नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की साइबर सेल (Cyber Cell of Delhi police) ने साइबर ठगों के गैंग (gang of cyber fraudsters) का पर्दाफाश किया है. साइबर सेल की टीम (cyber cell team) ने कुल 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये गैंग झारखंड के जामताड़ा इलाके से ऑपरेट कर रहा था.
इनकी गिरफ्तारी से 36 मामले सुलझाने का दावा किया गया है. इनके द्वारा एक करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से लगभग दो करोड़ रुपये की संपत्ति और 20 लाख रुपये कीमत की गाड़ी जब्त की है.
डीसीपी अन्येश रॉय के अनुसार राजधानी में होने वाली साइबर ठगी (Cyber Fraud) की वारदातों को लेकर साइबर सेल की टीम काम कर रही थी. इस दौरान उन्हें पता चला कि जामताड़ा से कई गैंग दिल्ली एनसीआर के लोगों को शिकार बना रहे हैं. इस जानकारी पर साइबर सेल की टीम ने वहां से छापा मारकर गुलाम अंसारी उर्फ मास्टर जी और अल्ताफ उर्फ रॉकस्टार को गिरफ्तार किया. गुलाम की निशानदेही पर 12 अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है, जो साइबर ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे. फिलहाल इस गैंग के सदस्यों से पूछताछ की जा रही है.
पढ़ें : जंतर-मंतर विवादित नारेबाजी : आज सरेंडर करेंगे पिंकी चौधरी, वीडियो जारी कर दी जानकारी
पुलिस के अनुसार, जामताड़ा ऐसा क्षेत्र है जहां से सबसे ज्यादा साइबर ठगी की वारदातों को अंजाम दिया जाता है. यह लोग आए दिन नए-नए तरीकों से न केवल दिल्ली एनसीआर बल्कि देश के विभिन्न राज्यों में लोगों से ठगी करते हैं. ठगी के रकम से बनाई गई संपत्ति भी स्पेशल सेल की साइबर सेल ने जप्त की है. इसके अलावा इनके बैंक अकाउंट भी खंगाले जा रहे हैं.