नई दिल्ली : डेल्टा वैरिएंट 100 से अधिक देशों में फैल गया है, जिस तेजी से ये फैल रहा है विश्व स्तर पर चिंता का बड़ा कारण बन सकता है.अन्य वैरिएंट के मुकाबले डेल्टा वैरिएंट तेजी से फैल रहा है. डब्ल्यूएचओ की दक्षिण-पूर्व एशिया की क्षेत्रीय निदेशक डॉ. पूनम खेत्रपाल सिंह ने यह बात कही.
डॉ. पूनम खेत्रपाल ने कहा कि WHO के COVID-19 वैक्सीन ग्लोबल एक्सेस (COVAX) कार्यक्रम के माध्यम से भारत को मॉडर्ना वैक्सीन की 7.5 मिलियन खुराक की पेशकश की गई है.
श्रीलंका में तेजी से फैल रहा डेल्टा वैरिएंट
कोरोना वायरस का ज्यादा संक्रामक डेल्टा स्वरूप श्रीलंका में तेजी से फैल रहा है और कोलंबो में संक्रमण के करीब 30 प्रतिशत मामले इसी स्वरूप के कारण आए हैं. श्रीलंका महामारी की तीसरी लहर का सामना कर रहा है. हर दिन 1,000 से ज्यादा मामले और करीब 50 लोगों की मौत हो रही है.
पढ़ें- विशेषज्ञ से समझें डेल्टा प्लस वैरिएंट क्या है और इससे कैसे बचें?