ETV Bharat / bharat

दिल्ली : खान मार्केट में छापा, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर समेत चिकित्सा उपकरण बरामद

दिल्ली पुलिस ने खान मार्केट इलाके में छापेमारी कर भारी मात्रा में चिकित्सा उपकरण बरामद किए हैं. गुरुवार को भी पुलिस ने कालाबाजारी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था.

दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस
author img

By

Published : May 7, 2021, 5:01 PM IST

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के लोधी कॉलोनी थाने की पुलिस टीम ने गुरुवार को चिकित्सा उपकरण की कालाबाजारी के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने खान मार्केट के कई गोदामों में छापा मारा है.

साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि एक सूचना के आधार पर लोधी कॉलोनी थाने की पुलिस टीम ने छापेमारी कर होटल में करीब 4 लोगों को मौके पर पकड़ा.

दिल्ली पुलिस

गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के 32 बॉक्स, थर्मल स्कैनर बॉक्स और एन-95 मास्क बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गौरव, सतीश सेठी, विक्रांत और हितेश के रूप में की गई है. वही लोधी कॉलोनी पुलिस टीम ने खान मार्केट इलाके में छापेमारी कर कई चिकित्सा उपकरण बरामद किए हैं.

ये भी पढ़ें: ऑक्सीजन सिलेंडर दिलाने के नाम पर ठगी, 3 आरोपी गिरफ्तार

उनके कब्जे से भारी मात्रा में जीवन रक्षक दवाओं के साथ अन्य उपकरण बरामद किए गए हैं. वहीं, आज लोधी कॉलोनी थाने की पुलिस टीम ने आरोपी हितेश की निशानदेही पर छापेमारी करते हुए खान मार्केट में कई गोदामों पर छापा मारा है. इसके साथ ही वहां कई अन्य चिकित्सा उपकरण भी बरामद किए हैं.

आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस टीम ने गोदामों पर छापा मारकर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस ने गोदाम को सील कर दिया है और आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने ले आगे की जांच में जुटी है.

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के लोधी कॉलोनी थाने की पुलिस टीम ने गुरुवार को चिकित्सा उपकरण की कालाबाजारी के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने खान मार्केट के कई गोदामों में छापा मारा है.

साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि एक सूचना के आधार पर लोधी कॉलोनी थाने की पुलिस टीम ने छापेमारी कर होटल में करीब 4 लोगों को मौके पर पकड़ा.

दिल्ली पुलिस

गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के 32 बॉक्स, थर्मल स्कैनर बॉक्स और एन-95 मास्क बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गौरव, सतीश सेठी, विक्रांत और हितेश के रूप में की गई है. वही लोधी कॉलोनी पुलिस टीम ने खान मार्केट इलाके में छापेमारी कर कई चिकित्सा उपकरण बरामद किए हैं.

ये भी पढ़ें: ऑक्सीजन सिलेंडर दिलाने के नाम पर ठगी, 3 आरोपी गिरफ्तार

उनके कब्जे से भारी मात्रा में जीवन रक्षक दवाओं के साथ अन्य उपकरण बरामद किए गए हैं. वहीं, आज लोधी कॉलोनी थाने की पुलिस टीम ने आरोपी हितेश की निशानदेही पर छापेमारी करते हुए खान मार्केट में कई गोदामों पर छापा मारा है. इसके साथ ही वहां कई अन्य चिकित्सा उपकरण भी बरामद किए हैं.

आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस टीम ने गोदामों पर छापा मारकर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस ने गोदाम को सील कर दिया है और आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने ले आगे की जांच में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.