नई दिल्ली : स्नातक (ग्रैजुएशन-Bachelors) और स्नातकोत्तर (पोस्ट ग्रैजुएशन- Masters) की पढ़ाई के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों में नामांकन देशभर के लाखों छात्र-छात्राओं का सपना होता है. डीयू से एफिलिएटेड अलग-अलग कॉलेजों में नामांकन के लिए कितने नंबर जरूरी हैं, यह बताने के लिए कॉलेजों की ओर से कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी गई है. इस रिपोर्ट में जानिए, डीयू के कुछ प्रतिष्ठित कॉलेजों में पढ़ाई करने के लिए कितने नंबर अनिवार्य हैं.
दिल्ली यूनिवर्सिटी से संबद्ध रामानुजन कॉलेज ने अपनी कटऑफ लिस्ट जारी कर दी है. बीए ऑनर्स अप्लाइड साइकोलॉजी की कटऑफ 99 फ़ीसदी सामान्य श्रेणी के छात्रों के लिए निर्धारित की गई है जो कि सबसे अधिक है. बीकॉम ऑनर्स 98.5, बीकॉम 97.5 फ़ीसदी, बीएससी ऑनर्स मैथमेटिक्स 98 फ़ीसदी, बीएससी ऑनर्स स्टैटिसटिक्स 98 फ़ीसदी, बीए ऑनर्स इकोनॉमिक्स 98 फ़ीसदी, बीए ऑनर्स पॉलिटिकल साइंस साइंस 97 फ़ीसदी, बीए ऑनर्स इंग्लिश 96 फ़ीसदी कट ऑफ सामान्य श्रेणी के छात्रों के लिए निर्धारित की गई है.
वहीं दयाल सिंह कॉलेज में सामान्य श्रेणी के छात्रों के लिए बीकॉम ऑनर्स में 97.5 फ़ीसदी, बीकॉम 96.5 फ़ीसदी, इंग्लिश ऑनर्स 94 फ़ीसदी, पॉलिटिकल साइंस ऑनर्स 95 फ़ीसदी, हिस्ट्री ऑनर्स 91 फ़ीसदी, बीए प्रोग्राम इकोनॉमिक्स-कंप्यूटर साइंस कंबीनेशन में 93 फ़ीसदी कट ऑफ निर्धारित की गई है.
आर्यभट्ट कॉलेज में सामान्य श्रेणी के छात्रों के लिए बीए ऑनर्स साइकोलॉजी 98.5 फ़ीसदी, बीकॉम ऑनर्स 98 फ़ीसदी, इकोनॉमिक्स ऑनर्स 98 फ़ीसदी, बीकॉम 97 फ़ीसदी, बीएससी ऑनर्स कंप्यूटर साइंस 97 फ़ीसदी, बीएससी मैथमेटिक्स ऑनर्स 97 फ़ीसदी, बीए इंग्लिश ऑनर्स 96 फ़ीसदी, बीए हिस्ट्री ऑनर्स 96 फ़ीसदी और बीए हिंदी ऑनर्स 85 फ़ीसदी कट ऑफ निर्धारित की गई है.
दीनदयाल उपाध्याय कॉलेज में बीकॉम ऑनर्स 97.5 फ़ीसदी, बीएससी ऑनर्स कंप्यूटर साइंस 97 फ़ीसदी, बीएससी ऑनर्स मैथमेटिक्स 97 फ़ीसदी, बीएससी ऑनर्स फिजिक्स 97 फ़ीसदी, बीए ऑनर्स इंग्लिश 96 फ़ीसदी, बीए प्रोग्राम पॉलिटिकल साइंस-हिस्ट्री कांबिनेशन 96 फ़ीसदी कट ऑफ सामान्य श्रेणी के छात्रों के लिए निर्धारित की गई है.
पढ़ें :- DU Admission 2021: हाई कटऑफ से निराश छात्रों के पास SOL और NCWEB में एडमिशन का मौका
बता दें कि कट ऑफ इच्छुक छात्र दिल्ली विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.du.ac.in पर जाकर देख सकते हैं. वहीं पहली कट ऑफ के आधार पर 4 अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक छात्र कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं. कोविड-19 की वजह से दाखिले की प्रक्रिया पूरी तरीके से ऑनलाइन है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने किसी भी छात्र को दाखिला संबंधित या अन्य किसी कार्य से संबंधित कॉलेज आने के लिए सख्त मना किया है. बता दें कि दाखिला फीस छात्रों को ऑनलाइन ही जमा करना होगा.