ETV Bharat / bharat

दिल्ली में 50 फीसदी छात्रों के साथ चलेंगी कक्षाएं, दिशा निर्देश जारी - क्वारंटाइन सेंटर

दिल्ली में एक सितंबर से खोले जा रहे स्कूल और कॉलेजों में 50 फीसदी छात्रों के साथ कक्षाएं चलेंगी. साथ ही इमरजेंसी यूज के लिए सभी स्कूल और कॉलेजों में क्वारंटाइन सेंटर भी बनाए जाएंगे.

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया
author img

By

Published : Aug 30, 2021, 1:22 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक सितंबर से 9वीं क्लास से ऊपर के स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटर खोले जाएंगे. इसको लेकर दिल्ली सरकार की ओर से दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

दिल्ली सरकार की मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के मुताबिक, एक सितंबर से खोले जा रहे स्कूल और कॉलेजों में 50 फीसदी छात्रों के साथ कक्षाएं चलेंगी. साथ ही इमरजेंसी यूज के लिए सभी स्कूल और कॉलेजों में क्वारंटाइन सेंटर भी बनाए जाएंगे.

ट्वीट
ट्वीट

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्कूल खोले जानी की घोषणा की थी. उन्होंने कहा था कि इसके लिए एसओपी जारी की जाएंगी, जिनका पालन करना जरूरी होगा.

ये भी पढ़ें- कॉलेज खोलने के लिए DDMA के दिशा-निर्देशों के इंतजार में DU प्रशासन

उन्होंने कहा था कि दिल्ली में अब कोरोना के मामले कम हैं. दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) की बैठक में इस बात पर चर्चा हुई कि अब जबकि, सभी गतिविधियां खोल दी गई हैं, शिक्षा का बहुत नुकसान हो रहा है. ऑनलाइन एजुकेशन कभी भी ऑफलाइन एजुकेशन का विकल्प नहीं हो सकती. इस बात को सभी टीचर्स, एक्सपर्ट्स और बच्चे मानते हैं.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में 1 सितंबर से खुलेंगे स्कूल, कोचिंग सेंटर और कॉलेज

उन्होंने कहा था कि राजधानी में स्कूल, कोचिंग सेंटर, और कॉलेज की गतिविधियां शुरू की जाएं. ये गतिविधियां धीरे-धीरे शुरू की जाएंगी. पहले बड़े बच्चों के लिए ये इज़ाज़त दी जा रही है. सिसोदिया ने कहा था कि जो भी स्कूल, कॉलेज खोला जाएगा, वहां नियमों का पालन किया जाएगा. साथ ही किसी बच्चे को आने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा. क्लास ऑनलाइन भी होगी और ऑफलाइन भी होगी. इस दौरान बच्चों की एब्सेंट नहीं लगेगी. उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों ने भी स्कूल-कॉलेज खोल दिए गए हैं. दिल्ली भी इस दिशा में बढ़ रही है.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक सितंबर से 9वीं क्लास से ऊपर के स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटर खोले जाएंगे. इसको लेकर दिल्ली सरकार की ओर से दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

दिल्ली सरकार की मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के मुताबिक, एक सितंबर से खोले जा रहे स्कूल और कॉलेजों में 50 फीसदी छात्रों के साथ कक्षाएं चलेंगी. साथ ही इमरजेंसी यूज के लिए सभी स्कूल और कॉलेजों में क्वारंटाइन सेंटर भी बनाए जाएंगे.

ट्वीट
ट्वीट

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्कूल खोले जानी की घोषणा की थी. उन्होंने कहा था कि इसके लिए एसओपी जारी की जाएंगी, जिनका पालन करना जरूरी होगा.

ये भी पढ़ें- कॉलेज खोलने के लिए DDMA के दिशा-निर्देशों के इंतजार में DU प्रशासन

उन्होंने कहा था कि दिल्ली में अब कोरोना के मामले कम हैं. दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) की बैठक में इस बात पर चर्चा हुई कि अब जबकि, सभी गतिविधियां खोल दी गई हैं, शिक्षा का बहुत नुकसान हो रहा है. ऑनलाइन एजुकेशन कभी भी ऑफलाइन एजुकेशन का विकल्प नहीं हो सकती. इस बात को सभी टीचर्स, एक्सपर्ट्स और बच्चे मानते हैं.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में 1 सितंबर से खुलेंगे स्कूल, कोचिंग सेंटर और कॉलेज

उन्होंने कहा था कि राजधानी में स्कूल, कोचिंग सेंटर, और कॉलेज की गतिविधियां शुरू की जाएं. ये गतिविधियां धीरे-धीरे शुरू की जाएंगी. पहले बड़े बच्चों के लिए ये इज़ाज़त दी जा रही है. सिसोदिया ने कहा था कि जो भी स्कूल, कॉलेज खोला जाएगा, वहां नियमों का पालन किया जाएगा. साथ ही किसी बच्चे को आने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा. क्लास ऑनलाइन भी होगी और ऑफलाइन भी होगी. इस दौरान बच्चों की एब्सेंट नहीं लगेगी. उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों ने भी स्कूल-कॉलेज खोल दिए गए हैं. दिल्ली भी इस दिशा में बढ़ रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.