श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने की दौड़ में जुटे कुछ राजनीतिक दलों के असली इरादों पर सवाल उठाते हुए अवामी इत्तेहाद पार्टी (एआईपी) ने दोहराया कि इंजीनियर रशीद की रिहाई के बिना कोई चुनाव निरर्थक होगा. यह भारतीय लोकतंत्र का अपमान होगा. पार्टी प्रवक्ता फिरदौस बाबा ने पार्टियों को याद दिलाया कि जो दल वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य में इंजीनियर राशिद की जगह लेने की कोशिश कर रहे हैं.
पढ़ें: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह 30 सितंबर से जम्मू कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर आयेंगे
उन्हें याद रखना चाहिए कि पिछले चुनाव में एआईपी पांच सीटें जीती थी और छह से अधिक विधानसभा क्षेत्रों में दूसरे स्थान पर रही थी. प्रवक्ता ने आगे कहा कि न केवल उत्तरी कश्मीर बल्कि जम्मू और कश्मीर के दोनों क्षेत्रों के लोगों ने हमेशा इंजीनियर रशीद की ईमानदार और जन-समर्थक राजनीति का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि इंजीनियर रशीद का उद्देश्य जम्मू-कश्मीर के लोगों के वैध अधिकारों के लिए लड़ना है. प्रवक्ता ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों के व्यापक हित के लिए एआईपी हमेशा किसी भी पार्टी के साथ सहयोग करने के लिए तैयार रहेगा.
पढ़ें: आर्म्स लाइसेंस केस: IAS राजीव रंजन समेत अन्य की 4.69 करोड़ की संपत्ति पर सरकार का कब्जा
प्रवक्ता ने बताया कि यह देखकर बहुत संतोष हुआ कि 5 अगस्त 2019 से तिहाड़ जेल में भारी कठिनाइयों का सामना करने के बावजूद इंजीनियर राशिद के इरादे बुलंद हैं.अवामी इत्तेहाद पार्टी को अन्य राजनीतिक दलों की तरह बराबरी का मौका दिया जाए तो आने वाले विधानसभा चुनाव में एआईपी को इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा कि इंजीनियर रशीद जेल में हैं या जेल से बाहर. प्रवक्ता ने इंजीनियर रशीद की रिहाई की मांग करने वाले सभी लोगों को धन्यवाद दिया और सरकार से उनके खिलाफ लगाए गए सभी निराधार आरोपों को वापस लेने और उन्हें सम्मान और सम्मान के साथ तुरंत रिहा करने का आग्रह किया.