ETV Bharat / bharat

संसद पर हमले की धमकी के बाद पुलिस सतर्क, सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी - Pannu threatened to blow up the Parliament

खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में वह संसद भवन को बम से उड़ाने की धमकी दे रहा है. इस धमकी के बाद पूरी दिल्ली में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. (Pannu threatened to blow up the Parliament, threatens to attack Parliament, US prosecutor, Conspiracy to murder Gurpatwant Singh Pannu)

Khalistani supporter Gurpatwant Singh Pannu
खालिस्तानी समर्थक गुरपतवंत सिंह पन्नू
author img

By PTI

Published : Dec 6, 2023, 12:14 PM IST

नई दिल्ली: अमेरिका में मौजूद खालिस्तानी समर्थक गुरपतवंत सिंह पन्नू की ओर से 13 दिसंबर को संसद हमले की बरसी पर 'संसद की नींव को हिला देने' की धमकी वाला एक वीडियो संदेश जारी होने के बाद दिल्ली पुलिस सतर्क है. शीतकालीन सत्र के दौरान 13 दिसंबर 2001 को संसद पर आतंकवादी हमला हुआ था. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि संसद और उसके आसपास के इलाकों की सुरक्षा पहले ही बढ़ा दी गई है. उन्होंने कहा, 'किसी को भी कानून व्यवस्था बिगाड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी.'

अधिकारी ने कहा, 'संसद का सत्र जारी रहने पर हम सतर्क रहते हैं. हम किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सभी एहतियाती कदम उठा रहे हैं.' उन्होंने बताया कि पूरी दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. खालिस्तानी समर्थक पन्नू ने वीडियो में दावा किया कि नरेन्द्र मोदी सरकार ने उसे मारने की कोशिश की और उसने इसका जबाव 13 दिसंबर को देने की धमकी दी. वीडियो में संसद हमले के दोषी अफजल गुरु की तस्वीर भी थी.

पन्नू ने दावा किया कि उसकी प्रतिक्रिया 'भारतीय संसद की नींव' हिला देगी. बता दें, गुरपतवंत पन्नू खालिस्तानी समर्थक है और वह समय-समय पर खालिस्तान के समर्थन की बात करता रहता है. वही, इस मुद्दे पर अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों को काफी गंभीरता से लिया जा रहा है. समय आने पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

नई दिल्ली: अमेरिका में मौजूद खालिस्तानी समर्थक गुरपतवंत सिंह पन्नू की ओर से 13 दिसंबर को संसद हमले की बरसी पर 'संसद की नींव को हिला देने' की धमकी वाला एक वीडियो संदेश जारी होने के बाद दिल्ली पुलिस सतर्क है. शीतकालीन सत्र के दौरान 13 दिसंबर 2001 को संसद पर आतंकवादी हमला हुआ था. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि संसद और उसके आसपास के इलाकों की सुरक्षा पहले ही बढ़ा दी गई है. उन्होंने कहा, 'किसी को भी कानून व्यवस्था बिगाड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी.'

अधिकारी ने कहा, 'संसद का सत्र जारी रहने पर हम सतर्क रहते हैं. हम किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सभी एहतियाती कदम उठा रहे हैं.' उन्होंने बताया कि पूरी दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. खालिस्तानी समर्थक पन्नू ने वीडियो में दावा किया कि नरेन्द्र मोदी सरकार ने उसे मारने की कोशिश की और उसने इसका जबाव 13 दिसंबर को देने की धमकी दी. वीडियो में संसद हमले के दोषी अफजल गुरु की तस्वीर भी थी.

पन्नू ने दावा किया कि उसकी प्रतिक्रिया 'भारतीय संसद की नींव' हिला देगी. बता दें, गुरपतवंत पन्नू खालिस्तानी समर्थक है और वह समय-समय पर खालिस्तान के समर्थन की बात करता रहता है. वही, इस मुद्दे पर अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों को काफी गंभीरता से लिया जा रहा है. समय आने पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें: सिख अलगाववादी पन्नू मामले में अमेरिकी प्रवक्ता मिलर ने कहा- ऐसे मामले को बहुत गंभीरता से लेते हैं

पढ़ें: पन्नू की कथित हत्या की साजिश केस में अमेरिकी विदेश मंत्री का बड़ा बयान, पढ़ें खबर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.