नई दिल्ली : दिल्ली में बिना ड्राइवर के मेट्रो (driverless metro) चलाने वाली डीएमआरसी चौथे फेज में नया कीर्तिमान स्थापित करने जा रही है. चालक रहित मेट्रो के मामले में दुनिया में चौथे पायदान पर अभी दिल्ली मेट्रो (delhi metro) है, लेकिन चौथे फेज के बाद दिल्ली मेट्रो इस सूची में शंघाई मेट्रो (Shanghai Metro) को पीछे छोड़ दूसरे पायदान पर पहुंच जाएगी. चालक रहित नेटवर्क के मामले में दिल्ली मेट्रो से आगे केवल सिंगापुर मेट्रो ही बचेगा.
जानकारी के अनुसार, दिल्ली मेट्रो में चालक रहित मेट्रो नेटवर्क (driverless metro network) बढ़कर 97 किलोमीटर हो चुका है. लगभग 38 किलोमीटर लंबी मैजेंटा लाइन (magenta line) पर एक साल पहले से ही ड्राइवर लेस मेट्रो चल रही थी. इस कड़ी में हाल ही में पिंक लाइन पर ड्राइवरलेस मेट्रो (driverless metro on pink line) की शुरुआत की गई है. यह लाइन लगभग 59 किलोमीटर लंबी है. दोनों लाइनों पर ड्राइवरलेस सेवा शुरू होने के बाद से DMRC कुल 97 किलोमीटर लंबा ड्राइवरलेस नेटवर्क अभी चला रही है. मेट्रो के चौथे फेज में एक तरफ जहां मैजेंटा लाइन का विस्तार जनकपुरी से आरके आश्रम के बीच हो रहा है तो वहीं कुछ अन्य लाइनों का भी निर्माण कार्य चल रहा है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली की पिंक लाइन पर चली बिना ड्राइवर की मेट्रो, यात्रियों ने जताया भरोसा
ऐसे में DMRC का ड्राइवरलेस मेट्रो नेटवर्क (DMRC driverless metro network) चौथे फेज के बाद लगभग 125 किलोमीटर से ज्यादा पहुंचने की संभावना है. ऐसा होने पर ड्राइवरलेस मेट्रो नेटवर्क की सूची में भारत चौथे पायदान से दूसरे पायदान पर पहुंच जाएगा. दुनिया में सबसे ज्यादा ड्राइवरलेस मेट्रो नेटवर्क 250 किलोमीटर का सिंगापुर में है. दूसरे नंबर पर 102 किलोमीटर लंबे ड्राइवरलेस नेटवर्क के साथ शंघाई मेट्रो है. तीसरे पायदान पर कुआलालंपुर है, जहां पर ड्राइवरलेस मेट्रो नेटवर्क की लंबाई लगभग 98 किलोमीटर है. वहीं दिल्ली मेट्रो में ड्राइवरलेस नेटवर्क 97 किलोमीटर है. पांचवें पायदान पर दुबई मेट्रो है, जिसमें ड्राइवरलेस मेट्रो नेटवर्क 95 किलोमीटर का है.
ये भी पढ़ें- ढांसा मेट्रो स्टेशन की शुरुआत से खुश हुए दिल्ली देहात के लोग
मेट्रो | दूरी |
सिंगापुर मेट्रो | 240 किलोमीटर |
शंघाई मेट्रो | 102 किलोमीटर |
कुआलालंपुर मेट्रो | 98 किलोमीटर |
दिल्ली मेट्रो | 97 किलोमीटर |
दुबई मेट्रो | 95 किलोमीटर |