ETV Bharat / bharat

SC Delhi govt: शिकायत लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंची दिल्ली सरकार, कहा नहीं सुन रहे वरिष्ठ नौकरशाह - दिल्ली सरकार सुप्रीम कोर्ट तत्काल सुनवाई की मांग

दिल्ली सरकार ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में ऑफिसर्स ट्रांसफर-पोस्टिंग मामले में तत्काल सुनवाई का आग्रह किया. सरकार की ओर से कहा कि गया कि ब्यूरोक्रेट्स उनके आदेशों का पालन नहीं कर रहे हैं.

Senior bureaucrats not listening Delhi govt seeks urgent hearing against Services Act in SC
'वरिष्ठ नौकरशाह नहीं सुन रहे': दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में तत्काल सुनवाई की मांग की
author img

By IANS

Published : Sep 27, 2023, 2:28 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट से कहा कि वरिष्ठ नौकरशाह निर्वाचित सरकार के आदेशों का पालन नहीं कर रहे हैं. उसने राष्ट्रीय राजधानी में वरिष्ठ अधिकारियों के तबादलों और पोस्टिंग से संबंधित मामलों में उपराज्यपाल को सुप्रीम अधिकार देने वाले विवादास्पद कानून के खिलाफ उसकी याचिका पर तत्काल सुनवाई का आग्रह किया.

दिल्ली सरकार की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, 'मैं प्रशासन की पीड़ा को व्यक्त नहीं कर सकता. लोक सेवक न तो आदेशों को सुन रहे हैं और न ही उनका पालन कर रहे हैं। इसकी अत्यधिक तात्कालिकता है.' भारत के मुख्य न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने सेवाओं के नियंत्रण पर संसद द्वारा लाए गए कानून की संवैधानिकता को चुनौती देने वाली दिल्ली सरकार द्वारा दायर याचिका को तत्काल सूचीबद्ध करने का निर्देश देने से इनकार कर दिया.

सीजेआई चंद्रचूड़ ने सिंघवी से कहा, 'पुरानी संविधान पीठ के मामले हैं जिन्हें हम सूचीबद्ध कर रहे हैं और अगले दो सप्ताह में सात न्यायाधीशों की पीठ के दो मामले आने वाले हैं.वे वर्षों से लंबित हैं.' उन्होंने चार सप्ताह के बाद मामले का नए सिरे से उल्लेख करने की छूट देते हुए कहा, 'मुझे फैसला लेने दीजिए. मैं यह भी देख सकूँगा कि कौन सी पीठ उपलब्ध है.'

शीर्ष अदालत ने निर्देश दिया कि इस बीच मामले में दलीलें पूरी कर ली जाएं. इसने दोनों पक्षों के लिए नोडल वकील भी नियुक्त किया और सामान्य संकलन तैयार करने का निर्देश दिया. दिल्ली उपराज्यपाल की ओर से पेश अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल संजय जैन ने कहा कि निर्धारण के लिए प्रश्न नए सिरे से तैयार करने होंगे. इस पर सीजेआई चंद्रचूड़ ने कहा, “डॉ. सिंघवी और आप (श्री जैन) एक साथ बैठ सकते हैं और हमें सहमत मुद्दे बता सकते हैं.'

ये भी पढ़ें- Supreme Court On Deaf Lawyer: सुप्रीम कोर्ट ने बधिर वकील सारा सनी को सांकेतिक भाषा में बहस करने की दी अनुमति

सुप्रीम कोर्ट की एक संविधान पीठ राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली (संशोधन) अधिनियम, 2023 के खिलाफ दिल्ली सरकार की याचिका पर सुनवाई करेगी, जो राष्ट्रीय राजधानी में वरिष्ठ नौकरशाहों के तबादलों और पोस्टिंग पर केंद्र द्वारा पहले घोषित अध्यादेश की जगह लेगी. अध्यादेश, जिसे अब एक कानून द्वारा प्रतिस्थापित किया गया है, सुप्रीम कोर्ट की पांच-न्यायाधीशों की संविधान पीठ द्वारा दिल्ली में पुलिस, सार्वजनिक व्यवस्था और भूमि को छोड़कर सेवाओं पर नियंत्रण निर्वाचित सरकार को सौंपने के बाद लाया गया था. दिल्ली की आप सरकार ने अध्यादेश की संवैधानिकता को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था और कहा था कि यह अनुच्छेद 239एए में दिल्‍ली राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र के लिए निहित संघीय, लोकतांत्रिक शासन की योजना का उल्लंघन करता है और स्पष्ट रूप से मनमाना है.

