ETV Bharat / bharat

Shahbad dairy murder case: नाबालिग की बेरहमी से हत्या मामले में दिल्ली पुलिस ने दाखिल की चार्जशीट, जानें क्या कहा - 16 साल की नाबालिग लड़की की हत्या

दिल्ली पुलिस ने चर्चित शाहबाद डेयरी मर्डर केस में बुधवार को आरोपी साहिल के खिलाफ अंतिम चार्जशीट दाखिल कर दी. 640 पेज में चाकूबाज साहिल की दरिंदगी का पूरा चिट्ठा है. इसमें पुलिस ने कहा है कि आरोपी को सजा दिलाने के लिए पर्याप्त सबूत है.

d
df
author img

By

Published : Jun 28, 2023, 4:28 PM IST

Updated : Jun 28, 2023, 7:20 PM IST

हत्याकांड का सामने आया था वीडियो.

नई दिल्ली: शाहबाद डेयरी इलाके में 28 मई को चाकू से गोदकर नाबालिग लड़की के हत्या किए जाने के मामले में दिल्ली पुलिस ने बुधवार को आरोपी साहिल के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल कर दिया है. रोहिणी कोर्ट में दाखिल 640 पेज के आरोप पत्र में पुलिस ने कहा है साहिल और नाबालिग दोनों एक दूसरे को पहले से जानते थे.

पुलिस ने बताया है कि 27 मई को साहिल और लड़की के बीच झगड़ा हुआ था. इसके बाद आरोपी ने बदला लेने की ठान ली थी. 28 मई को जब लड़की अपनी सहेली के घर के सामने खड़ी थी तभी साहिल चाकू से करीब 40 वार करके उसकी हत्या कर दी थी. लड़की बेहोश होकर गिर गई है उसके सिर पर पत्थर से वार किया.

पुलिस के पास पर्याप्त सबूतः पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल चाकू, वारदात के वक्त आरोपी द्वारा पहने गए कपड़े और जूते बरामद कर लिए थे. चार्जशीट में वारदात के सीसीटीवी फुटेज, आरोपी के वॉयस सैंपल और लड़की के परिजनों, उसकी सहेलियों और चश्मदीद गवाहों के बयान प्रस्तुत किए हैं. पुलिस ने हत्या के बाद मौके से जुटाए गए फॉरेंसिक एविडेंस को जांच के लिए लैब भेजा था. इसकी रिपोर्ट भी चार्जशीट में लगाई गई है. चार्जशीट में आर्म्स एक्ट और एससी एसटी एक्ट की धाराएं भी जोड़ी गई हैं.

ETV gfx
ETV gfx

तीन महीने पहले नाबालिग ने बंद की थी बातचीतः नाबालिग का पिछले कुछ सालों से साहिल से प्रेम प्रसंग था, लेकिन दो-तीन माह पहले लड़की ने साहिल से बात करना बंद कर दिया था. लड़की अन्य लड़के से बात करने लगी थी. इससे नाराज होकर साहिल ने उसे बदला लेने के लिए उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद शाहिद बुलंदशहर में अपनी बुआ के घर आ गया था. हालांकि, दिल्ली पुलिस ने उसे वहां से दबोच लिया.

नाबालिग पर 40 बार किया चाकू से वार, लगे 16: 28 मई की शाम शाहबाद डेयरी इलाके में 16 साल की नाबालिग की बेहरमी से चाकू घोपकर हत्या कर दी गई थी. आरोपी साहिल ने लड़की पर तोबरतोड़ चाकुओं से हमला किया था. साहिल की दरिंदगी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उसने 40 वार किया था, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया कि लड़की के शरीर पर आरोपी ने चाकू से 16 वार किया था. जबकि इस हमले में उसकी 70 हड्डियां टूट गई थीं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. नाबालिग लड़की की हत्या का खौफनाक वीडियो जिसने भी देखा था, वो सहम गया.

