नई दिल्ली : दिल्ली सरकार ने सोमवार को प्रदेश के सरकारी स्कूलों के लिए 'देश के मेंटर' नाम का एक प्रोग्राम लॉन्च किया. सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के भविष्य को संवारने और बच्चे कैसे आगे बढ़ें, किस तरह से पढ़ाई करें, इन बातों को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने 9वीं से 12वीं क्लास के छात्रों के लिए 'देश का मेंटर' कार्यक्रम शुरू किया है. इस कार्यक्रम का दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुभारंभ किया. इस कार्यक्रम का ब्रांड एंबेसडर फिल्म अभिनेता सोनू सूद को बनाया गया है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि नौवीं क्लास के बाद बच्चों के सामने कई जरूरतें होती हैं. हम चाहते हैं कि उन्हें एक ऐसा बड़ा भाई, बड़ी बहन या दोस्त मिले, जिसके साथ सब कुछ साझा कर सकें और वह उन्हें करियर में आगे बढ़ने के लिए मार्ग दर्शन कर सकें. उन्होंने कहा कि देश के मेंटर कार्यक्रम से देश के किसी भी हिस्से से कोई भी सफल युवा जुड़कर बच्चों को भविष्य बेहतर बनाने में मदद कर सकता है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली के सरकारी स्कूलों में बच्चे पढ़ेंगे 'देशभक्ति पाठ्यक्रम', सीएम केजरीवाल ने किया लॉन्च
मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली के बच्चों को सिर्फ दिल्ली के लोग ही मेंटर नहीं करेंगे, देशभर के लोग मेंटर कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम से जुड़ने और बच्चों को मेंटर करने के लिए 7500040004 पर मिस्ड कॉल देना होगा. साथ ही कहा कि देश के मेंटर के लिए एक एप भी बनाया गया है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि बच्चों को मेंटर करने के लिए किसी को दिल्ली आने की भी जरूरत नहीं है.
इसमें पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है. फोन पर बच्चे से बात कर सकते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां बच्चों को इमोशनल और एक अच्छे मेंटर की जरूरत है. मेंटर बच्चों में मूल्यों को बढ़ाने में भी मदद करेंगे.
वहीं, दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि देश के मेंटर कार्यक्रम में एक से पांच बच्चे का मेंटर बना जा सकता है. उन्होंने कहा कि अगर इस योजना से एक बच्चे के भविष्य को संभालने में सफल हो गए तो राष्ट्र निर्माण में इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता है.
इस कार्यक्रम में प्रिंसिपल सेक्रेट्री एजुकेशन एच. राजेश प्रसाद, शिक्षा निदेशक उदित प्रकाश, गायक पलाश सेन, ओलंपिक पदक विजेता रवि दहिया, स्कूलों के प्रिंसिपल व शिक्षा विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे.