पुणे: पिछले कुछ महीनों से पुणे शहर में विभिन्न अपराधों में वृद्धि हुई है. शहर में तरह-तरह के अपराध हो रहे हैं. इसी तरह पुणे के वाकडेवाडी में एक संभ्रांत सोसाइटी में एक चौंकाने वाली घटना घटी है. सैनिटरी नैपकिन लेकर घर आए एक डिलीवरी बॉय ने 26 साल की लड़की से छेड़छाड़ की. मोबाइल फोन चार्ज करने के बहाने आरोपी डिलीवरी ब्वॉय घर में घुसा और महिला से शारीरिक संबंध बनाने को कहा.
जानकारी के अनुसार ये पूरा मामला पुणे के वाकडेवाडी में स्थित एक संभ्रांत सोसाइटी में सामने आया. इस मामले में एक युवती की शिकायत पर खड़की पुलिस स्टेशन ने आरोपी डिलीवरी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. जांच के दौरान पुलिस को जानकारी प्राप्त हुई कि युवती ने फूड डिलीवरी ऐप से घरेलू सामान ऑर्डर किया था. सामान आने के बाद जब युवती ने उसे चेक किया तो उसे पता चला कि सामान में मौजूद सेनेटरी पैड की पैकिंग फटी हुई है.
इसी बीच उसने अपने मोबाइल फोन से फटे हुए सेनेटरी पैड की फोटो कंपनी को भेज दी. इसके बाद एक डिलीवरी बॉय नए सैनिटरी नैपकिन लेकर आया. जब आरोपी डिलीवरी बॉय ने पैसे की मांग की तो लड़की ने उसे कंपनी से बात करने के लिए कहा. इस पर आरोपी डिलीवरी बॉय ने मोबाइल फोन चार्ज करने के बहाने घर में आकर उसके साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की और उससे शारीरिक संबंध बनाने की मांग की.
युवती ने उसका विरोध किया और मामले की शिकायत पुलिस को दे दी. खड़की पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है. खड़की पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेंद्र सहाने ने कहा कि यह घटना 5 सितंबर की रात को हुई थी. युवती द्वारा शिकायत किए जाने के तुरंत बाद मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी डिलीवरी बॉय की तलाश जारी है.