ETV Bharat / bharat

MP में Viral Fever का अटैक, डेंगू के 2 हजार मरीज मिले - Dengue outbreak in MP

मध्य प्रदेश में कोरोना के बाद डेंगू (Dengue) कहर बरपा रहा है. प्रदेश में पिछले 40 दिनों में डेंगू के 2 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. सीएम शिवराज ने सभी जिला अस्पतालों में 10 बेड का डेंगू (Dengue) का अतिरिक्त वार्ड बनाने के निर्देश भी दिए हैं.

डेंगू
डेंगू
author img

By

Published : Sep 11, 2021, 8:48 PM IST

भोपाल/छिंदवाड़ा : मध्य प्रदेश में अब डेंगू (Dengue), चिकनगुनिया (Chikungunya) और मलेरिया (Malaria) का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में बीते 40 दिनों में डेंगू के 2000 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 31 जुलाई तक प्रदेश में डेंगू के मामलों की संख्या 225 थी, जो 40 दिन में बढ़कर 2,232 हो गई है. प्रदेश मे डेगू का कहर देखते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने हर जिला अस्पताल (District Hospital) में 10 बेड का अतिरिक्त डेंगू वार्ड (Dengue Ward) बनाने के निर्देश भी दिए हैं.

मध्य प्रदेश में डेंगू का कहर

मंदसौर में 735 मरीज, राजधानी 150 पार

मध्य प्रदेश में मंदसौर डेंगू (Dengue) का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बन रहा है. यहां प्रदेश के 33 फीसदी केस यानि 735 मरीज मिल चुके हैं. वहीं भोपाल में अब तक डेंगू के 161 मामले सामने आ चुके हैं. इसके साथ ही जबलपुर में 300, रतलाम में 226, आगर-मालवा में 174 डेंगू पॉजिटिव केस मिल चुके हैं. इसके अलावा चिकनगुनिया (Chikungunya) के सबसे ज्यादा 51 मरीज भोपाल में मिले हैं. जबकि जबलपुर में 18, भिंड में 5, नरसिंहपुर में 4, रायसेन, रीवा, दमोह, सिवनी में 3-3, दतिया, सतना, सीहोर, सागर, होशंगाबाद में दो-दो, नीमच, मुरैना, सिंगरौली, उमरिया, कटनी, बालाघाट, मंडला, बैतूल और छतरपुर में चिकनगुनिया का एक-एक मरीज मिल चुका है.

छिंदवाड़ा में डेंगू के 132 केस मिले

छिंदवाड़ा के जिला मलेरिया अधिकारी देवेंद्र भालेकर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अब तक डेंगू (Dengue) के 132 मरीज मिल चुके हैं. अब तक कुल 667 लोगों का टेस्ट किया गया था, जिसमें से 132 लोगों की डेंगू पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. डेंगू का संक्रमण छिंदवाड़ा जिले में ग्रामीण क्षेत्रों की अपेक्षा शहरी क्षेत्रों में अधिक कहर बरपा रहा है. जनवरी से सितंबर माह तक कुल 667 लोगों के टेस्ट किए गए, जिसमें से 132 लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी. जिसमें से 74 लोग शहरी क्षेत्रों के हैं.

पढ़ें :- फिरोजाबाद में वायरल-डेंगू बुखार का प्रकोप जारी, मौत का आंकड़ा 57 तक पहुंचा

सीएम कर रहे हैं मॉनिटरिंग

मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी (Health Minister Prabhuram Choudhary) का कहना है कि मौसमी बीमारियों को लेकर सरकार पूर्ण रूप से सजग है, स्वास्थ विभाग ने सभी जिलों में लार्वा सर्वे करने और लार्वा नष्ट करने के निर्देश दिए हैं. सीएम शिवराज सिंह चौहान खुद इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. हर जिले के अस्पतालों में डेंगू (Dengue) के लिए अतिरिक्त वार्ड बनाए जा रहे हैं.

स्वास्थ्य मंत्री ने कमलनाथ के ट्वीट पर किया पलटवार

ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी (Health Minister Prabhuram Choudhary) ने कमलनाथ के ट्वीट का भी जवाब दिया. मंत्री प्रभुराम चौधरी ने कहा कि कमलनाथ के आरोप निराधार है. सरकार पूर्ण रूप से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है. आने वाले दिनों में डॉक्टर, नर्सेज और अन्य मेडिकल स्टाफ की भर्ती किए जाने की भी तैयारी चल रही है.

पूर्व सीएम कमलनाथ ने किया था ट्वीट

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने इसे लेकर एक ट्वीट किया था. कमलनाथ ने अपने ट्वीट में लिखा था कि मध्य प्रदेश में डेंगू (Dengue) और वायरल फीवर के मरीजों का आंकड़ा निरंतर बढ़ कर भयावह होता जा रहा है. कई जिले हॉट स्पॉट बन कर इसकी चपेट में आ चुके है. अस्पताल मरीजों से भरे पड़े हैं. स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाल स्थिति प्रतिदिन सामने आ रही है. सरकार को युद्ध स्तर पर इसकी रोकथाम के सभी आवश्यक इंतजाम तत्काल करना चाहिये.

