ETV Bharat / bharat

गैंगस्टर गोगी हत्याकांड: दिल्ली क्राइम ब्रांच की 2 दिन की रिमांड में बाली - गैंगस्टर जितेंद्र गोगी

गैंगस्टर जितेंद्र गोगी हत्या मामले में पुलिस ने एक अन्य आरोपी को रिमांड पर लिया है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कोर्ट की अनुमति के बाद नवीन डबास उर्फ बाली को दो दिन की रिमांड पर लिया है.

गैंगस्टर गोगी हत्याकांड
गैंगस्टर गोगी हत्याकांड
author img

By

Published : Oct 6, 2021, 9:46 AM IST

नई दिल्ली : दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में विचाराधीन कैदी जितेंद्र गोगी की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नवीन डबास उर्फ बाली को दो दिन की रिमांड पर लिया है. वह कई वर्षों से जेल में बंद है. अदालत की अनुमति के बाद, पुलिस उसे हत्याकांड में पूछताछ के लिए दो दिन की रिमांड पर लेकर गई है. इस मामले में, अगर उसे गिरफ्तार गया, तो यह चौथी गिरफ्तारी हो सकती है. इससे पूर्व सुनील मान उर्फ टिल्लू, उमंग और विनय मोटा की गिरफ्तारी हो चुकी है.

जानकारी के अनुसार, बीते 24 सितंबर को रोहिणी कोर्ट संख्या-207 में टिल्लू गैंग के शूटरों ने गोगी की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्या करने वाले दोनों आरोपियों को मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने मार गिराया था. स्पेशल सेल ने मामले की छानबीन के दौरान साजिश में शामिल उमंग और नवीन मोटा को गिरफ्तार किया था. उन्होंने यह खुलासा किया था कि मंडोली जेल में बंद सुनील उर्फ टिल्लू ने इस हत्याकांड के लिए पूरी साजिश रची है. इसके बाद पुलिस टीम ने जेल में बंद टिल्लू को गिरफ्तार किया था.

तिहाड़ जेल
तिहाड़ जेल

पढ़ें : Delhi riots case : आठ आरोपियों को कोर्ट ने किया बरी

इस मामले में छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि जितेंद्र की हत्या की साजिश में नवीन डबास उर्फ बाली भी शामिल है. पुलिस को पता चला है कि नवीन डबास के इशारे पर, उसके साथी नवीन हुड्डा उर्फ भांजा ने एक नेपाली नामक शख्स को इस हत्याकांड में शामिल किया था. वह वकील के ड्रेस में हथियार लेकर कोर्ट में हत्या को अंजाम देने के लिए हमलावरों के साथ पहुंचा था. इसलिए नवीन डबास की रिमांड के लिए दिल्ली पुलिस ने अदालत के समक्ष अर्जी दी थी.

अदालत ने मामले में सुनवाई के बाद आरोपी नवीन बाली को दो दिन की पुलिस रिमांड में देने के आदेश जारी किए हैं. दो दिन की पुलिस रिमांड के बाद उसे सात अक्टूबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अदालत में पेश किया जाएगा. पुलिस का कहना है कि वह नवीन के जरिए पूरी साजिश को लेकर जानकारी जुटाने की कोशिश कर रहे हैं. उससे पूछताछ कर वह नवीन उर्फ भांजा और नेपाली को गिरफ्तार करने की कोशिश करेंगे.

नई दिल्ली : दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में विचाराधीन कैदी जितेंद्र गोगी की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नवीन डबास उर्फ बाली को दो दिन की रिमांड पर लिया है. वह कई वर्षों से जेल में बंद है. अदालत की अनुमति के बाद, पुलिस उसे हत्याकांड में पूछताछ के लिए दो दिन की रिमांड पर लेकर गई है. इस मामले में, अगर उसे गिरफ्तार गया, तो यह चौथी गिरफ्तारी हो सकती है. इससे पूर्व सुनील मान उर्फ टिल्लू, उमंग और विनय मोटा की गिरफ्तारी हो चुकी है.

जानकारी के अनुसार, बीते 24 सितंबर को रोहिणी कोर्ट संख्या-207 में टिल्लू गैंग के शूटरों ने गोगी की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्या करने वाले दोनों आरोपियों को मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने मार गिराया था. स्पेशल सेल ने मामले की छानबीन के दौरान साजिश में शामिल उमंग और नवीन मोटा को गिरफ्तार किया था. उन्होंने यह खुलासा किया था कि मंडोली जेल में बंद सुनील उर्फ टिल्लू ने इस हत्याकांड के लिए पूरी साजिश रची है. इसके बाद पुलिस टीम ने जेल में बंद टिल्लू को गिरफ्तार किया था.

तिहाड़ जेल
तिहाड़ जेल

पढ़ें : Delhi riots case : आठ आरोपियों को कोर्ट ने किया बरी

इस मामले में छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि जितेंद्र की हत्या की साजिश में नवीन डबास उर्फ बाली भी शामिल है. पुलिस को पता चला है कि नवीन डबास के इशारे पर, उसके साथी नवीन हुड्डा उर्फ भांजा ने एक नेपाली नामक शख्स को इस हत्याकांड में शामिल किया था. वह वकील के ड्रेस में हथियार लेकर कोर्ट में हत्या को अंजाम देने के लिए हमलावरों के साथ पहुंचा था. इसलिए नवीन डबास की रिमांड के लिए दिल्ली पुलिस ने अदालत के समक्ष अर्जी दी थी.

अदालत ने मामले में सुनवाई के बाद आरोपी नवीन बाली को दो दिन की पुलिस रिमांड में देने के आदेश जारी किए हैं. दो दिन की पुलिस रिमांड के बाद उसे सात अक्टूबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अदालत में पेश किया जाएगा. पुलिस का कहना है कि वह नवीन के जरिए पूरी साजिश को लेकर जानकारी जुटाने की कोशिश कर रहे हैं. उससे पूछताछ कर वह नवीन उर्फ भांजा और नेपाली को गिरफ्तार करने की कोशिश करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.