पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Bihar Deputy CM Tejashwi Yadav) गुरुवार को ही दिल्ली रवाना हो गए. चर्चा है कि तेजस्वी यादव आज कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे. खबर ये है कि 10 जनपथ पर शाम 5 बजे सोनिया गांधी से तेजस्वी मिलेंगे. गौरतलब है कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से ही मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सभी दल आपस में मशवरा कर रहे हैं. बिहार में महागठबंधन के सभी दलों के बीच तेजस्वी ही ताल मेल बैठाकर रख रहे थे. इसलिए नई सरकार के गठन होते ही कांग्रेस समेत अन्य दलों ने तेजस्वी के माध्यम से ही नीतीश सरकार के साथ जाने का 'समर्थन पत्र' सौंपा था. माना जा रहा है कि सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद मंत्रिमंडल में सीट और विभागों के बंटवारे को लेकर चर्चा होगी.
ये भी पढ़ें- बिहार की राजनीति के केन्द्र में लौटे सुशील मोदी, सवाल- दिखा पाएंगे 2017 जैसा कमाल!
तेजस्वी यादव दिल्ली रवाना : इससे पहले दिल्ली रवाना होने से पहले पटना एयरपोर्ट पर तेजस्वी यादव से जब उनसे सवाल किया गया कि- 'महागठबंधन की सरकार बिहार में बनी है, कई विपक्षी नेता भी आपसे मिलना चाहते हैं क्या? दिल्ली में आप उन नेताओं से मिलेंगे'. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा था कि कई नेताओं से बातचीत भी हुई है, कई हमें बधाई भी दिए हैं. दिल्ली में कई नेताओं से हमें मिलना भी है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल जी से भी हमारी बात हुई है. ऐसे में कई नेता हैं जो वहां इंतजार में हैं और हम उनसे भी दिल्ली में रहकर मिलेंगे. मंत्रिमंडल विस्तार की बात करने के लिए ही तेजस्वी यादव अपने पिता लालू यादव के पास गए हैं. उनका साफ साफ कहना है कि लालू यादव के आदेश से ही मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे और इन बातों की चर्चा करने ही वो दिल्ली जा रहे हैं.
अहम विभाग आरजेडी अपने पास रखेगी! : गौरतलब है कि बिहार में बुधवार को महागठबंधन की सरकार ने शपथ ले लिया है. मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर भी चर्चा तेज हो गई है. कहा जा रहा है कि 16 अगस्त को मंत्रिमंडल का विस्तार हो जाएगा. नए नीतीश कैबिनेट में मंत्रियों का अनुपात ठीक वैसा ही देखने को मिल सकता है जैसा कि 2015 में था. राजद समेत महागठबंधन के तमाम दलों को विभाग आवंटित किए जाएंगे जो पूर्व में बीजेपी के पास थे. क्योंकि पिछली बार भी वैसा ही हुआ था.
कांग्रेस और हम को भी मिलेगा मंत्रिमंडल में जगह : बता दें कि 2015 में जब महागठबंधन और जदयू की सरकार थी और उसके बाद महागठबंधन और जदयू के रास्ते अलग हुए तो राजद के पास जितने विभाग थे. वह बीजेपी को दे दिए गए थे. राजद सूत्रों की मानें तो इस बार भी राजद के पास कुछ वैसे अहम विभाग जरूर आ सकते हैं. जिस पर अभी पार्टी स्तर पर तैयारी भी चल रही है. हालांकि मिली जानकारी के अनुसार महागठबंधन में शामिल तमाम दलों के बीच कुछ अन्य अहम विभाग को विधायकों की संख्या के अनुपात में बांटा जा सकता है.
लालू यादव से सलाह लेंगे तेजस्वी: हालांकि उन्होंने इस बीच रक्षाबंधन का भी जिक्र करते हुए कहा कि पिताजी का आशीर्वाद लेना है और रक्षाबंधन भी है. हमारी 6 बहनें दिल्ली में ही हैं. रात में ही बहनों से राखी भी बंधवाना है. साथ ही हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद जी से मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा भी करनी है तो इन सब कार्यों को लेकर ही हम भी दिल्ली जा रहे हैं और वहां जाने के बाद मंत्रिमंडल विस्तार पर पिताजी से विस्तृत चर्चा भी हमें करनी है.
'मेरी एक बहन सिंगापुर में रहती है. बाकि छह बहनें दिल्ली में रहती हैं. रक्षाबंधन का जो मुहर्त है, वो सुबह तक का ही है तो रात में ही जाकर राखी बंधवांगे और आशीर्वाद के साथ-साथ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू जी से मंत्रीमंडल के विस्तार के लिए जो बातें होनी है, वो करेंगे. कई लोगों से फोन पर बात हुई है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से भी बात हुई है. उन्होंने भी मुझे बधाई दी है. बाकी सब लोगों से फोन से लेकर ट्विटर पर सबलोग से संपर्क है हीं. उन्होंने भी न्योता दिया है कि आकर मिलें.' - तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री, बिहार