपक्ष को एकजुट किया जा रहा है, जिसको लेकर 23 जून को बिहार में विपक्षियों की बैठक होने वाली है. तेजस्वी यादव इसकी तैयारी में लगे हैं. इसी बीच तमिलनाडु में ईडी की कार्रवाई से सियासत शुरू हो गई है.

क्या है मामलाः मंगलवार को तमिलनाडु में DMK के मंत्री सेंथिल बालाजी के घर ईडी की छापेमारी हुई थी. यह कार्रवाई मनी लांड्रिंग के मामले में की गई. छापेमारी के बाद ई़डी की टीम सेंथिल बालाजी को पूछताछ के बाद हिरासत में ले लिया है. हालांकि ईडी ने अभी तक इसी पुष्टि नहीं की है कि मंत्री को हिरासत में लिया गया है. इस कार्रवाई को लेकर DMK के समर्थक कड़ा विरोध कर रहे हैं. इसका असर विपक्षी एकता पर भी देखनो को मिल सकता है.

तेजस्वी यादव, डिप्टी सीएम, बिहार

पटनाः तमिलनाडु में ED की कार्रवाई (ED action in Tamil Nadu) का असर बिहार में भी देखने को मिला है. इसको लेकर जब बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह 23 जून को होने वाली बैठक का डर है. हो सकता है, उससे पहले मेरे यहां भी कार्रवाई हो जाए. अभी तक चार्जशीट (Land For Job Scame) में मेरा नाम नहीं है, लेकिन जिस तरह से देश में विपक्ष गोलबंद हो रहे हैं, इससे लगता है कि मेरा भी नाम जोड़ दिया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः तमिलनाडु: ED की छापेमारी के बाद DMK मंत्री सेंथिल बालाजी के सीने में दर्द, अस्पताल में भर्ती

"अब जैसे जैसे 23 जून की बैठक नजदीक आ रही है, वैसे वैसे माहौल बनाया जा रहा है. यह कोई बड़ी बात नहीं है. अभी तक मेरा चार्जशीट में नाम नहीं है, लेकिन जिस तरह से देश में विपक्ष एक हो रहे हैं, इससे ऐसा लग रहा है कि चार्जशीट लाकर मेरा भी नाम जोड़ दिया जाएगा. एजेंसियों को पता भी नहीं होगा कि हमारे घर में कितनी बार रेड पड़ी है. कितनी बार जांच शुरू कर के बंद कर दिया गया. इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. जितना ये लोग करेंगे, उतना हम मजबूत होंगे" -तेजस्वी यादव, डिप्टी सीएम, बिहार

कोई फर्क नहीं पड़ने वालाः तेजस्वी ने कहा कि मेरे यहां इतनी छापेमारी और जांच हुई है, इसके बारे में एजेंसियों को भी नहीं पता होगा. कितनी बार जांच शुरू करके जांच बंद भी कर दिया गया. फिर वही केस, वही चीजे, इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. जितना यह लोग करेंगे उतना हम मजबूत होंगे. बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर विपक्ष को एकजुट किया जा रहा है, जिसको लेकर 23 जून को बिहार में विपक्षियों की बैठक होने वाली है. तेजस्वी यादव इसकी तैयारी में लगे हैं. इसी बीच तमिलनाडु में ईडी की कार्रवाई से सियासत शुरू हो गई है.

क्या है मामलाः मंगलवार को तमिलनाडु में DMK के मंत्री सेंथिल बालाजी के घर ईडी की छापेमारी हुई थी. यह कार्रवाई मनी लांड्रिंग के मामले में की गई. छापेमारी के बाद ई़डी की टीम सेंथिल बालाजी को पूछताछ के बाद हिरासत में ले लिया है. हालांकि ईडी ने अभी तक इसी पुष्टि नहीं की है कि मंत्री को हिरासत में लिया गया है. इस कार्रवाई को लेकर DMK के समर्थक कड़ा विरोध कर रहे हैं. इसका असर विपक्षी एकता पर भी देखनो को मिल सकता है.

Last Updated : Jun 14, 2023, 6:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.