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट से कहा कि वरिष्ठ नौकरशाह निर्वाचित सरकार के आदेशों का पालन नहीं कर रहे हैं. उसने राष्ट्रीय राजधानी में वरिष्ठ अधिकारियों के तबादलों और पोस्टिंग से संबंधित मामलों में उपराज्यपाल को सुप्रीम अधिकार देने वाले विवादास्पद कानून के खिलाफ उसकी याचिका पर तत्काल सुनवाई का आग्रह किया.

दिल्ली सरकार की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, 'मैं प्रशासन की पीड़ा को व्यक्त नहीं कर सकता. लोक सेवक न तो आदेशों को सुन रहे हैं और न ही उनका पालन कर रहे हैं। इसकी अत्यधिक तात्कालिकता है.' भारत के मुख्य न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने सेवाओं के नियंत्रण पर संसद द्वारा लाए गए कानून की संवैधानिकता को चुनौती देने वाली दिल्ली सरकार द्वारा दायर याचिका को तत्काल सूचीबद्ध करने का निर्देश देने से इनकार कर दिया.

सीजेआई चंद्रचूड़ ने सिंघवी से कहा, 'पुरानी संविधान पीठ के मामले हैं जिन्हें हम सूचीबद्ध कर रहे हैं और अगले दो सप्ताह में सात न्यायाधीशों की पीठ के दो मामले आने वाले हैं.वे वर्षों से लंबित हैं.' उन्होंने चार सप्ताह के बाद मामले का नए सिरे से उल्लेख करने की छूट देते हुए कहा, 'मुझे फैसला लेने दीजिए. मैं यह भी देख सकूँगा कि कौन सी पीठ उपलब्ध है.'

शीर्ष अदालत ने निर्देश दिया कि इस बीच मामले में दलीलें पूरी कर ली जाएं. इसने दोनों पक्षों के लिए नोडल वकील भी नियुक्त किया और सामान्य संकलन तैयार करने का निर्देश दिया. दिल्ली उपराज्यपाल की ओर से पेश अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल संजय जैन ने कहा कि निर्धारण के लिए प्रश्न नए सिरे से तैयार करने होंगे. इस पर सीजेआई चंद्रचूड़ ने कहा, “डॉ. सिंघवी और आप (श्री जैन) एक साथ बैठ सकते हैं और हमें सहमत मुद्दे बता सकते हैं.'

ये भी पढ़ें- Supreme Court On Deaf Lawyer: सुप्रीम कोर्ट ने बधिर वकील सारा सनी को सांकेतिक भाषा में बहस करने की दी अनुमति

सुप्रीम कोर्ट की एक संविधान पीठ राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली (संशोधन) अधिनियम, 2023 के खिलाफ दिल्ली सरकार की याचिका पर सुनवाई करेगी, जो राष्ट्रीय राजधानी में वरिष्ठ नौकरशाहों के तबादलों और पोस्टिंग पर केंद्र द्वारा पहले घोषित अध्यादेश की जगह लेगी. अध्यादेश, जिसे अब एक कानून द्वारा प्रतिस्थापित किया गया है, सुप्रीम कोर्ट की पांच-न्यायाधीशों की संविधान पीठ द्वारा दिल्ली में पुलिस, सार्वजनिक व्यवस्था और भूमि को छोड़कर सेवाओं पर नियंत्रण निर्वाचित सरकार को सौंपने के बाद लाया गया था. दिल्ली की आप सरकार ने अध्यादेश की संवैधानिकता को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था और कहा था कि यह अनुच्छेद 239एए में दिल्‍ली राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र के लिए निहित संघीय, लोकतांत्रिक शासन की योजना का उल्लंघन करता है और स्पष्ट रूप से मनमाना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.