भोपाल/छिंदवाड़ा : मध्य प्रदेश में अब डेंगू (Dengue), चिकनगुनिया (Chikungunya) और मलेरिया (Malaria) का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में बीते 40 दिनों में डेंगू के 2000 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 31 जुलाई तक प्रदेश में डेंगू के मामलों की संख्या 225 थी, जो 40 दिन में बढ़कर 2,232 हो गई है. प्रदेश मे डेगू का कहर देखते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने हर जिला अस्पताल (District Hospital) में 10 बेड का अतिरिक्त डेंगू वार्ड (Dengue Ward) बनाने के निर्देश भी दिए हैं.

मध्य प्रदेश में डेंगू का कहर

मंदसौर में 735 मरीज, राजधानी 150 पार

मध्य प्रदेश में मंदसौर डेंगू (Dengue) का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बन रहा है. यहां प्रदेश के 33 फीसदी केस यानि 735 मरीज मिल चुके हैं. वहीं भोपाल में अब तक डेंगू के 161 मामले सामने आ चुके हैं. इसके साथ ही जबलपुर में 300, रतलाम में 226, आगर-मालवा में 174 डेंगू पॉजिटिव केस मिल चुके हैं. इसके अलावा चिकनगुनिया (Chikungunya) के सबसे ज्यादा 51 मरीज भोपाल में मिले हैं. जबकि जबलपुर में 18, भिंड में 5, नरसिंहपुर में 4, रायसेन, रीवा, दमोह, सिवनी में 3-3, दतिया, सतना, सीहोर, सागर, होशंगाबाद में दो-दो, नीमच, मुरैना, सिंगरौली, उमरिया, कटनी, बालाघाट, मंडला, बैतूल और छतरपुर में चिकनगुनिया का एक-एक मरीज मिल चुका है.

छिंदवाड़ा में डेंगू के 132 केस मिले

छिंदवाड़ा के जिला मलेरिया अधिकारी देवेंद्र भालेकर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अब तक डेंगू (Dengue) के 132 मरीज मिल चुके हैं. अब तक कुल 667 लोगों का टेस्ट किया गया था, जिसमें से 132 लोगों की डेंगू पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. डेंगू का संक्रमण छिंदवाड़ा जिले में ग्रामीण क्षेत्रों की अपेक्षा शहरी क्षेत्रों में अधिक कहर बरपा रहा है. जनवरी से सितंबर माह तक कुल 667 लोगों के टेस्ट किए गए, जिसमें से 132 लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी. जिसमें से 74 लोग शहरी क्षेत्रों के हैं.

पढ़ें :- फिरोजाबाद में वायरल-डेंगू बुखार का प्रकोप जारी, मौत का आंकड़ा 57 तक पहुंचा

सीएम कर रहे हैं मॉनिटरिंग

मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी (Health Minister Prabhuram Choudhary) का कहना है कि मौसमी बीमारियों को लेकर सरकार पूर्ण रूप से सजग है, स्वास्थ विभाग ने सभी जिलों में लार्वा सर्वे करने और लार्वा नष्ट करने के निर्देश दिए हैं. सीएम शिवराज सिंह चौहान खुद इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. हर जिले के अस्पतालों में डेंगू (Dengue) के लिए अतिरिक्त वार्ड बनाए जा रहे हैं.

स्वास्थ्य मंत्री ने कमलनाथ के ट्वीट पर किया पलटवार

ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी (Health Minister Prabhuram Choudhary) ने कमलनाथ के ट्वीट का भी जवाब दिया. मंत्री प्रभुराम चौधरी ने कहा कि कमलनाथ के आरोप निराधार है. सरकार पूर्ण रूप से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है. आने वाले दिनों में डॉक्टर, नर्सेज और अन्य मेडिकल स्टाफ की भर्ती किए जाने की भी तैयारी चल रही है.

पूर्व सीएम कमलनाथ ने किया था ट्वीट

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने इसे लेकर एक ट्वीट किया था. कमलनाथ ने अपने ट्वीट में लिखा था कि मध्य प्रदेश में डेंगू (Dengue) और वायरल फीवर के मरीजों का आंकड़ा निरंतर बढ़ कर भयावह होता जा रहा है. कई जिले हॉट स्पॉट बन कर इसकी चपेट में आ चुके है. अस्पताल मरीजों से भरे पड़े हैं. स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाल स्थिति प्रतिदिन सामने आ रही है. सरकार को युद्ध स्तर पर इसकी रोकथाम के सभी आवश्यक इंतजाम तत्काल करना चाहिये.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.