ETV Bharat / bharat

संसद सुरक्षा में सेंध मामला: हरियाणा में नीलम के घर पहुंची दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम, परिजनों से भी पूछताछ!

संसद सुरक्षा में सेंध मामले में जांच के लिए दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम आरोपी नीलम के घर की तलाशी लेने के लिए हरियाणा के जींद जिले में पहुंची. इस टीम में महिला पुलिस भी साथ थी. बताया जा रहा है कि नीलम का कमरा खंगाला गया है. (Delhi Police Special Team searches neelam house parliament security breach Case)

Delhi Police Special Team searches neelam house
हरियाणा में नीलम के घर पहुंची दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 18, 2023, 9:33 AM IST

Updated : Dec 18, 2023, 11:57 AM IST

हरियाणा में नीलम के घर पहुंची दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम

जींद (हरियाणा): संसद सुरक्षा में सेंध मामला में दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम एक्शन मोड में है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम रविवार, 17 दिसंबर की देर रात संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने के मामले में आरोपी नीलम के घर पहुंची. बता दें कि नीलम हरियाणा के जींद जिले के घासो गांव की रहने वाली है. दिल्ली पुलिस की टीम उचाना एसएचओ बलवान सिंह को साथ लेकर नीलम के घर पहुंची. टीम में महिला पुलिस भी शामिल थी. पांच गाड़ियों के साथ दिल्ली पुलिस की टीम यहां आई थी. बताया जा रहा है कि पुलिस ने नीलम के परिजनों से भी पूछताछ की है. इसके अलावा पुलिस की टीम ने नीलम के कमरे को खंगाला है. पुलिस के हाथ क्या अहम सुराग लगे हैं अभी तक इसका खुलासा नहीं हो पाया है. इस पूरी कार्रवाई के दौरान मीडिया को को दूर रखा गया है.

पुलिस अपने साथ ले गई ये कागजात: दिल्ली पुलिस की स्पेशल जांच टीम में 2 महिला पुलिसकर्मी भी साथ थी. परिजनों से पूछताछ करने के बाद टीम वापस चली गई है. वहीं, नीलम के भाई रामनिवास ने बताया '2 महिला सहित 10 से अधिक पुलिसकर्मियों ने नीलम के कमरे को खंगाला. इस दौरान पुलिस की टीम नीलम के बैंक अकाउंट की कॉपी और उसकी किताबों को टीम अपने साथ ले गयी. हमने नीलम के बारे पूछा तो उन्होंने बताया कि आप कोर्ट के माध्यम से उससे मिल सकते हैं.'

कौन है नीलम?: संसद पर हमले की बरसी के दिन 13 दिसंबर को संसद परिसर में हंगामा करने की आरोपी 42 वर्षीय नीलम अपने आपको को एक्टिविस्ट बताती है. नीलम किसान आंदोलन समेत अलग-अलग विरोध प्रदर्शनों में काफी सक्रिय रही है. परिवार वालों का कहना है कि नीलम हिसार के रेड स्क्वायर मार्केट के पीछे एक पीजी में रहकर सिविल सर्विस तैयारी कर रही थी. 25 नवंबर को हिसार पीजी जाने की बात कहकर घर से निकली थी. नीलम के भाई का कहना है कि ग्रामीणों के साथ वह किसान आंदोलन में जाया करती थी.

पटियाला हाउस कोर्ट में परिजनों ने दाखिल की है अर्जी: बता दें कि नीलम के परिजनों ने पटियाला हाउस कोर्ट में एक अर्जी दाखिल कर पुलिस हिरासत में मौजूद नीलम से मिलने की इजाजत मांगी है. इस मामले में आज सुनवाई होनी है.

नीलम को खाप पंचायत और इनेलो समेत कई संगठनों का समर्थन: नीलम के समर्थन में खाप पंचायत और इनेलो समेत कई संगठन सामने आ गए हैं. इनेलो महिला प्रकोष्ठ की प्रधान महासचिव सुनैना चौटाला ने कहा कि नीलम को इनेलो पार्टी का पूरा समर्थन है. उन्होंने कहा कि इनेलो नीलम और उनके जैसे युवाओं के साथ है. उन्होंने कहा कि सरकार किसी की नहीं सुनती यही वजह है कि नीलम को मजबूर होकर ऐसा कदम उठाना पड़ा.

