पटना: डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की. यह मुलाकात अरविंद केजरीवाल के आवास पर हुई. पार्टी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इन दोनों ही नेताओं के बीच देश की वर्तमान सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई. तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर इस मुलाकात की जानकारी दी है.
तेजस्वी यादव और अरविंद केजरीवाल की मुलाकात: बातचीत के दौरान बीजेपी सरकार द्वारा सार्वजनिक उपक्रमों, संसाधनों, राष्ट्रीय संपत्ति को देश के पूंजीपतियों के हाथों गिरवी रखे जाने पर गंभीर चिंता प्रकट करते हुए सब को मिलकर देश को बचाने की आवश्यकता जताई गई. बता दें कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव रविवार को दिल्ली पहुंचे थे, जहां उन्होंने तकरीबन ढाई माह के बाद स्वदेश लौटे अपने पिता पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी हासिल की थी.
'हम सबों को मिलकर देश बचाना है': तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा है कि आज दिल्ली के मा० मुख्यमंत्री श्री @ArvindKejriwal जी से मुलाकात के दौरान वर्तमान सामाजिक,राजनीतिक और आर्थिक मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई. बीजेपी सरकार ने सार्वजनिक उपक्रमों,संसाधनों, राष्ट्रीय संपत्ति और देश को पूंजीपतियों के हाथों गिरवी रख दिया है. हम सबों को मिलकर देश बचाना है.
-
आज दिल्ली के मा० मुख्यमंत्री श्री @ArvindKejriwal जी से मुलाकात के दौरान वर्तमान सामाजिक,राजनीतिक और आर्थिक मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) February 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
बीजेपी सरकार ने सार्वजनिक उपक्रमों,संसाधनों, राष्ट्रीय संपत्ति और देश को पूँजीपतियों के हाथों गिरवी रख दिया है।हम सबों को मिलकर देश बचाना है। pic.twitter.com/TNWpH1vqIX
">आज दिल्ली के मा० मुख्यमंत्री श्री @ArvindKejriwal जी से मुलाकात के दौरान वर्तमान सामाजिक,राजनीतिक और आर्थिक मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) February 14, 2023
बीजेपी सरकार ने सार्वजनिक उपक्रमों,संसाधनों, राष्ट्रीय संपत्ति और देश को पूँजीपतियों के हाथों गिरवी रख दिया है।हम सबों को मिलकर देश बचाना है। pic.twitter.com/TNWpH1vqIXआज दिल्ली के मा० मुख्यमंत्री श्री @ArvindKejriwal जी से मुलाकात के दौरान वर्तमान सामाजिक,राजनीतिक और आर्थिक मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) February 14, 2023
बीजेपी सरकार ने सार्वजनिक उपक्रमों,संसाधनों, राष्ट्रीय संपत्ति और देश को पूँजीपतियों के हाथों गिरवी रख दिया है।हम सबों को मिलकर देश बचाना है। pic.twitter.com/TNWpH1vqIX
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से भी कर चुके हैं मुलाकात: पिछले एक हफ्ते में तेजस्वी यादव ने 2 राज्यों के मुख्यमंत्री से मुलाकात की है. तेजस्वी ने पहली मुलाकात रांची में शनिवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की थी और अब उन्होंने अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की है.
महागठबंधन की तैयारी!: राजद, सीएम नीतीश के नेतृत्व में विपक्षी एकता को एकजुट करने में लगा है. इसलिए विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं से मुलाकात का दौर जारी है. बिहार में भी महागठबंधन की तैयारी जोरों पर चल रही है. इसी के तहत 25 फरवरी को पूर्णिया में रैली का आयोजन भी किया गया है. रैली में महागठबंधन में शामिल तमाम घटक दलों को आमंत्रित किया गया है. इस रैली में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, अखिलेश यादव समेत बड़े नेताओं को निमंत्रित किया गया है. वहीं अरविंद केजरीवाल से तेजस्वी यादव की मुलाकात को रैली से जोड़कर भी देखा जा रहा है.