नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के मोस्ट वांटेड आतंकी शाहनवाज उर्फ शैफी उज्जमा को पकड़ा है. शाहनवाज पर एनआईए ने तीन लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. पुणे के मामले में फरार चल रहा शाहनवाज दिल्ली का रहने वाला है और पेशे से इंजीनियर है. वह पुणे पुलिस की कस्टडी से फरार होकर दिल्ली में ठिकाना बनाकर रह रहा था. वह बड़ी आतंकी वारदात की प्लानिंग कर रहा था. स्पेशल सेल उससे पूछताछ कर रही है. एनआईए को भी उसकी तलाश थी.
जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले पुलिस को दिल्ली में ISIS के तीन आतंकियों के छिपने की खबर मिली थी. जिसको लेकर तलाश की जा रही थी. इसी कार्रवाई के तहत आतंकी शाहनवाज को पुलिस ने सोमवार तड़के गिरफ्तार किया है. उससे पूछताछ के बाद स्पेशल सेल ने 3-4 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है. सोमवार शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्पेशल सेल के विशेष आयुक्त एचजीएस धालीवाल ने बताया कि गिरफ्तार आईएसआईएस आतंकी शहनवाज, मोहम्मद रिजवान अशरफ और अरशद वारसी त्योहार से पहले देश में बड़े आतंकी हमले की साजिश रच रहे थे.
-
#WATCH | On arresting NIA's most wanted terrorist & two others, Special Commissioner of Police Delhi, HGS Dhaliwal says, "Mohammad Shahnawaz, Mohammad Rizwan Ashraf & Arshad Warsi were arrested...All of them are engineers...They conducted a recce at various places in Western… pic.twitter.com/zQnOoxWoZn
— ANI (@ANI) October 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | On arresting NIA's most wanted terrorist & two others, Special Commissioner of Police Delhi, HGS Dhaliwal says, "Mohammad Shahnawaz, Mohammad Rizwan Ashraf & Arshad Warsi were arrested...All of them are engineers...They conducted a recce at various places in Western… pic.twitter.com/zQnOoxWoZn
— ANI (@ANI) October 2, 2023#WATCH | On arresting NIA's most wanted terrorist & two others, Special Commissioner of Police Delhi, HGS Dhaliwal says, "Mohammad Shahnawaz, Mohammad Rizwan Ashraf & Arshad Warsi were arrested...All of them are engineers...They conducted a recce at various places in Western… pic.twitter.com/zQnOoxWoZn
— ANI (@ANI) October 2, 2023
उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ के निर्देश पर लश्कर ने इनकी आईएसआईएस के लिए काम करने की बात कहकर ऑनलाइन भर्ती की थी. पाकिस्तान में बैठे लश्कर के हैंडलर परातुल्ला गौरी व साहिद फैसल ने इनकी आनलाइन भर्ती की थी ताकि आतंकी हमले पर जांच में पाकिस्तान के लश्कर की बजाय आइएसआइएस का नाम सामने आए. तीनों वर्ष 2018 में जामिया नगर के बाटला हाउस में एक साथ रहे थे.
केमिकल बम बनाने की कर रहे थे तैयारीः धालीवाल ने बताया कि कई माह से स्पेशल सेल इस माड्यूल की तलाश में थी. इंटरनेट के अलग-अलग एप के जरिए बातचीत कर ये आपस में जानकारी जुटाते थे कि किस तरह के केमिकल का इस्तेमाल बम बनाने किया जाए ताकि उससे अधिक से अधिक नुकसान पहुंचाई जा सके. इनकी साजिश ऐसी जगहों पर ब्लास्ट करने की थी जहां बड़ी संख्या में लोगों का जमावड़ा हो. ये सभी वेस्टर्न इंडिया, साउथ इंडिया आदि के कई राज्यों में अलग-अलग जगहों पर जाकर रेकी कर चुके हैं.
-
Delhi Police Special Cell arrests NIA's most wanted terrorist Shahnawaz alias Shafi Uzzama. NIA had placed a reward of Rs 3 lakhs on the arrested terrorist Shahnawaz, he was wanted in the Pune ISIS case. Shahnawaz, an engineer by profession, is a resident of Delhi, had escaped…
— ANI (@ANI) October 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Delhi Police Special Cell arrests NIA's most wanted terrorist Shahnawaz alias Shafi Uzzama. NIA had placed a reward of Rs 3 lakhs on the arrested terrorist Shahnawaz, he was wanted in the Pune ISIS case. Shahnawaz, an engineer by profession, is a resident of Delhi, had escaped…
— ANI (@ANI) October 2, 2023Delhi Police Special Cell arrests NIA's most wanted terrorist Shahnawaz alias Shafi Uzzama. NIA had placed a reward of Rs 3 lakhs on the arrested terrorist Shahnawaz, he was wanted in the Pune ISIS case. Shahnawaz, an engineer by profession, is a resident of Delhi, had escaped…
— ANI (@ANI) October 2, 2023
इन इलाकों का कर चुके हैं दौराः वेस्टर्न घाट यानी गुजरात से लेकर केरल तक इन्होंने अपना ठिकाना बनाने की कोशिश की थी. कई जगहों पर जंगलों में इन्होंने कई हफ्ते भी बिताए. गुजरात व अहमदाबाद में भी कई जगहों पर भी रेकी की. जंगलों में कई जगह इन्होंने बम ब्लास्ट कर उसकी तीव्रता जांचने की कोशिश की. इनका एक साथी मोहम्मद रिजवान फरार है. उसकी तलाश एनआइए, पुणे पुलिस और स्पेशल सेल कर रही है. स्पेशल सेल का कहना है कि कई वीआईपी भी इनके निशाने पर थे. कुछ साक्ष्य मिले हैं जिससे पता चलता है कि इन्हें पाकिस्तान से फंडिंग की गई है. इसके मनी ट्रेल का पता लग गया है.
दुनिया का सबसे खूंखार आतंकी संगठन ISIS: आईएसआईएस को इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड द लेवेंट या इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया के नाम से भी जाना जाता है. 2013 में यह आतंकी संगठन अस्तित्व में आया था. यह दुनिया का सबसे खूंखार और अमीर आतंकी संगठन माना जाता है. इसका बजट दो अरब डॉलर का बताया जाता है. 2014 में इसने अपने मुखिया अबु बक्र अल बगदादी को दुनिया के सभी मुसलमानों का खलीफा घोषित किया था. इराक और सीरिया के बड़े हिस्से पर इस आतंकी संगठन का कब्जा माना जाता है. इन जगहों पर आतंकी संगठन पुराना इस्लामी कानून चलाता है.
यह भी पढ़ें-NIA की वाराणसी और दिल्ली में छापेमारी, ISIS मॉड्यूल का एक संदिग्ध गिरफ्तार
ये भी पढ़ें : Gangster Terror Nexus Cases : गैंगस्टर-आतंकवाद सांठगांठ मामले में NIA ने दिल्ली और हरियाणा में 5 संपत्तियां कुर्क कीं