ETV Bharat / bharat

विराट कोहली के रेस्टोरेंट में PPL के गाने बजाने पर रोक, दिल्ली हाईकोर्ट ने दिया आदेश - रेस्टोरेंट में PPL के गाने बजाने पर रोक

Ban on playing PPL songs in Kohli's restaurant: दिल्ली हाईकोर्ट ने गुरुवार को क्रिकेटर विराट कोहली के मालिकाना हक वाले रेस्टोरेंट में पीपीएल के कॉपीराइट वाले गाने बजाने पर रोक लगा दी. पढ़ें पूरा मामला...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 14, 2023, 8:37 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली हाईकोर्ट ने क्रिकेटर विराट कोहली के मालिकाना हक वाले रेस्टोरेंट चेन वन8 कम्युन (One8 Commune) को फोनोग्राफिक परफॉर्मेंस लिमिटेड (पीपीएल) के कॉपीराइट वाले गाने बजाने पर अंतरिम रोक लगा दिया है. जस्टिस सी हरिशंकर की बेंच ने कहा कि वन8 कम्युन बिना पीपीएल से लाइसेंस लिए गाने नहीं बजा सकता है. याचिका पीपीएल ने दायर किया है.

पीपीएल ने वन8 कम्युन पर कॉपीरइट उल्लंघन का आरोप लगाया है. याचिका में कहा है कि रेस्टोरेंट चेन उसके कॉपीराइट वाले गाने बिना किसी अनुमति के बजा रहे हैं. इन गानों को बजाने के खिलाफ पीपीएल ने वन8 कम्युन को लीगल नोटिस भी भेजा था, लेकिन वन8 कम्युन ने कोई कार्रवाई नहीं की. पीपीएल ने मांग की है कि वन8 कम्युन अपने रेस्टोरेंट या कैफे में उसके गानों का उपयोग या उसकी अनुमति के बिना वेबसाइट पर चलाने से रोका जाए. याचिका में कहा गया है कि पीपीएल के गाने वेबसाइट https://www.pplindia.org/songs पर हैं, जिन्हें बजाने के लिए पीपीएल रकम लेता है.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली हिंसा के दौरान पुलिस पर रिवाल्वर तानने वाले शाहरुख पठान की जमानत याचिका खारिज

सुनवाई के दौरान वन8 कम्युन की ओर से पेश वकील साहिल सोलंकी ने कोर्ट को इस बात का भरोसा दिया कि वो पीपीएल के कॉपीराइट वाले गानों को अपने रेस्टोरेंट और कैफे में बिना लाइसेंस के नहीं बजाएंगे. वन8 कम्युन के इस अंडरटेकिंग पर गौर करते हुए कोर्ट ने कहा कि कानूनी पक्ष साफ है. चूंकि पीपीएल के पास इन गानों का कॉपीराइट है इसलिए उनकी रिकॉर्डिंग के गाने बिना लाइसेंस के नहीं बजाये जा सकते हैं. उसके बाद कोर्ट ने अगले आदेश तक पीपीएल के गाने वन8 कम्युन के रेस्टोरेंट और कैफे चेन में अगले आदेश तक बजाने पर रोक लगा दिया.

यह भी पढ़ेंः संसद की सुरक्षा में सेंधमारी को क्रांतिकारी घटना सिद्ध करना चाहते हैं कुछ लोग: आचार्य प्रमोद कृष्णम

नई दिल्लीः दिल्ली हाईकोर्ट ने क्रिकेटर विराट कोहली के मालिकाना हक वाले रेस्टोरेंट चेन वन8 कम्युन (One8 Commune) को फोनोग्राफिक परफॉर्मेंस लिमिटेड (पीपीएल) के कॉपीराइट वाले गाने बजाने पर अंतरिम रोक लगा दिया है. जस्टिस सी हरिशंकर की बेंच ने कहा कि वन8 कम्युन बिना पीपीएल से लाइसेंस लिए गाने नहीं बजा सकता है. याचिका पीपीएल ने दायर किया है.

पीपीएल ने वन8 कम्युन पर कॉपीरइट उल्लंघन का आरोप लगाया है. याचिका में कहा है कि रेस्टोरेंट चेन उसके कॉपीराइट वाले गाने बिना किसी अनुमति के बजा रहे हैं. इन गानों को बजाने के खिलाफ पीपीएल ने वन8 कम्युन को लीगल नोटिस भी भेजा था, लेकिन वन8 कम्युन ने कोई कार्रवाई नहीं की. पीपीएल ने मांग की है कि वन8 कम्युन अपने रेस्टोरेंट या कैफे में उसके गानों का उपयोग या उसकी अनुमति के बिना वेबसाइट पर चलाने से रोका जाए. याचिका में कहा गया है कि पीपीएल के गाने वेबसाइट https://www.pplindia.org/songs पर हैं, जिन्हें बजाने के लिए पीपीएल रकम लेता है.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली हिंसा के दौरान पुलिस पर रिवाल्वर तानने वाले शाहरुख पठान की जमानत याचिका खारिज

सुनवाई के दौरान वन8 कम्युन की ओर से पेश वकील साहिल सोलंकी ने कोर्ट को इस बात का भरोसा दिया कि वो पीपीएल के कॉपीराइट वाले गानों को अपने रेस्टोरेंट और कैफे में बिना लाइसेंस के नहीं बजाएंगे. वन8 कम्युन के इस अंडरटेकिंग पर गौर करते हुए कोर्ट ने कहा कि कानूनी पक्ष साफ है. चूंकि पीपीएल के पास इन गानों का कॉपीराइट है इसलिए उनकी रिकॉर्डिंग के गाने बिना लाइसेंस के नहीं बजाये जा सकते हैं. उसके बाद कोर्ट ने अगले आदेश तक पीपीएल के गाने वन8 कम्युन के रेस्टोरेंट और कैफे चेन में अगले आदेश तक बजाने पर रोक लगा दिया.

यह भी पढ़ेंः संसद की सुरक्षा में सेंधमारी को क्रांतिकारी घटना सिद्ध करना चाहते हैं कुछ लोग: आचार्य प्रमोद कृष्णम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.