ETV Bharat / bharat

उत्तर प्रदेश : जय श्रीराम वाले मास्क की बढ़ी मांग - corona virus

कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाना जरुरी है. संक्रमण से बचने के लिए उत्तर प्रदेश में लोग इन दिनों जय श्री राम छपे मास्क खरीद रहे हैं. इन मास्क की मांग बजार में ज्यादा बढ़ी है. पढ़ें पूरी खबर...

जय श्रीराम मास्क
जय श्रीराम मास्क
author img

By

Published : Apr 16, 2021, 5:31 PM IST

Updated : Apr 16, 2021, 5:46 PM IST

लखनऊ : कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर का देश के साथ ही उत्तर प्रदेश में भी कहर बढ़ रहा है. महाराष्ट्र के बाद देश में सर्वाधिक एक्टिव केस वाले राज्य में महामारी ने किसी को भी नहीं छोड़ा है. इससे बचाव के लिए मास्क सहारा बन रहा है. बजार में मास्क की कमीं को देखते हुए कई कम्पनियां मास्क बनाने में लगी है. लेकिन इन दिनों एक जय श्री राम छपे मास्क की मांग बजार में ज्यादा बढ़ी है.

अमीनाबाद में थोक मास्क के विक्रेता रमेश चन्द्र गुप्ता का कहना है कि वैसे इस महामारी के दौर में लोग मास्क जान बचाने के लिए ले रहे हैं, लेकिन जय श्री राम लिखे मास्क की मांग कुछ ज्यादा बढ़ गई है. एक खेप उसकी खत्म भी हो चुकी है. पंचायत चुनाव में भी लोग काफी मास्क यही से ले जा रहे हैं. उसमें अपने प्रत्याषी फोटो प्रिंट कराते हैं. कुछ लोग तो पार्टी विषेष के लिए भी जय श्री राम लिखा मास्क खरीद रहे हैं.

उन्होंने बताया कि प्रतापगढ़ रायबरेली से भी जय श्रीराम वाले मास्क की डिमांड आई है. मास्क विक्रेता का कहना है कि डिमांड इतनी ज्यादा आ रही है कि उसे पूरा करने के लिए कारीगरों को दिन-रात काम करना पड़ रहा है.

एक अन्य दुकानदार जफर का कहना है वैसे तो सभी प्रकार के मास्कों की बाजर में मांग बढ़ी है पर जय श्री राम प्रिटेंड मास्क इन दिनों ज्यादा मांगे जा रहे हैं.

वाराणसी कोरोना माल के संचालक अशोक सिंह का कहना है कोरोना से बचने के लिए मास्क बड़ा सशक्त माध्यम है. इस कारण जैसे केस बढ़ रहे हैं. वैसे बाजार में मास्क की मांग बढ़ी है, लेकिन भगवान से प्रिटेंड मास्क की मांग हमेशा से रही है. इस समय जय श्री राम लिखा मास्क खूब मांगा जा रहा है.

पढ़ें :- उत्तर प्रदेश में रविवार को तालाबंदी, उद्योगों को नहीं मिलेगा ऑक्सीजन

मास्क लेने वाले राकेश ने बताया कि वह जय श्री राम वाला मास्क इसलिए खरीद रहे हैं कि इस मास्क को पहनने से भगवान जल्द वायरस का नाश कर देंगें.

ज्ञात हो कि प्रदेश में गुरुवार को 22,439 नए केस मिलने के बाद से प्रदेश में सक्रिय केस की कुल संख्या बहुत अधिक हो गई है. इसके साथ ही चौबीस घंटे की इस अवधि में सर्वाधिक 104 लोगों की मौत हुई. गुरुवार को संक्रमण ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए. एक अप्रैल को प्रदेश में नए मरीजों की संख्या 2,600 थी जो कि 15 अप्रैल को 22,439 पहुंच गई, जो कि आठ गुना से अधिक है. सक्रिय मरीजों की संख्या भी सवा लाख को पार कर 1,29,848 पर पहुंच गई.

लखनऊ : कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर का देश के साथ ही उत्तर प्रदेश में भी कहर बढ़ रहा है. महाराष्ट्र के बाद देश में सर्वाधिक एक्टिव केस वाले राज्य में महामारी ने किसी को भी नहीं छोड़ा है. इससे बचाव के लिए मास्क सहारा बन रहा है. बजार में मास्क की कमीं को देखते हुए कई कम्पनियां मास्क बनाने में लगी है. लेकिन इन दिनों एक जय श्री राम छपे मास्क की मांग बजार में ज्यादा बढ़ी है.

अमीनाबाद में थोक मास्क के विक्रेता रमेश चन्द्र गुप्ता का कहना है कि वैसे इस महामारी के दौर में लोग मास्क जान बचाने के लिए ले रहे हैं, लेकिन जय श्री राम लिखे मास्क की मांग कुछ ज्यादा बढ़ गई है. एक खेप उसकी खत्म भी हो चुकी है. पंचायत चुनाव में भी लोग काफी मास्क यही से ले जा रहे हैं. उसमें अपने प्रत्याषी फोटो प्रिंट कराते हैं. कुछ लोग तो पार्टी विषेष के लिए भी जय श्री राम लिखा मास्क खरीद रहे हैं.

उन्होंने बताया कि प्रतापगढ़ रायबरेली से भी जय श्रीराम वाले मास्क की डिमांड आई है. मास्क विक्रेता का कहना है कि डिमांड इतनी ज्यादा आ रही है कि उसे पूरा करने के लिए कारीगरों को दिन-रात काम करना पड़ रहा है.

एक अन्य दुकानदार जफर का कहना है वैसे तो सभी प्रकार के मास्कों की बाजर में मांग बढ़ी है पर जय श्री राम प्रिटेंड मास्क इन दिनों ज्यादा मांगे जा रहे हैं.

वाराणसी कोरोना माल के संचालक अशोक सिंह का कहना है कोरोना से बचने के लिए मास्क बड़ा सशक्त माध्यम है. इस कारण जैसे केस बढ़ रहे हैं. वैसे बाजार में मास्क की मांग बढ़ी है, लेकिन भगवान से प्रिटेंड मास्क की मांग हमेशा से रही है. इस समय जय श्री राम लिखा मास्क खूब मांगा जा रहा है.

पढ़ें :- उत्तर प्रदेश में रविवार को तालाबंदी, उद्योगों को नहीं मिलेगा ऑक्सीजन

मास्क लेने वाले राकेश ने बताया कि वह जय श्री राम वाला मास्क इसलिए खरीद रहे हैं कि इस मास्क को पहनने से भगवान जल्द वायरस का नाश कर देंगें.

ज्ञात हो कि प्रदेश में गुरुवार को 22,439 नए केस मिलने के बाद से प्रदेश में सक्रिय केस की कुल संख्या बहुत अधिक हो गई है. इसके साथ ही चौबीस घंटे की इस अवधि में सर्वाधिक 104 लोगों की मौत हुई. गुरुवार को संक्रमण ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए. एक अप्रैल को प्रदेश में नए मरीजों की संख्या 2,600 थी जो कि 15 अप्रैल को 22,439 पहुंच गई, जो कि आठ गुना से अधिक है. सक्रिय मरीजों की संख्या भी सवा लाख को पार कर 1,29,848 पर पहुंच गई.

Last Updated : Apr 16, 2021, 5:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.