ये भी पढ़ें: संसद की सुरक्षा में चूक मामला: नीलम के समर्थन में जींद में किसान संगठनों और खाप की पंचायत, तीन प्रस्ताव किए पारित

ये भी पढ़ें: हरियाणा की रहने वाली नीलम के पक्ष आई खाप पंचायतें, UAPA हटाने की मांग, संसद के बाहर प्रदर्शन करने पर पुलिस हिरासत में नीलम

ये भी पढ़ें: संसद की सुरक्षा चूक में हरियाणा कनेक्शन: हिरासत में नीलम और विक्की, तीसरा फरार आरोपी ललित उगलेगा राज!

हरियाणा में नीलम के घर पहुंची दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम

जींद (हरियाणा): संसद सुरक्षा में सेंध मामला में दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम एक्शन मोड में है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम रविवार, 17 दिसंबर की देर रात संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने के मामले में आरोपी नीलम के घर पहुंची. बता दें कि नीलम हरियाणा के जींद जिले के घासो गांव की रहने वाली है. दिल्ली पुलिस की टीम उचाना एसएचओ बलवान सिंह को साथ लेकर नीलम के घर पहुंची. टीम में महिला पुलिस भी शामिल थी. पांच गाड़ियों के साथ दिल्ली पुलिस की टीम यहां आई थी. बताया जा रहा है कि पुलिस ने नीलम के परिजनों से भी पूछताछ की है. इसके अलावा पुलिस की टीम ने नीलम के कमरे को खंगाला है. पुलिस के हाथ क्या अहम सुराग लगे हैं अभी तक इसका खुलासा नहीं हो पाया है. इस पूरी कार्रवाई के दौरान मीडिया को को दूर रखा गया है.

पुलिस अपने साथ ले गई ये कागजात: दिल्ली पुलिस की स्पेशल जांच टीम में 2 महिला पुलिसकर्मी भी साथ थी. परिजनों से पूछताछ करने के बाद टीम वापस चली गई है. वहीं, नीलम के भाई रामनिवास ने बताया '2 महिला सहित 10 से अधिक पुलिसकर्मियों ने नीलम के कमरे को खंगाला. इस दौरान पुलिस की टीम नीलम के बैंक अकाउंट की कॉपी और उसकी किताबों को टीम अपने साथ ले गयी. हमने नीलम के बारे पूछा तो उन्होंने बताया कि आप कोर्ट के माध्यम से उससे मिल सकते हैं.'

कौन है नीलम?: संसद पर हमले की बरसी के दिन 13 दिसंबर को संसद परिसर में हंगामा करने की आरोपी 42 वर्षीय नीलम अपने आपको को एक्टिविस्ट बताती है. नीलम किसान आंदोलन समेत अलग-अलग विरोध प्रदर्शनों में काफी सक्रिय रही है. परिवार वालों का कहना है कि नीलम हिसार के रेड स्क्वायर मार्केट के पीछे एक पीजी में रहकर सिविल सर्विस तैयारी कर रही थी. 25 नवंबर को हिसार पीजी जाने की बात कहकर घर से निकली थी. नीलम के भाई का कहना है कि ग्रामीणों के साथ वह किसान आंदोलन में जाया करती थी.

पटियाला हाउस कोर्ट में परिजनों ने दाखिल की है अर्जी: बता दें कि नीलम के परिजनों ने पटियाला हाउस कोर्ट में एक अर्जी दाखिल कर पुलिस हिरासत में मौजूद नीलम से मिलने की इजाजत मांगी है. इस मामले में आज सुनवाई होनी है.

नीलम को खाप पंचायत और इनेलो समेत कई संगठनों का समर्थन: नीलम के समर्थन में खाप पंचायत और इनेलो समेत कई संगठन सामने आ गए हैं. इनेलो महिला प्रकोष्ठ की प्रधान महासचिव सुनैना चौटाला ने कहा कि नीलम को इनेलो पार्टी का पूरा समर्थन है. उन्होंने कहा कि इनेलो नीलम और उनके जैसे युवाओं के साथ है. उन्होंने कहा कि सरकार किसी की नहीं सुनती यही वजह है कि नीलम को मजबूर होकर ऐसा कदम उठाना पड़ा.

ये भी पढ़ें: संसद की सुरक्षा में चूक मामला: नीलम के समर्थन में जींद में किसान संगठनों और खाप की पंचायत, तीन प्रस्ताव किए पारित

ये भी पढ़ें: हरियाणा की रहने वाली नीलम के पक्ष आई खाप पंचायतें, UAPA हटाने की मांग, संसद के बाहर प्रदर्शन करने पर पुलिस हिरासत में नीलम

ये भी पढ़ें: संसद की सुरक्षा चूक में हरियाणा कनेक्शन: हिरासत में नीलम और विक्की, तीसरा फरार आरोपी ललित उगलेगा राज!

Last Updated : Dec 18, 2023, 11:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.