ये भी पढ़ें

  1. Delhi Murder Case: लगातार बयान बदल रहा साहिल, नाबालिग की हत्या में 7 किरदार का अहम रोल, जानें
  2. Delhi Murder Case: साहिल पर लगाई जाएगी POCSO की धाराएं, NCPCR दिल्ली पुलिस को भेजेगा नोटिस
  3. Delhi Murder Case: अपने शातिराना चाल से भी बच नहीं पाएगा साहिल, जानें एक्सपर्ट व्यू
  4. Delhi Murder Case: पिता बोले- बिटिया को बनना था वकील, हत्यारे को फांसी ही मिले

हत्याकांड का सामने आया था वीडियो.

नई दिल्ली: शाहबाद डेयरी इलाके में 28 मई को चाकू से गोदकर नाबालिग लड़की के हत्या किए जाने के मामले में दिल्ली पुलिस ने बुधवार को आरोपी साहिल के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल कर दिया है. रोहिणी कोर्ट में दाखिल 640 पेज के आरोप पत्र में पुलिस ने कहा है साहिल और नाबालिग दोनों एक दूसरे को पहले से जानते थे.

पुलिस ने बताया है कि 27 मई को साहिल और लड़की के बीच झगड़ा हुआ था. इसके बाद आरोपी ने बदला लेने की ठान ली थी. 28 मई को जब लड़की अपनी सहेली के घर के सामने खड़ी थी तभी साहिल चाकू से करीब 40 वार करके उसकी हत्या कर दी थी. लड़की बेहोश होकर गिर गई है उसके सिर पर पत्थर से वार किया.

पुलिस के पास पर्याप्त सबूतः पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल चाकू, वारदात के वक्त आरोपी द्वारा पहने गए कपड़े और जूते बरामद कर लिए थे. चार्जशीट में वारदात के सीसीटीवी फुटेज, आरोपी के वॉयस सैंपल और लड़की के परिजनों, उसकी सहेलियों और चश्मदीद गवाहों के बयान प्रस्तुत किए हैं. पुलिस ने हत्या के बाद मौके से जुटाए गए फॉरेंसिक एविडेंस को जांच के लिए लैब भेजा था. इसकी रिपोर्ट भी चार्जशीट में लगाई गई है. चार्जशीट में आर्म्स एक्ट और एससी एसटी एक्ट की धाराएं भी जोड़ी गई हैं.

ETV gfx
ETV gfx

तीन महीने पहले नाबालिग ने बंद की थी बातचीतः नाबालिग का पिछले कुछ सालों से साहिल से प्रेम प्रसंग था, लेकिन दो-तीन माह पहले लड़की ने साहिल से बात करना बंद कर दिया था. लड़की अन्य लड़के से बात करने लगी थी. इससे नाराज होकर साहिल ने उसे बदला लेने के लिए उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद शाहिद बुलंदशहर में अपनी बुआ के घर आ गया था. हालांकि, दिल्ली पुलिस ने उसे वहां से दबोच लिया.

नाबालिग पर 40 बार किया चाकू से वार, लगे 16: 28 मई की शाम शाहबाद डेयरी इलाके में 16 साल की नाबालिग की बेहरमी से चाकू घोपकर हत्या कर दी गई थी. आरोपी साहिल ने लड़की पर तोबरतोड़ चाकुओं से हमला किया था. साहिल की दरिंदगी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उसने 40 वार किया था, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया कि लड़की के शरीर पर आरोपी ने चाकू से 16 वार किया था. जबकि इस हमले में उसकी 70 हड्डियां टूट गई थीं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. नाबालिग लड़की की हत्या का खौफनाक वीडियो जिसने भी देखा था, वो सहम गया.

ये भी पढ़ें

  1. Delhi Murder Case: लगातार बयान बदल रहा साहिल, नाबालिग की हत्या में 7 किरदार का अहम रोल, जानें
  2. Delhi Murder Case: साहिल पर लगाई जाएगी POCSO की धाराएं, NCPCR दिल्ली पुलिस को भेजेगा नोटिस
  3. Delhi Murder Case: अपने शातिराना चाल से भी बच नहीं पाएगा साहिल, जानें एक्सपर्ट व्यू
  4. Delhi Murder Case: पिता बोले- बिटिया को बनना था वकील, हत्यारे को फांसी ही मिले
Last Updated : Jun 28, 2023, 7:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.