लखनऊ: उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सोमवार शाम गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की. इससे पहले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी भी दिल्ली पहुंच चुके हैं. माना जा रहा है कि केंद्र में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर उत्तर प्रदेश के नेताओं को तलब किया गया. निकट भविष्य में उत्तर प्रदेश के पूर्व सांसद मंत्रिमंडल में शामिल किए जा सकते हैं. दूसरी ओर ब्रजेश पाठक के गृह मंत्री अमित शाह से मिलने को लेकर समाजवादी पार्टी ने ट्विटर पर चुटकी ली. समाजवादी पार्टी से जुड़े समाजवादी पार्टी मीडिया सेल के ट्विटर अकाउंट ने ट्वीट करते हुए मजाक किया है. इसमें कहा गया है कि शायद ब्रजेश पाठक ने हमेशा से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की शिकायत करते हुए मुख्यमंत्री के पद की मांग की है.
-
AS~किसलिए आए हो ब्रजेश ?
— SamajwadiPartyMediaCell (@MediaCellSP) July 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
BP~शिकायत लेकर आया हूं जी
AS~किसकी शिकायत ?
BP~CM योगीजी की
AS~क्या शिकायत है ?
BP~ब्राह्मणों की बेइज्जती हो रही ,विभाग में काम नहीं करने देते
AS~तुम क्या चाहते हो ?
BP~मुझे CM बना दो
AS~लोकसभा हो जाने दो उसके बाद
BP~😏😒
शायद यही बातें हुई होंगी आज? pic.twitter.com/kKlcyxR8xU
">AS~किसलिए आए हो ब्रजेश ?
— SamajwadiPartyMediaCell (@MediaCellSP) July 3, 2023
BP~शिकायत लेकर आया हूं जी
AS~किसकी शिकायत ?
BP~CM योगीजी की
AS~क्या शिकायत है ?
BP~ब्राह्मणों की बेइज्जती हो रही ,विभाग में काम नहीं करने देते
AS~तुम क्या चाहते हो ?
BP~मुझे CM बना दो
AS~लोकसभा हो जाने दो उसके बाद
BP~😏😒
शायद यही बातें हुई होंगी आज? pic.twitter.com/kKlcyxR8xUAS~किसलिए आए हो ब्रजेश ?
— SamajwadiPartyMediaCell (@MediaCellSP) July 3, 2023
BP~शिकायत लेकर आया हूं जी
AS~किसकी शिकायत ?
BP~CM योगीजी की
AS~क्या शिकायत है ?
BP~ब्राह्मणों की बेइज्जती हो रही ,विभाग में काम नहीं करने देते
AS~तुम क्या चाहते हो ?
BP~मुझे CM बना दो
AS~लोकसभा हो जाने दो उसके बाद
BP~😏😒
शायद यही बातें हुई होंगी आज? pic.twitter.com/kKlcyxR8xU
पहले भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी सोमवार सुबह दिल्ली पहुंचे. उन्होंने संगठन से जुड़े वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की. माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में केंद्रीय मंत्रिमंडल में बड़े फेरबदल किए जा सकते हैं. उत्तर प्रदेश में कुछ चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है. इसी संबंध में चर्चा करने के लिए उत्तर प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को दिल्ली बुलाया गया. दोपहर में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भी दिल्ली पहुंच गए, जहां उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर उनके साथ तस्वीर शेयर की. इसके बाद समाजवादी पार्टी मीडिया सेल ने इन तस्वीरों पर ट्वीट किया.
यह भी पढ़ें: लंबे समय से गैरहाजिर रहने पर महिला चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई