ETV Bharat / bharat

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच करेगी पहलवान सुशील कुमार से पूछताछ

author img

By

Published : May 24, 2021, 12:42 PM IST

छत्रसाल स्टेडियम केस में गिरफ्तार ओलंपियन सुशील कुमार और साथी अजय से क्राइम ब्रांच की टीम पूछताछ करेगी. पुलिस सुशील से न केवल हत्याकांड को लेकर बल्कि फरारी के दौरान मदद करने वालों को लेकर भी जांच करेगी.

पुलिस गिरफ्त में सुशील कुमार
पुलिस गिरफ्त में सुशील कुमार

नई दिल्ली: छत्रसाल स्टेडियम में पहलवान सागर की हत्या का मामला अब दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया है. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार को गिरफ्तार किया था. सुशील कुमार को कोर्ट ने 6 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है.

क्राइम ब्रांच करेगी सुशील से पूछताछ

सुशील कुमार से अब क्राइम ब्रांच पूछताछ करेगी. पुलिस सुशील से न केवल पहलवान सागर के मर्डर के बारे में पूछताछ करेगी बल्कि हत्या के बाद फरार होने और इस दौरान उसकी मदद करने वालों को लेकर भी जांच करेगी. साथ ही पुलिस सुशील के साथ मौजूद रहे उसके साथियों की भी तलाश करेगी. गौरतलब है कि बीते 4 मई को हुई पहलवान सागर की हत्या मामले में सुशील कुमार मुख्य आरोपी है, सुशील के खिलाफ दिल्ली के मॉडल टाउन थाने में एफआईआर दर्ज हुई थी. मामला दर्ज होने के बाद से सुशील फरार चल रहा था और सुशील कुमार को 18 दिन बाद 23 मई को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उसके एक साथी के साथ मुंडका से गिरफ्तार किया था.

ये भी पढ़ें: सुशील कुमार की गिरफ्तारी पर बोली मृतक सागर की मां- जल्द से जल्द दी जाए फांसी

रिमांड पर सुशील से होगी यह पूछताछ

एक पहलवान की हत्या के मामले एक ओलंपिक पदक विजेता आरोपी है. ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि हत्या क्यों हुई. 6 दिन की पुलिस रिमांड के दौरान पुलिस सुशील से हत्या और फरार होने से जुड़े कई सवाल पूछेगी. क्राइम ब्रांच के सूत्रों ने बताया कि हत्या के इस मामले में सुशील से पूछा जाएगा कि

-सागर से उसका विवाद कब से चल रहा था?

-सागर की पिटाई के लिए असोदा गैंग से उसने मदद क्यों ली?

-वह इन गैंगस्टर को कैसे जानता है?

-वारदात में उसके साथ कौन-कौन लोग शामिल थे?

-वारदात के दौरान उसने पिटाई का वीडियो क्यों बनाया था?

-पिटाई में इस्तेमाल किया गया डंडा उसने कहाँ छिपाया?

-फरारी के दौरान किन-किन लोगों से उसकी मदद की?

पुलिस गिरफ्त में सुशील कुमार
पुलिस गिरफ्त में सुशील कुमार

सुशील कुमार को स्टेडियम भी ले जा सकती है पुलिस

मामले की जांच कर रही दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम सुशील कुमार को छत्रसाल स्टेडियम पर भी ले जाएगी, जहां वारदात हुई थी. इस दौरान जांच टीम सुशील कुमार से ये जानने की कोशिश करेगी कि पूरा घटनाक्रम कैसे हुआ था. यह भी जानने की कोशिश की जाएगी कि वह छत्रसाल स्टेडियम में किस तरह की गतिविधियां चला रहा था. क्या वह पहलवानों का इस्तेमाल लोगों को धमकाने के लिए करता था. इन सवालों के जवाब रिमांड अवधि के दौरान सुशील से लिये जाएंगे. इसके अलावा उसकी निशानदेही पर वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी की जाएगी.

क्राइम ब्रांच पूछेगी सुशील कुमार से सवाल
क्राइम ब्रांच पूछेगी सुशील कुमार से सवाल
पुलिस के पास हैं सुशील के खिलाफ सबूत

पुलिस सूत्रों का कहना है कि उनके पास इस वारदात में सुशील के शामिल होने के महत्वपूर्ण साक्ष्य हैं. हत्या का सबसे बड़ा साक्ष्य वह वीडियो है जिसमें सागर की पिटाई हो रही है. पुलिस ने एफएसएल से इस वीडियो की जांच भी करवा ली है. एफएसएल की रिपोर्ट को मुताबिक ये वीडियो सही है और इससे कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है. वारदात के दो चश्मदीद सोनू महाल और अमित हैं जो पिटाई से घायल हुए थे. घटनास्थल पर सुशील की मौजूदगी के साक्ष्य भी पुलिस के पास हैं. पहले गिरफ्तार हो चुके आरोपी प्रिंस ने भी सुशील का नाम लिया था. हालांकि इन साक्ष्य के साथ सुशील का अपराध अदालत के समक्ष पुलिस को साबित करना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें: जानिये कैसे ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार बना हत्या का आरोपी

नई दिल्ली: छत्रसाल स्टेडियम में पहलवान सागर की हत्या का मामला अब दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया है. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार को गिरफ्तार किया था. सुशील कुमार को कोर्ट ने 6 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है.

क्राइम ब्रांच करेगी सुशील से पूछताछ

सुशील कुमार से अब क्राइम ब्रांच पूछताछ करेगी. पुलिस सुशील से न केवल पहलवान सागर के मर्डर के बारे में पूछताछ करेगी बल्कि हत्या के बाद फरार होने और इस दौरान उसकी मदद करने वालों को लेकर भी जांच करेगी. साथ ही पुलिस सुशील के साथ मौजूद रहे उसके साथियों की भी तलाश करेगी. गौरतलब है कि बीते 4 मई को हुई पहलवान सागर की हत्या मामले में सुशील कुमार मुख्य आरोपी है, सुशील के खिलाफ दिल्ली के मॉडल टाउन थाने में एफआईआर दर्ज हुई थी. मामला दर्ज होने के बाद से सुशील फरार चल रहा था और सुशील कुमार को 18 दिन बाद 23 मई को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उसके एक साथी के साथ मुंडका से गिरफ्तार किया था.

ये भी पढ़ें: सुशील कुमार की गिरफ्तारी पर बोली मृतक सागर की मां- जल्द से जल्द दी जाए फांसी

रिमांड पर सुशील से होगी यह पूछताछ

एक पहलवान की हत्या के मामले एक ओलंपिक पदक विजेता आरोपी है. ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि हत्या क्यों हुई. 6 दिन की पुलिस रिमांड के दौरान पुलिस सुशील से हत्या और फरार होने से जुड़े कई सवाल पूछेगी. क्राइम ब्रांच के सूत्रों ने बताया कि हत्या के इस मामले में सुशील से पूछा जाएगा कि

-सागर से उसका विवाद कब से चल रहा था?

-सागर की पिटाई के लिए असोदा गैंग से उसने मदद क्यों ली?

-वह इन गैंगस्टर को कैसे जानता है?

-वारदात में उसके साथ कौन-कौन लोग शामिल थे?

-वारदात के दौरान उसने पिटाई का वीडियो क्यों बनाया था?

-पिटाई में इस्तेमाल किया गया डंडा उसने कहाँ छिपाया?

-फरारी के दौरान किन-किन लोगों से उसकी मदद की?

पुलिस गिरफ्त में सुशील कुमार
पुलिस गिरफ्त में सुशील कुमार

सुशील कुमार को स्टेडियम भी ले जा सकती है पुलिस

मामले की जांच कर रही दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम सुशील कुमार को छत्रसाल स्टेडियम पर भी ले जाएगी, जहां वारदात हुई थी. इस दौरान जांच टीम सुशील कुमार से ये जानने की कोशिश करेगी कि पूरा घटनाक्रम कैसे हुआ था. यह भी जानने की कोशिश की जाएगी कि वह छत्रसाल स्टेडियम में किस तरह की गतिविधियां चला रहा था. क्या वह पहलवानों का इस्तेमाल लोगों को धमकाने के लिए करता था. इन सवालों के जवाब रिमांड अवधि के दौरान सुशील से लिये जाएंगे. इसके अलावा उसकी निशानदेही पर वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी की जाएगी.

क्राइम ब्रांच पूछेगी सुशील कुमार से सवाल
क्राइम ब्रांच पूछेगी सुशील कुमार से सवाल
पुलिस के पास हैं सुशील के खिलाफ सबूत

पुलिस सूत्रों का कहना है कि उनके पास इस वारदात में सुशील के शामिल होने के महत्वपूर्ण साक्ष्य हैं. हत्या का सबसे बड़ा साक्ष्य वह वीडियो है जिसमें सागर की पिटाई हो रही है. पुलिस ने एफएसएल से इस वीडियो की जांच भी करवा ली है. एफएसएल की रिपोर्ट को मुताबिक ये वीडियो सही है और इससे कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है. वारदात के दो चश्मदीद सोनू महाल और अमित हैं जो पिटाई से घायल हुए थे. घटनास्थल पर सुशील की मौजूदगी के साक्ष्य भी पुलिस के पास हैं. पहले गिरफ्तार हो चुके आरोपी प्रिंस ने भी सुशील का नाम लिया था. हालांकि इन साक्ष्य के साथ सुशील का अपराध अदालत के समक्ष पुलिस को साबित करना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें: जानिये कैसे ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार बना हत्या का आरोपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.