ETV Bharat / bharat

Bihar Violence : सासाराम में जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट, 102 संवेदनशील जगहों पर पुलिस बल तैनात, इंटरनेट बंद - सासाराम में जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट

सासाराम प्रशासन हिंसा के बाद से कोई भी खतरा मोल नहीं लेना चाह रहा है. तभी तो पहले हनुमान जयंती पर काफी संख्या संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी और अब जुमे की नमाज को लेकर 28 मस्जिदों में दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Sasaram Etv Bharat
Sasaram Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 7, 2023, 1:36 PM IST

Updated : Apr 7, 2023, 2:38 PM IST

रोहतास डीएम का बयान.

रोहतास : बिहार के सासाराम में रामनवमी के बाद हुए दो गुटों के बीच हिंसक झड़प के बाद से प्रशासन अलर्ट है. काफी एहतियात भी बरती जा रही है. इसी के मद्देनजर आज जुमे की नमाज को देखते हुए कुल 28 मस्जिदों में दंडाधिकारी एवं भारी संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्त की गयी है. डीएम के द्वारा सासाराम में तनाव को देखते हुए निर्देश जारी किया गया है. बता दें कि रमजान के महीने में जुमे का पहला नमाज आज है और इसको लेकर प्रशासन ने सख्त तैयारियां भी की है.

ये भी पढ़ें - Sasaram Violence: सोन नदी के तट पर बैठकर लोग कर रहे सिग्नल का इंतजार, रोहतास में 7 दिनों से इंटरनेट सेवाएं ठप

''सासाराम में विधि व्यवस्था की स्थिति सामान्य है. कहीं से भी किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. उपद्रवी असामाजिक तत्वों के विरुद्ध लगातार छापेमारी की जा रही है. सभी 102 चिन्हित स्थानों पर पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट 24 घंटे स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. इसमें सभी धार्मिक व महत्वपूर्ण स्थलों को भी शामिल किया गया है. प्रभावित इलाके में मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में गस्ती जारी है वहीं जिले का कंट्रोल रूम भी कार्यरत है.''- धर्मेंद्र कुमार, डीएम, रोहतास

जिलाधिकारी ने बताया कि जुमे की नमाज के समय शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा असामाजिक तत्वों पर नजर रखने हेतु 28 महत्वपूर्ण मस्जिदों के आसपास अतिरिक्त मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. साथ ही स्टैटिक दंडाधिकारी के रूप में प्रत्येक प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं पुलिस अधिकारी को भ्रमण करते हुए स्थिति पर निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं.

इंटरनेट सेवा को लेकर क्या कहते हैं डीएम : हिंसा के बाद से इंटरनेट सेवाओं को बैन कर दिया गया है. आज सातवें दिन भी इंटरनेट सेवाएं ठप हैं. पिछले 7 दिनों से इंटरनेट सेवाएं ठप होने के कारण सभी वर्ग के लोग खासे परेशान हैं. रोहतास के डीएम धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि शुक्रवार की रात तक इंटरनेट सेवाओं को बैन रखने का निर्णय लिया गया है. स्थितियों को देखकर आज देर शाम तक समीक्षा के दौरान इंटरनेट चालू करने पर निर्णय लिया जा सकता है. सासाराम में पूरी तरह से शांति का माहौल है. जिले के लोगों से अपील है कि जिस तरह से शांति व सद्भाव से रहते हैं वह कायम रखें. जिला प्रशासन सदैव आप सभी के साथ हैं.

रोहतास डीएम का बयान.

रोहतास : बिहार के सासाराम में रामनवमी के बाद हुए दो गुटों के बीच हिंसक झड़प के बाद से प्रशासन अलर्ट है. काफी एहतियात भी बरती जा रही है. इसी के मद्देनजर आज जुमे की नमाज को देखते हुए कुल 28 मस्जिदों में दंडाधिकारी एवं भारी संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्त की गयी है. डीएम के द्वारा सासाराम में तनाव को देखते हुए निर्देश जारी किया गया है. बता दें कि रमजान के महीने में जुमे का पहला नमाज आज है और इसको लेकर प्रशासन ने सख्त तैयारियां भी की है.

ये भी पढ़ें - Sasaram Violence: सोन नदी के तट पर बैठकर लोग कर रहे सिग्नल का इंतजार, रोहतास में 7 दिनों से इंटरनेट सेवाएं ठप

''सासाराम में विधि व्यवस्था की स्थिति सामान्य है. कहीं से भी किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. उपद्रवी असामाजिक तत्वों के विरुद्ध लगातार छापेमारी की जा रही है. सभी 102 चिन्हित स्थानों पर पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट 24 घंटे स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. इसमें सभी धार्मिक व महत्वपूर्ण स्थलों को भी शामिल किया गया है. प्रभावित इलाके में मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में गस्ती जारी है वहीं जिले का कंट्रोल रूम भी कार्यरत है.''- धर्मेंद्र कुमार, डीएम, रोहतास

जिलाधिकारी ने बताया कि जुमे की नमाज के समय शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा असामाजिक तत्वों पर नजर रखने हेतु 28 महत्वपूर्ण मस्जिदों के आसपास अतिरिक्त मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. साथ ही स्टैटिक दंडाधिकारी के रूप में प्रत्येक प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं पुलिस अधिकारी को भ्रमण करते हुए स्थिति पर निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं.

इंटरनेट सेवा को लेकर क्या कहते हैं डीएम : हिंसा के बाद से इंटरनेट सेवाओं को बैन कर दिया गया है. आज सातवें दिन भी इंटरनेट सेवाएं ठप हैं. पिछले 7 दिनों से इंटरनेट सेवाएं ठप होने के कारण सभी वर्ग के लोग खासे परेशान हैं. रोहतास के डीएम धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि शुक्रवार की रात तक इंटरनेट सेवाओं को बैन रखने का निर्णय लिया गया है. स्थितियों को देखकर आज देर शाम तक समीक्षा के दौरान इंटरनेट चालू करने पर निर्णय लिया जा सकता है. सासाराम में पूरी तरह से शांति का माहौल है. जिले के लोगों से अपील है कि जिस तरह से शांति व सद्भाव से रहते हैं वह कायम रखें. जिला प्रशासन सदैव आप सभी के साथ हैं.

Last Updated : Apr 7, 2023, 2:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.